/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png StreetBuzz बलरामपुर चीनी मिल्स लिमिटेड के यूनिट रौजागांव ने 16 फरवरी तक खरीदे गन्ने का किया गन्ना मूल्य भुगतान Ayodhya
बलरामपुर चीनी मिल्स लिमिटेड के यूनिट रौजागांव ने 16 फरवरी तक खरीदे गन्ने का किया गन्ना मूल्य भुगतान

अयोध्या।बलरामपुर चीनी मिल्स लिमिटेड, यूनिट रौजागांव जिला अयोध्या द्वारा वर्तमान पेराई सत्र 2023-24 का 16 फरवरी 2024 तक क्रय किए गए गन्ने का गन्ना मूल्य 9.24 करोड़ रुपए का भुगतान 23-02-2024 को कर दिया गया है तथा किसानों का गन्ना मूल्य किसानों के संबंधित बैंक खाते में भेज दिया गया है।

चीनी मिल द्वारा वर्तमान पेराई सत्र में त्वारित गन्ना मूल्य भुगतान की योजना की जा रही है चीनी मिल के इकाई प्रमुख सुधीर कुमार ने कृषको से अनुरोध किया है कि जिस क्षेत्र में प्रजाति को. 0238 में रेडरॉट का प्रकोप आ गया है उस क्षेत्र के किसान भाई अपने संबंधित मिल स्टाफ़ से मिल कर गन्ना बीज नर्सरी से को. 0118 गन्ना प्रजाति, को. 15023 गन्ना एवं को॰लख० 14201 प्रजाति का बीज बसंत कालीन गन्ना बुवाई के सुरक्षित करें, साथ ही साथ किसान भाई जिन खेतों में रेडरॉट का प्रकोप है उस खेत में पेड़ी गन्ना ना लें तथा उसमें फसल चक्र अपनाएं।

इसी क्रम मे आगे बढ़ते हुए इकाई प्रमुख सुधीर कुमार ने किसानों से अपील की वे मिल को साफ-सुथरा, जड़, मिट्टी, अगोला, पत्ती व हरा जूना रहित ताजा गन्ना ही आपूर्ति करें।

इस मौके पर हरदयाल सिंह, विभागाध्यक्ष (गन्ना) ने किसानों से अपील की है कि किसान भाई पर्ची का S.M.S. आने के बाद ही गन्ने की कटाई करें तथा अपना बेसिक कोटा बनाने हेतु अपनी ही पर्ची पर गन्ने की आपूर्ति करे, जिससे आगामी वर्ष में गन्ना आपूर्ति में कठिनाई का सामना न करना पड़े।

साथ ही किसान भाई अपने मोबाइल इनबॉक्स समय-समय पर खाली किया करे साथ ही बसंतकालीन गन्ना बुवाई हेतु गन्ना बीज सुरक्षित कर ले। जिससे बीज की समाश्य न हो।

साथ इस समय बसंतकालीन बुआई तेजी से हो रही हैं इसलिए किसान भाइयों से अनुरोध है कि अधिक से अधिक क्षेत्र में को015023, को0118 और को0 लख014201 की बुआई करे।

अयोध्या में विकास कार्यों से संबंधित जिलाधिकारी नितीश कुमार ने बुलाई बैठक

अयोध्या।जिलाधिकारी नितीश कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आहूत मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना बीमा योजनान्तर्गत प्राप्त आवेदन पत्रों एवं प्रत्यावेदनों पर विचार हेतु गठित जिला स्तरीय समिति की बैठक सम्पन्न हुई।

बैठक में जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना बीमा के अन्तर्गत प्राप्त आवेदन पत्रों में से स्वीकृत आवेदनों से सम्बंधित लाभार्थियों के खाते में उपलब्ध धनराशि को नियमानुसार क्रम से शीघ्र भेजने के निर्देश अपर जिलाधिकारी प्रशासन को दिये।

