/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz *अयोध्या-गोण्डा हाईवे पर कार और पिकअप वैन में टक्कर, चार लोग घायल* Gonda
*अयोध्या-गोण्डा हाईवे पर कार और पिकअप वैन में टक्कर, चार लोग घायल*

गोण्डा- शनिवार सुबह कस्बे के निकट अयोध्या-गोण्डा राजमार्ग पर एक स्विफ्ट डिजायर पिकअप से भिड़ कर पलट गई। जिसमें पिकअप चालक समेत चार लोग घायल हो गए।सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल सभी लोगों को सीएसी भेज दिया।जहां सभी घायलों का इलाज चल रहा है।

जानकारी के मुताबिक शनिवार की सुबह समय लगभग 8 बजे वजीरगंज कस्बे से सटे श्री दयानंद आर्य वैदिक इंटर कॉलेज के पास गोंडा-अयोध्या हाईवे पर एक मैजिक पिकअप व स्विफ्ट डिजायर कार में टक्कर हो गई। जिससे कार पलट गई। इस हादसे में अयोध्या के अशर्फी भवन चौराहा निवासी मैजिक चालक प्रमोद कुमार पुत्र रामशरण मांझी व कंधरापुर राजघाट निवासी महेश कुमार पुत्र लाल चंद्र मांझी तथा स्विफ्ट डिजायर चालक नवाबगंज के पंडित पुरवा निवासी मनोज यादव पुत्र फूलचंद व सूरज यादव पुत्र हरिश्चंद्र यादव घायल हो गये।जिन्हें प्राथमिक उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया गया है।

*गोण्डा में अधिकारियों को किया गया इधर-उधर*

गोण्डा- राजीव मोहन सक्सेना उपजिलाधिकारी मनकापुर को अपर उपजिलाधिकारी प्रथम गोण्डा बनाया गया है।यशवंत कुमार राव उपजिलाधिकारी ( न्यायिक ) तरबगंज को उपजिलाधिकारी मनकापुर बनाया गया है।

सत्यपाल सिंह तहसीलदार सदर गोण्डा को तहसीलदार मनकापुर बनाया गया।जबकि अखिलेश कुमार तहसीलदार मनकापुर को तहसीलदार गोण्डा सदर बनाया गया है।यह जानकारी एक सरकारी विज्ञप्ति में दी गई है।

कोई भी गांव विकास से अछूता ना रहे:ब्लाक प्रमुख अरुंधती सिंह

नवाबगंज (गोंडा)। क्षेत्र का सर्वांगीण विकास के लिए सभी का सहयोग जरुरी है कोई भी गांव विकास से अछूता ना रहे इसके लिए आप सभी जुटे और आवश्यकताओ की जानकारी दे उक्त बात ब्लाक प्रमुख अरुंधती सिंह ने ब्लाक सभागार में क्षेत्र पंचायत की बैठक मे बताया बैठक मे करीब 15 करोड़ रुपये की बजट पर चर्चा की गई संचालन बैठक का संचालन भानू प्रताप सिंह ने किया।

विकास खंड के सभागार मे वर्ष 2024 - 25 की क्षेत्र पंचायत सदस्यों की एक बोर्ड बैठक ब्लाक प्रमुख अरुंधती सिंह की अध्यक्षता मे हुआ इस बैठक मे मनरेगा अन्तर्गत करीब 14 करोड़ रुपये से काम कराने तथा राज्य वित से करीब एक करोड़ रुपये तथा केन्द्रीय वित से 58 लाख रुपये से टाइल का काम कराने का प्रस्ताव पास हुआ।

क्षेत्र पंचायत की बैठक की शुरुआत ब्लाक प्रमुख अरुंधती सिंह का क्षेत्र पंचायत सदस्यों व उपस्थित लोगों ने माला पहनाकर व अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। बतौर मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख ने कहा कि क्षेत्र के हर गांव मे विकास हो इसके लिए क्षेत्र पंचायत सदस्यों को जागरूक होकर आगे आना होगा मनरेगा अन्तर्गत करीब 14 करोड़ रुपये से काम होगा।

वही केन्द्रीय वित्त से टाइल का काम कराने के लिए करीब 50 लाख रुपये तथा राज्य वित से करीब एक करोड़ रुपये की धनराशि पर क्षेत्र पंचायत सदस्यों से चर्चा की गई जिस सदस्यों ने मेज थपथपाकर प्रमुख का आभार जताया।

