आजमगढ़:समाज के साथ समन्वय सीखता है राष्ट्रीय सेवा योजना
वी कुमार यदुवंशी,फूलपुर(आजमगढ़)।गया प्रसाद स्मारक राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय अंबारी में राष्ट्रीय सेवा योजना की तृतीय इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर का उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ माँ सरस्वती को पुष्प एवं माल्यार्पण तथा दीप प्रज्वलन कर के किया गया। कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए डॉ अनिल कुमार यादव ने छात्राओं के सम्मुख सात दिवसीय कार्य -योजना प्रस्तुत की।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ देवेन्द्र कुमार पाण्डेय ने छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना हमें अपने समाज के साथ समन्वय करना सिखाता है। साथ ही यह हमे ऐसा मंच प्रदान करता है जिससे हमारे व्यक्तित्व का विकास होता है। हमें सरकार की योजनाओं का लाभ उठाना चाहिए। हमें अपने अंदर सेवा का भाव लाना चाहिए । कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ नंद लाल चौरसिया ने कहा कि जीवन के सर्वागीण विकास के लिये यह आवश्यक है कि हम इस प्रकार के कार्यक्रम का हिस्सा बने एवं इसमे दी जाने वाली सीख को जीवन मे उतारे।
सेवा का भाव लेकर देश के विकास में अपना योगदान करें। इस अवसर पर विजय शुक्ल, अशोक गुप्ता, अरविंद कुमार ,डॉ पूजा मौर्या डॉ सुशील त्रिपाठी,रानी राय , डॉ प्रगति दूबे ,एवं डॉ प्रवीण कुमार उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ कार्यकम अधिकारी अरुण प्रताप यादव ने तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ अनिल ने किया। इस अवसर पर इकाई तीन की विशेष शिविर के लिये चयनित सभी स्वयं सेविकाये उपस्थित रही।
Feb 23 2024, 18:25