इसी के साथ ही जिलाधिकारी ने योजनान्तर्गत लम्बित आवेदन पत्रों के सापेक्ष बजट की डिमांड भी शासन को भेजने के निर्देश दिये। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने योजना के अन्तर्गत प्राप्त दावों की सम्बंधित लेखपाल को गम्भीरता से शासनादेश के अनुरूप विधिवत परीक्षण कर समय से रिपोर्ट तैयार कर तहसील को भेजने तथा सम्बंधित तहसीलदार अथवा नायब तहसीलदार प्राप्त रिपोर्ट की क्रॉस चेकिंग कराकर समय से जनपद स्तर पर रिपोर्ट प्रेषित करने के निर्देश दिये और फिर जनपद पर नियमानुसार परीक्षण कर स्वीकृत दावों से संबंधित लाभार्थियों के खाते में योजनान्तर्गत निर्धारित धनराशि नियमानुसार अंतरित करने के निर्देश दिये।

बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन अनिरुद्ध प्रताप सिंह सहित तहसीलदार एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

नई तकनीकी से मिलेगी कृषि जगत को नई पहचान- डीडीजी

कुमारगंज अयोध्या। कृषि में नई तकनीकों की पहचान करने के साथ-साथ नई प्रजातियों को विकसित करने की जरूरत है। नई तकनीकों के प्रयोग से किसानों को भी अधिक से अधिक लाभ होगा। फसलों की अच्छी पैदावार के लिए रोग प्रतिरोधक प्रजातियों को विकसित करने पर कार्य करना होगा। खेतों के किनारे फसल प्रसंस्करण, कृषि पर्यटन, निर्यात के लिए उच्च गुणवत्तायुक्त उत्पादन के साथ-साथ उभरते बाजार की पहचान कर उत्पादन करने की जरूरत पर ध्यान देने की जरूरत है। यह बातें भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद नई दिल्ली के उप महानिदेशक डा. संजय कुमार सिंह ने कही। वे अखिल भारतीय समन्वित अनुसंधान परियोजना अंतर्गत सब्जी फसलों पर 42वीं वार्षिक समूह की बैठक को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि वित्तीय एवं मानव शक्ति की कमी के बावजूद एक्रिप द्वारा अनुसंधान का कार्य किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि आज का समय प्राकृतिक एवं जैविक खेती का है जिसके लिए हम सभी को एक साथ मिलकर कार्य करना होगा। भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद नई दिल्ली के सहायक उप महानिदेशक डा. सुधाकर पांडेय ने कहा कि कृषि में विकास के लिए जैविक, प्राकृतिक एवं अनुसंधान आधारित खेती को अपनाने की जरूरत है। वैज्ञानिकों के साथ-साथ किसानों को फसल उत्पादन के लिए नई-नई तकनीकियों पर कार्य करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि फसलों की अच्छी पैदावार के लिए जलवायु प्रतिरोधी किस्म, कृत्रिम बु‌द्धिमत्ता एवं ड्रोन को उपयोग में लाना होगा। डा. पांडेय ने कहा कि आवश्यकता आधारित पाठ्यक्रम और नई तकनीक की पहचान करने और अपनाने की जरूरत है। नए जर्मप्लाज्मा के विकास, आवश्यकता आधारित अनुसंधान और निजी क्षेत्रों में भागीदारी को और तेजी के साथ बढ़ाना होगा। भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान वाराणसी के निदेशक डा. टी. के. बहेरा ने कहा कि कृषि जीडीपी में 33 प्रतिशत है, जिसमें बागवानी में 71 प्रतिशत नारी शक्ति, सब्जियों का योगदान 60 प्रतिशत और फलीय फसलों का योगदान 29 प्रतिशत है। सब्जियों की अच्छी पैदावार के लिए रोग प्रतिरोधी गुणवत्तापूर्ण बीजों का उत्पादन और सब्जियों के जर्मप्लाज्म को बढ़ाना होगा। उन्होने कहा कि बेहतर सब्जी फसल के लिए निजी कंपनियों को भी आगे आने होगा।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विवि के कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह ने कहा कि 37 वर्ष बाद विवि में कार्यक्रम आयोजित हो रहा है जो पूरे विवि परिवार के लिए गर्व की बात है। आधुनिक खेती को बढ़ावा देने के लिए विश्वविद्यालय स्तर पर तेजी से कार्य हो रहे हैं। मुख्य परिसर की कई एकड़ बंजर भूमि पर प्राकृतिक और जैविक खेती का कार्य किया जा रहा है। कृषि विज्ञान केंद्रों के माध्यम से किसानों तक आधुनिक तकनीकी की जानकारी पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। विवि ने आंवला, बेल, धान, गेहू और अरहर सहित 198 प्रजातियों को विकसति कर चुका है। आईआईवीआर वाराणसी के वरिष्ठ वैज्ञानिक डा. वी.के सिंह, आईआईवीआर के परियोजना समन्वयक डा. राजेश कुमार ने भी सभी के समक्ष अपने विचारों को रखा।