आंगनबाड़ी सीडीपीओ रमा सिंह ने आंगनबाड़ी के आवश्यक काम और योजनाओं पर माग रखी जिसपर प्रमुख ने काम कराने का आश्वासन दिया। बैठक दौरान युवा प्रधान जितेंद्र तिवारी अनिमेष सिंह रिशू सिंह चिंतामणी तिवारी सहित क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने भी प्रमुख का स्वागत किया।

बैठक का संचालन प्रमुख प्रतिनिधि भानू प्रताप सिंह ने किया। बैठक मे बीडीओ विजयकांत मिश्रा एडीओ पंचायत मनोज कुमार गुप्ता प्रधान प्रतिनिधि अजय उर्फ रुस्तम चौहान संतोष कुमार उर्फ थुल्लुर शुक्ला धनीराम रामबहादुर चौहान रज्जन पांडेय राजाराम यादव रंजीत कुमार विनोद सिंह इलियास जैनुल आबदीन नवी अहमद शहबाज इंद्रभूषण पाठक दुर्गेश पांडेय विनोद चौहान पंचमराम गिरधारी लाल चौहान श्याम बाबू शुक्ला राधेश्याम उर्फ रग्घू यादव सुभाष यादव विष्णु कुमार यदुनंदन यादव संत कुमार यादव अनिल सिंह कुलदीप सिंह शोभाराम व क्षेत्र पंचायत सदस्य किट्टू तिवारी कुंदन चौहान देवमणि पांडेय सत्यम सिंह राजू गुप्ता शनि सिंह सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

राजस्व वादों के निस्तारण के लिए दोबारा लगेगी लोक अदालत

गोण्डा । जिले की सभी तहसीलों में राजस्व न्यायालयों में 1 वर्ष से अधिक पुराने राजस्व वादों के निस्तारण हेतु लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। लोक अदालत में उ०प्र० राजस्व संहिता की धारा-34 (नामान्तरण वाद) एवं धारा-67 (गाँव सभा/सार्वजनिक भूमि से बेदखली का वाद) के वादों का निस्तारण किया जाएगा।

इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी नेहा शर्मा(DM Neha Sharma) द्वारा सभी तहसीलदार व नायब तहसीलदार को निर्देश दिए गये है। जिलाधिकारी ने बताया कि शासन द्वारा पुराने राजस्व वादों को प्राथमिकता के आधार पर निर्धारित समय सीमा में गुणवत्तापूर्ण तरीके से निस्तारित करने के निर्देश दिए गए हैं।

इसी क्रम में राजस्व संहिता की धारा 67 के वादो के निस्तारण हेतु 29 फरवरी तथा राजस्व संहिता की धारा-34 के वादो के निस्तारण हेतु 4 मार्च को सभी तहसीलो के मीटिंग हाल में लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है।

लोक अदालत प्रातः 10 से आयोजित होगी। जिलाधिकारी ने लोक अदालत की सफलता के लिये सभी वादी/प्रतिवादीगण से अपील की है कि वे निर्धारित तिथियों में अपने-अपने तहसील मुख्यालय पर उपस्थित होकर वादों का निस्तारण कराने में अपेक्षित सहयोग प्रदान करे।

युवा किसान शुभकरण सिंह की हत्या के खिलाफ किसानों और मजदूरों ने मनाया देशव्यापी काला दिवस

गोण्डा। ट्रेड यूनियनों की अयोजन समिति गोण्डा जिसमें सीटू एवं एआईटीयूसी के कार्यकर्ताओं ने संयुक्त किसान मोर्चा के अखिल भारतीय काला दिवस आंदोलन को समर्थन करते हुए गोण्डा कचेहरी में प्रदर्शन कर राष्ट्रपति महोदया भारत सरकार को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट विजय शर्मा के माध्यम से दिया गया । सीआईटीयू प्रदेश उपाध्यक्ष कॉमरेड कौशलेंद्र पांडेय ने कहा कि जिसमे दिल्ली रैली में जा रहे किसान संगठनो के ऊपर पंजाब सीमा पर हरियाणा पुलिस द्वारा बर्बरता पूर्वक लाठी चार्ज आंसू गैस और रबर गोली मारकर किसानों द्वारा किए जा रहे । आंदोलन को अलोकतांत्रिक ढंग से रोका जा रहा है, जिसमें एक युवा किसान की मृत्यु तथा तमाम लोग घायल भी हुए हैं। ऐसी परिस्थिति में हम सब आज दिनांक 23 फरवरी 2024 को देशव्यापी काला दिवस मनाते हुए ट्रेड यूनियनों की अयोजन समिति गोण्डा द्वारा अपनी मांगों को राष्ट्रपति महोदया भारत सरकार को भेजा है।

