झुका प्रशासन पत्रकारों की हुई जीत ,पत्रकारों पर पंजीकृत मुकदमा होगा खत्म
![]()
विश्वनाथप्रताप सिंह।प्रयागराज से पिछले दो दिनों से चल रहा बारा तहसील में धरना प्रदर्शन जिसमें भारतीय किसान यूनियन भानु को बड़ी कामयाबी मिली महिला मोर्चा प्रदेश प्रभारी पूजा मिश्रा द्वारा धरने मे टोल प्लाजा पर पत्रकारो के बीच हुई अभद्रता तथा फर्जी छेडछाड का मुकदमा पंजीकृत करने के विरोध मे धरना रखा गया था।
जिसमें गुरुवार को एसीपी थाना प्रभारी बारा तथा उपजिलाधिकारी बारा द्वारा धरने पर बैठे पत्रकारो तथा भारतीय किसान यूनियन (भानु) गुट की महिला मोर्चा प्रदेश प्रभारी पूजा मिजा प्रदेश महासचिव डा० बी के सिंह राष्ट्रीय सगठन मत्री विनय सिंह मण्डल अध्यक्ष रामबाबू सिंह विधान सभा अध्यक्ष किसान क्रान्ति दल ए . पी पाण्डेय महिला मोर्चा अध्यक्ष सुमन अवस्थी ब्लाक अध्यक्ष करद्दना सुमन पाण्डेय मजदूर संघ जिलाध्यक्ष उदल आदिवासी मण्डल मिडिया प्रभारी कृष्णराज सिंह जिला मीडिया प्रभारी विश्वनाथ प्रताप सिंह प्रभारीमण्डल महा सचिव अंकुश शुक्ला तथा किसान साथी मजदूर धरने मे मौजूद रहे पत्रकारों के साथ जो कुछ हुआ गलत हुआ। आप लोग १५ से २० दिन का हमे समय जिजीए हम पत्रकारों के खिलाफ बारा थाने मे पंजीकृत मुकदमे का फाइनल रिपोर्ट लगा कर खत्म कर देंगे और आप लोग इस समय शान्ति बनाकर धरने को खत्म कर दीजिए ।
जिस पर चल रहे धरने को किसान संगठन व पत्रकार सम्मुख रहे उपजिलाधिकारी बारा तथा पुलिस अधिकारीयों के आश्वाशन पर धरना खत्म करते हुए और प्रशासनिक व पुलिस अधिकारीयो को हिदायत देते हुए यह भी कहा गया कि यदि पत्रकारों पर दर्ज मुकदमा १५ से २० दिनो में खत्म नही किया गया तो हम लोग पुनः एक नई रणनीती के तहत पुलिस आयुक्त तथा जिलाधिकारी प्रयागराज का घेराव कर धरना शुरू कर आर पार की लड़ाई लड़ेगे ।





Feb 23 2024, 20:27
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
8.7k