आजमगढ़ : फूलपुर कस्बा के कम्पोजिट कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय में हुआ वार्षिकोत्सव
सिद्धेश्वर पाण्डेय,आजमगढ़ । फूलपुर कस्बा स्थित कंपोजिट कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय का वार्षिकोत्सव शुक्रवार को धूम धाम से मनाया गया। मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष रामाशीष बरनवाल और खंड शिक्षाधिकारी राजीव कुमार रहे। कहा की इस तरह के आयोजन परिषदीय विद्यालयों में होने चाहिए। इससे बच्चों की प्रतिभा निखरती है और उनका सर्वांगीण विकास होता है।
अब परिषदीय विद्यालयों के प्रति लोगों की सोच बदल चुकी है। बच्चों की संख्या में इजाफा हुआ है। इस तरह के कार्यक्रम बेहतर पठन-पाठन के माहौल में बहुत ही सहायक हैं। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप जलाकर कर प्रारम्भ किया गया।
तत्पश्चात विद्यालय के प्रधानाध्यापक रामचंद्र यादव ने अतिथियों का माल्यार्पण कर व बैज लगाकर स्वागत किया। स्कूल की छात्राओ ने स्वागत गीत , सरस्वती वंदना, के बाद सतरंगी छठा के बीच एक से बढ़कर एक सधी हुई प्रस्तुतियों को प्रस्तुत कर लोगो का दिल जीत लिया। मुरली वाला गीत सुन लोग भाव विभोर हो गए। वही बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ लघु नाटिका प्रस्तुत कर लोगो को शिक्षा के प्रति जागरूक किया।
इस दौरान आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी में प्राइमरी पाठशाला सुद्नीपुर, घियहां, शाहजेरपुर, सदरपुर बरौली, टेऊंगा फूलपुर देहात, फूलपुर टाउन के बच्चो ने हिस्सा लिया। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चो को पुरस्कृत किया गया संचालन कृष्ण कुमार और जितेंद्र मिश्रा ने संयुक्त रूप से किया। प्रधानाध्यापक रामचंद्र यादव ने सभी का आभार प्रकट किया।
इस मौके पर ईओ विक्रम कुमार, धर्मेंद्र, कोमल, संजय कुमार, यासमीन, लक्ष्मीकांत, हुमराजी देवी, कांति, संतोष बरनवाल थे।
Feb 24 2024, 12:03