कॉमरेड कौशलेंद्र ने कहा कि हमारी मांगे जिसमें पंजाब सीमा पर केंद्र सरकार एवं हरियाणा राज्य की भाजपा सरकारों द्वारा युवा किसान शुभ करण सिंह (23 वर्ष) की नृशंस हत्या के दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई किया जाय, विरोध प्रदर्शन करने के लोकतांत्रिक अधिकारों पर किए जा रहे हमले से रक्षा एवं सुरक्षा सुनिश्चित किया जाए , संयुक्त किसान मोर्चा के साथ किए गए समझौते को लागू किया जाय , कृषि क्षेत्र को कॉरपोरेट घरानों के हवाले देना बन्द किया जाय , लखीमपुर खीरी के तिकोनिया कांड में मारे गए किसानों के आरोपियों को सख्त सजा दो।तथा आरोपी आशीष मिश्र के पिता, जिनके गृह मंत्री रहते हुए न्याय मिलना मुश्किल है, को मंत्री पद से हटाकर मुकदमा चलाया जाए , किसानों से किया गया वादा , एम एस पी की गारंटी तथा तथा स्वामीनाथन की रिपोर्ट को लागू करते हुए फसल की लागत का डेढ़ गुना दाम तय किये जाने को कानूनी मान्यता दिया जाय ।

बिजली ( संशोधन ) विधेयक बिल 2022 की वापसी तथा किसानों पर हुए मुकदमें वापस लिए जाय तथा मृतकों के परिजनों को न्याय तथा पर्याप्त मुआवजा दिलाया जाय , चार लेबर कोड को रद्द किया जाय तथा पुराने श्रम कानूनों का कड़ाई से पालन कराया जाय। श्रमिकों को रूपये 26000/ 00 प्रतिमाह न्यूनतम वेतन तथा इपीएस 95 में न्यूनतम रूपये 10000/00 मासिक पेंशन दिया जाए , पुरानी पेंशन नीति को बहाल किया जाय तथा सभी को समाजिक सुरक्षा हित लाभ दिया जाए , पब्लिक सेक्टर कंपनियों का निजीकरण बंद किया जाए तथा नौकरियों का ठेकाकरण बंद करते हुए सरकारी क्षेत्र का NMP ( National Monetisation Pipeline ) योजना को रद्द किया जाए आदि है। प्रर्दशन में सुरेश कनौजिया, आद्या प्रसाद, पवन कुमार पाठक, ओमप्रकाश, निरहू राम कनौजिया, अमित शुक्ला, मोहर्रम अली, विनीत तिवारी, संतोष शुक्ला, अब्दुल गनी, अंबरीश तिवारी, सीमा, बंटी, स्वामीनाथ, राहुल शुक्ला, दिनेश कुमार, एहसानुल्ला आदि शामिल रहे।

कम्पोजिट विद्यालय लक्ष्मणपुर जाट में निपुण बच्चों को डीएम ने किया सम्मानित

गोण्डा। शुक्रवार को शिक्षा क्षेत्र झंझरी अंतर्गत कंपोजिट विद्यालय लक्ष्मणपुर जाट में आयोजित वार्षिक उत्सव का कार्यक्रम दीप प्रज्वलित एवं मां के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। कार्यक्रम में विद्यालय के निपुण शिक्षा प्राप्त कर चुके बच्चों को जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने मेडल पहनाकर एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के बच्चों द्वारा विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये।

कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर वहां पर उपस्थित लोगों का मनमोह लिया। इसके साथ ही कार्यक्रम के दौरान विद्यालय प्रांगण में स्मार्ट क्लास का शुभारंभ भी किया गया। कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने अपने सम्बोधन में विद्यालय के बच्चों को एवं अन्य लोगों को शिक्षा के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए विद्यालय के कार्यक्रम की सराहना करते हुए सभी स्टाफ को उत्साहित किये।

कार्यक्रम के अवसर पर बेसिक शिक्षा विभाग के डायट प्राचार्य दर्जीकुंआ, खंड शिक्षा अधिकारी झंझरी, जिला समन्वयक बेसिक शिक्षा विभाग राजेश कुमार सिंह, विद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षिकाएं, कार्यक्रम संचालक राघव राम पाण्डेय, ग्राम प्रधान सहित सभी संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