इस दौरान भुवनेश्वर को बेस्ट एक्रिप सेंटर के अवार्ड से नवाजा गया। एक्रिप की वार्षिक रिपोर्ट 2023-24 का विमोचन किया गया। विवि की कंपेन्डियम का विमोचन किया गया। अखिल भारतीय समन्वित अनुसंधान परियोजना समन्वय केंद्र 2023 की सर्वश्रेष्ठ फसलों को पुरस्कार दिया गया। विभिन्न प्रजातियों को विकसित करने वाले पूर्व वैज्ञानिक डा. एस.पी सिंह, डा. एस.एस सिंह, डा. एस.बी सिंह एवं डा. बी.पी पांडेय को सम्मानित किया गया। इससे पूर्व सभी अतिथियों ने आचार्य नरेंद्र देव की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर जल भरो के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया। छात्राओं ने आईसीएआर एवं विवि कुलगीत प्रस्तुत कर सभी अतिथियों का स्वागत किया। सभी अतिथियों को शॉल, पुष्पगुच्छ एवं स्मृति चिह्न भेंटकर सम्मानित किया गया। कृषि महाविद्यालय आजमगढ़ के एसोसिएट डीन डा. डी.के सिंह एवं वानिकी महाविद्यालय के अधिष्ठाता डा. संजय पाठक के संयोजन में कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। स्वागत संबोधन डा. डी.के सिंह एवं अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन आयोजन सचिव डॉ संजीत कुमार ने किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ सुप्रिया ने किया। इस मौके पर विभिन्न संस्थाओं से आए महानिदेशक कुलपति निर्देशक उप महानिदेशक वरिष्ठ वैज्ञानिक मौजूद रहे।

ग्रामीण डाक जीवन बीमा एक परिवार की सुरक्षा करता है : एच के यादव

अयोध्या। गुरुवार को गांधी सभागार में बचत बैंक खाता, सुकन्या समृद्धि एवं ग्रामीण डाक जीवन बीमा को गति देने के लिए समीक्षा बैठक का आयोजन प्रवर अधीक्षक डाकघर अयोध्या मण्डल एच के यादव की अध्यक्षता में किया गया | बैठक में श्री यादव, ग्रामीण डाक सेवकों को बचत खाते के लिए सभी घरों में एक खाता खोलने के लिए जोर दिया साथ ही कहा कि ग्रामीण डाक जीवन बीमा एक परिवार की सुरक्षा में निर्णायक भूमिका अदा करता है ग्रामीण डाक जीवन बीमा से इंसान अपनी आवश्यकता को आसानी से पूरा कर सकता है | यह ग्रामीण डाक जीवन बीमा पालिसी किसी भी बीमा कम्पनी से कम किश्त तथा अधिक बोनस भुगतान देता है इसलिए जनता को इसका सीधा लाभ मिलता है |

उन्होंने जनता से बचत खाता एवं ग्रामीण डाक जीवन बीमा को अपनाने के लिए अपील किया और अयोध्या मण्डल के सभी डाकपालों को अपने अपने क्षेत्र के जनता को सूचीबद्ध करके बचत बैंक खाता तथा ग्रामीण डाक जीवन बीमा से जोड़ने के निर्देश भी दिए । साथ ही श्री यादव ने सुकन्या समृद्धि योजना के बारे में कहा कि बेटियों के भविष्य को सँवारने के लिए डाकपाल अपने सामाजिक दायित्व का निर्वहन करते हुए सुकन्या समृधि खाता के लिए वह प्रत्येक परिवार के घर घर तथा प्राथमिक स्वास्थ केंद्र, एवं निजी अस्पतालों में जाकर बेटियों के भविष्य को सवारने के लिए सुकन्या समृधि खाता खोले ।

