सामूहिक विवाह सम्मेलन को लेकर यातायात व्यवस्था रही दुरुस्त
ललितपुर- शहर के मध्य स्थित गिन्नौट बाग में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत आयोजित किये गये वृहद आयोजन में उत्तर प्रदेश-मध्य प्रदेश के अलावा कई महानगरों व शहरों से आये लोगों की संख्या अधिक रही। वैवाहिक समारोह को लेकर कार्यक्रम स्थल तक पहुंचने के लिए लोगों को परेशानियों का सामना न करना पड़े, इसके लिए यातायात व्यवस्था दुरुस्त रखने में यातायात प्रभारी उप निरीक्षक आलोक कुमार तिवारी की भूमिका उल्लेखनीय रही।
दरअसल, मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह योजना के तहत शनिवार को गिन्नौट बाग में वृहद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस आयोजन में जिले के आलाधिकारी, जनप्रतिनिधियों के अलावा हजारों लोगों ने प्रतिभाग किया। आयोजन स्थल तक पहुंचने में लोगों को परेशानियां न हो, इसके लिए पुलिस अधीक्षक मो.मुश्ताक के आदेश, अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार व क्षेत्राधिकारी यातायात आर.के.मिश्रा के निकट पर्यवेक्षण में यातायात व्यवस्था को चाक-चौबन्द रखा गया। आयोजन स्थल के ठीक सामने जिला महिला अस्पताल भी स्थित है। इससे आयोजन स्थल और अस्पताल आने-जाने वाले मरीजों को आवागमन में कोई परेशानी न हो इसके लिए खासी व्यवस्थायें की गयीं थीं।
यातायात पुलिस द्वारा बैरीकेटस लगाकर वाहनों को सुव्यवस्थित तरीके से निकाला गया। वहीं दूसरी ओर महिला अस्पताल आने वाले मरीजों को भी सुगमता से निकालने का प्रबंध किया गया था। वहीं पुलिस अधीक्षक आवास से आवागमन के लिए भी रास्ता बिना किसी रूकावट के सुदृढ़ रखा गया। इस दौरान वाहनों की जांच भी की गयी, ताकि किसी प्रकार की कोई अनहोनी घटना कारित न हो सके। साथ ही भारी वाहनों का प्रवेश भी समय-समय पर बंद रखा गया। इस दौरान यातायात प्रभारी आलोक कुमार तिवारी के साथ उनके हमराही मौके पर मौजूद रहे।
Feb 24 2024, 19:07