राजस्थान सीएम भजन लाल ने ललिता देवी मंदिर के दर्शन
विवेक शास्त्री ,नैमिषारण्य(सीतापुर)। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सीतापुर में लोकसभा को लेकर तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक से पूर्व नैमिष में दर्शन पूजन किया । उन्होंने आदिशक्ति माता ललिता देवी मंदिर में माथा टेका और चक्रतीर्थ में मार्जन किया ।
उनके साथ कैबिनेट मंत्री जेपीएस राठौर एवं प्रदेश महामंत्री गोविंद नारायण शुक्ला भी रहे ।
सीएम सबसे पहले लोनिवि गेस्ट हाउस पहुंचे जहां प्रदेश महामंत्री व एलएमसी अनूप गुप्ता, भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश शुक्ला व भाजपा पदाधिकारियों ने सीएम का स्वागत किया ।
यहां से सीएम मां ललिता देवी मंदिर पहुंचे जहां सीएम ने प्रधान पुजारी गोपाल शास्त्री, भास्कर शास्त्री व मंदिर प्रबंधक बम शंकर दीक्षित द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार बीच पूजन-अर्चन किया । इसके बाद सीएम चक्रतीर्थ पहुंचे जहां पुजारी राजनारायण पांडेय व आचार्य रमेश शास्त्री ने सीएम को तीर्थ के महत्व से परिचित कराया ।
यहां पुजारी राजनारायण पांडेय ने सीएम को बताया की राजस्थान के लोगों की नैमिषारण्य तीर्थ में विशेष श्रद्धा है । यहां बड़ी संख्या में पूरे वर्ष राजस्थान से श्रद्धालु आते रहते हैं, हमारी इच्छा है कि यहां पर एक राजस्थान भवन बने जिससे तीर्थ और राजस्थानी श्रद्धालुओं के बीच संबंध और भी मजबूत हो सके ।
इसके बाद सीएम ने तीर्थ के जल में पूजा-अर्चना की । इसी कड़ी में सीएम ने तीर्थ प्रांगण पर मौजूद पहला आश्रम महंत नारायणदास, स्वामी विद्यानन्द, रामानुजकुमारी माता जी, प्रीतमदास, चरणदास त्यागी आदि आदि संतों को नमन वंदन किया ।
इस मौके पर तीर्थ प्रांगण पर मौजूद सांसद अशोक रावत, एमएलसी पवन सिंह, मिश्रिख़ विधायक रामकृष्ण भार्गव, सिधौली विधायक मनीष रावत, ब्लॉक प्रमुख रामकिंकर पांडेय, जिला प्रभारी नीरज सिंह, मिश्रिख़-नैमिषारण्य अध्यक्ष प्रतिनिधि बब्लू सिंह आदि भाजपाइयों ने सीएम का स्वागत अभिनन्दन कर प्रतीक चिन्ह भेंट किया ।
Feb 24 2024, 13:29