*रोड जाम कर प्रदर्शन करने के मामले में 56 लोगों पर केस दर्ज*
शिवकुमार जायसवाल
सीतापुर- बीते दिनों शव रखकर रोड जाम करने के मामले में 26 नामजद व 30 अज्ञात लोगों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। सकरन थाना क्षेत्र के भिठमनी गांव निवासी राजीव अवस्थी अपनी पत्नी लक्ष्मी व पुत्र मयंक के साथ 15 फरवरी को बाइक से जा रहे थे। लहरपुर बिसवां मार्ग पर कार ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी थी जिससे तीनो गम्भीर रूप से घायल हो गये थे। 17 फरवरी को इलाज के दौरान लक्ष्मी देवी की मौत हो गयी थी। पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई न किए जाने व मृतका के परिजनों को मुआवजा दिलाये जाने की मांग करते हुए ग्रामीणों ने भिठमनी गांव के पास लहरपुर बिसवां मार्ग जाम कर धरना किया गया था।
पुलिस व प्रशासन के समझाने पर देर रात धरना समाप्त हुआ था। करीब पांच घंटे तक मार्ग अवरूद्ध रहा था जिससे आने जाने वाले लोगों को भारी परेशानी का सामना उठाना पडा था। इस मामले में मामले में एसआई अंसार हुसैन रिजवी की तहरीर पर रोड जाम कर धरना प्रदर्शन कर रहे 26 नामजद सुनील चौरसिया,दिनेश,मोनू,श्यामू कश्यप,सूरज,गयादीन,रामचन्द्र,कौशल,छंगा,इन्द्रवीर,श्यामू चौरसिया,उमेश,रामू,मुनीम,धीरज शर्मा,प्रहलाद,गयाप्रसाद,अच्छेलाल,संजय,अनुराग शुक्ल,जैनुल,सत्तार,होली,रमेश पांडेय,लल्लूराम,कुलदीप तिवारी समेत 30 अज्ञात लोगों के बिरूद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। एसओ दिग्विजय पांडेय ने बताया कि मामले में 56 लोगों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
Feb 24 2024, 19:00