पुलिस अधीक्षक द्वारा हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट की परीक्षा को शांतिपूर्वक संपन्न कराने हेतु परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया गया

गोण्डा। आज पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल द्वारा उ0प्र0 माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट परीक्षा के दृष्टिगत कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु क्षेत्र में लगातार भ्रमणशील होकर लिखित परीक्षा केंद्रों का जायजा लिया ।

उनके द्वारा निरीक्षण के दौरान परीक्षा कक्ष, सी०सी०टी०वी० कैमरों व सुरक्षा व्यवस्था आदि को चेक किया गया ।

परीक्षा केन्द्रों पर लगे मजिस्ट्रेट, स्कूल के प्रधानाचार्य व पुलिस के अधिकारी कर्मचारीगण से वार्ता कर परीक्षा को सुचारू रूप से निर्विवाद, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।

ट्रेड यूनियनों ने युवा किसान की नृशंस हत्या और दर्जनों के घायल होने पर की कड़ी निंदा

    

गोण्डा। केंद्रीय ट्रेड यूनियनों का मंच एवं ट्रेड यूनियनों की अयोजन समिति गोण्डा द्वारा आज हरियाणा पुलिस और केंद्रीय बलों द्वारा खनौरी और शंभू सीमाओं पर किसानों पर अभूतपूर्व और अकारण बल और उत्पीड़न की कड़ी निंदा करता है।

सीआईटीयू के प्रदेश उपाध्यक्ष कॉमरेड कौशलेंद्र पांडेय ने कहा कि एक युवा की जान चली गई, बल्लो गांव के चरणजीत सिंह के बेटे शुभकरण सिंह की सिर में गंभीर चोट लगने से मौत हो गई और खनौरी और शंभू सीमा पर दर्जनों किसानों को चोटें आई हैं।

किसानों पर लाठीचार्ज, प्लास्टिक की गोलियों और आंसू गैस के गोलों का इस्तेमाल किया गया है, जिनका कसूर सिर्फ इतना है कि वे देश की राजधानी पहुंचकर सरकार से मांग करना चाहते थे कि तीन  कृषि कानून  वापस लेने के वक्त किसानों से किए गए वादे पूरे किए जाएं  जिसके आधार पर उन्होंने दिल्ली की सीमाओं से आंदोलन उठाया था।

16 फरवरी को संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) और केंद्रीय ट्रेड यूनियनों,स्वतंत्र फेडरेशनों /एसोसिएशनों के मंच  द्वारा औद्योगिक/क्षेत्रीय हड़ताल और ग्रामीण भारत बंद के साथ राष्ट्रव्यापी जन लामबंदी के लिए दिए गए संयुक्त आह्वान पर सफल कार्रवाई के लिए श्रमिकों और किसानों को बधाई देते हुए, नोट करते हैं कि आंदोलन की इस सफलता ने केंद्र के शासकों को घबरा दिया है।

केंद्र में सत्तारूढ़ शासन और राज्यों में सत्तारूढ़ उनकी पार्टी किसी भी विरोध को कुचलने के लिए सभी तरीकों का इस्तेमाल करने की साजिश कर रही है और सभी प्रकार के गैरकानूनी तरीकों का उपयोग करने पर आमादा है। कॉमरेड कौशलेंद्र ने ये भी कहा कि हम संगठित और असंगठित सभी क्षेत्रों की यूनियनों से आह्वान करते हैं कि वे 23 फरवरी को काला दिवस के रूप में मनाएं और राष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्शन करेंगे और कचहरी परिसर गोण्डा में राष्ट्रपति महोदया को संबोधित ज्ञापन जिला प्रशासन के माध्यम से देगें।

काले बैज पहनें, दोपहर के भोजन के समय विरोध प्रदर्शन करें, धरना दें, जुलूस निकालें, मशाल की रोशनी/मोमबत्ती की रोशनी में विरोध प्रदर्शन करें, जिस भी रूप में    देश के मजदूरों और किसानों के प्रति केंद्र सरकार के क्रूर रवैये पर  वे अपनी पीड़ा व्यक्त कर सकें उसे करें।

इस बीच, हम समय के साथ विकसित हुई मजदूर-किसान एकता को जारी रखने की बात दोहराते हैं और इस मजदूर-विरोधी, किसान-विरोधी और राष्ट्र-विरोधी सरकार  जो कॉर्पोरेट सांप्रदायिक सांठगांठ  करके मजदूरों तथा किसानों पर अत्याचार को बढ़ावा दे रही है,  से लड़ने के लिए एसकेएम के भविष्य के किसी भी आह्वान के साथ एकजुटता से कार्रवाई करेंगे।

जिसमें केंद्रीय ट्रेड यूनियनों, स्वतंत्र फेडरेशनों /एसोसिएशनों का मंच इंटक, एआईटीयूसी, एचएमएस, सीटू  ,एआईयूटीयूसी, टीयूसीसी, सेवा , एआईसीसीटीयू, एलपीएफ,यूटीयूसी के सभी साथियों और पदाधिकारियों को शामिल होना चाहिए।

अवैध कच्ची शराब की छापेमारी में 30 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ दो अभियोग पंजीकृत

गोण्डा। जिलाधिकारी नेहा शर्मा के निर्देशानुसार आबकारी विभाग एवं पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा ग्राम नारायण पुर थाना नवाबगंज, गढ़ी थाना वजीरगंज में आकस्मिक दबिश दी गई।

दबिश के दौरान कुल 30 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद किया गया और मौके पर एक 500 किलो लहन व शराब बनाने के उपकरण नष्ट किया गया। और आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत कुल 02 अभियोग पंजीकृत किया गया।

उन्होंने बताया है कि दविश के दौरान 30 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद किया गया। साथ ही 500 किलो लहन नष्ट किया गया। साथ ही शराब बनाने का उपकरण नष्ट किया गया, तथा आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत कुल 02 अभियोग पंजीकृत किया गया। विशेष प्रवर्तन अभियान निरन्तर जारी है।

उन्होंने बताया है कि जनपद में अवैध कच्ची शराब की छापेमारी का कार्यक्रम चलता रहेगा।

दहेज का करें परित्याग यह कुसंस्कार : पं रामकुमार

नवाबगंज (गोंडा)। क्षेत्र के महंगुपुर गाँव में चल रही भागवत कथा में मंगलवार को कथा व्यास द्वारा कंस वध व कृष्ण रुक्मिणी विवाह का प्रसंग सुनाया गया।

रामनगरी से पधारे कथा व्यास पं रामकुमार शास्त्री ने बताया कि कृष्ण को मारने के लिए कंस ने सभी प्रकार के प्रयास किये किन्तु सफलता नहीं मिली। अंत में बड़े भाई बलराम के साथ मथुरा पहुंच कृष्ण ने कंस को मुष्टिका मार पापाचार का अंत किया। तथा माता पिता को कारागार से मुक्त कराया। रुक्मिणी विवाह का प्रसंग सुनाते हुए कथा व्यास ने कहा कि रुक्मिणी विदर्भ देश के राजा भीषम की पुत्री थी।

कृष्ण से शत्रुता रखने के कारण रुक्मिणी का भाई रुक्मि बहन का विवाह शिशुपाल से कराने के लिए तयारी करने लगा। इसकी जानकारी होने पर रुक्मिणी ने कृष्ण से विवाह के लिए परिणय संदेश भिजवाया। तब कृष्ण ने युद्ध करते हुए रुक्मिणी की इक्छा से उनका हरण कर लिया। और द्वारिका पुरी में अपने संबंधियों के समक्ष रुक्मिणी विवाह से विवाह किया। कथा व्यास वर्तमान समय में हो रहे विवाह संस्कार की कुरीतियों से बचने की बात कही। उन्होंने कहा कि विवाह में दहेज की चाह से कितने घर बर्बाद हो रहे हैं। दहेज के कारण दों परिवार विखर जाते हैं।दहेज रूपी लोभ से सभी को बचना चाहिए।

उन्होंने कहा कि विवाह एक संस्कार है और यहां विधि पूर्वक सम्पन्न होता है तो जीवन में सदैव मंगल होता है। आज के समय पाश्चात्य प्रथा के अनुसार गले में माला डालकर ही विवाह पूर्ण मान लेते हैं। यह सही नहीं है अपितु वेद मंत्रो के साथ सम्पन्न विवाह ही धर्म सम्मत हैं। कथा व्यास ने रासलीला प्रसंग का वर्णन करते हुए कथा विश्राम कराया। कथा में योगेंद्र पांडेय, विनोद पांडेय, सतीश चंद्र पांडेय, अवधेश मिश्रा, आनंद स्वरुप, हेमंत पांडेय, सोनू, अनुराग पांडेय, शौनक आदि लोग उपस्थित रहे।