जिससे सभी बेटियों को समृधि बनाया जा सके और भविष्य में वह अपनी आवश्यकता को पूरा कर सके । इस दौरान श्री यादव ने पीएलआई में उत्कृष्ट कार्य के लिए सुरेंद्र सिंह, अरुण कुमार दूबे, सुधांशु मौर्य, राम शंकर गुप्ता, पूनम सिंह, चंद्रकांत मिश्रा, सुरेश कुमार, राजेश यादव, योगेंद्र सिंह, देवेन्द्र पांडेय, अमर नाथ यादव, लाल बिहारी सिंह, तथा बचत खाता खोलने में रंजना, रविशंकर मिश्रा, कालीदीन, राम प्रकाश, विजय शंकर पांडेय धर्मेन्द्र सिंह, को सम्मानित किया गया । इस अवसर पर सहायक अधीक्षक ओमेश्वर सिंह ने बताया कि सुकन्या खाता 10 वर्ष से कम बेटियों का रु 250 से खाता खोलकर अगली धनराशि 100 से लेकर डेढ़ लाख तक जमा करके 21 वर्ष पर लाखों धन इकट्ठा किया जा सकता है साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि डाकघर में जीवन को सुरक्षित करने के लिए ग्रामीण डाक जीवन बीमा पालिसी चल रही है | इस अवसर पर डाक निरीक्षक अमित कुमार, अभिनव गुप्ता, मुख्य विपणन अधिकारी सत्येन्द्र प्रताप सिंह आदि दर्जनों मौजूद रहे ।

शहीद शोध संस्थान करेगा आयोजन

अयोध्या।अशफाक उल्ला खां मेमोरियल शहीद शोध संस्थान आगामी 27 फरवरी को शहीद शिरोमणि चन्द्र शेखर आजाद का शहादत दिवस मनाएगा। संस्थान के अध्यक्ष ज़फ़र इक़बाल ने बताया कि प्रातः काल 11बजे से शहादत दिवस समारोह का आयोजन किया जाएगा। संस्थान के सेक्रेटरी विश्व प्रताप सिंह अंशू ने यह जानकारी देते हुए बताया कि शहादत दिवस का आयोजन कचहरी परिसर के पास स्थित शहीद उद्यान में स्थापित काकोरी के शहीदों की प्रतिमा के सामने आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि आयोजन में संस्थान के प्रबंध निदेशक सूर्य कांत पाण्डेय सहित सभी पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहेंगे।

डाक विभाग के दीन दयाल स्पर्श छात्रवृत्ति योजनाके विजेता किए गए पुरस्कृत

अयोध्या।डाक विभाग ने दीन दयाल स्पर्श छात्रवृत्ति योजना के विजेताओं को बृहस्पतिवार को समारोह पूर्वक गाँधी सभागार में सम्मानित किया अयोध्या मण्डल के प्रवर अधीक्षक डाकघर एच के यादव ने बच्चों को पुरस्कृत किया । उत्तर प्रदेश में कुल 40 विद्यार्थियों का चयन किया गया है जिसमे 7 विद्यार्थी अयोध्या जनपद के हैं । अयोध्या मण्डल के कनौसा, आर्मी पब्लिक स्कूल तथा सनबीम स्कूल के विद्यार्थियों सहित कुल 160 प्रतियोगी ने प्रतिभाग किए थे ।

अयोध्या प्रधान डाकघर में समारोह पूर्वक आर्मी पब्लिक स्कूल के दो विद्यार्थी वर्तिका मिश्रा, सैय्यद रेयान असरफ, कनौसा स्कूल की पांच छात्राओं आँचल शुक्ला, रश्मि सिंह, आराध्य जायसवाल, अपूर्वा जायसवाल, पर्णिका सिंह को दीन दयाल स्पर्श छात्रवृत्ति योजना रुपया 6000 का चेक पत्र देकर सम्मानित किया । श्री यादव ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य युवाओं में फिलेटली को बढ़ावा देना है क्योंकि हर डाक टिकट के पीछे एक कहानी छिपी है और इससे युवा पीढ़ी को रूबरू कराने की जरूरत है।

वक़्त के साथ छोटा सा कागज का टुकड़ा दिखने वाले ये डाक टिकट ऐसे अमूल्य दस्तावेज बन जाते हैं, जिनकी कीमत लाखों -करोड़ों में हो जाती है। श्री सिंह ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि फिलेटली को "किंग आफ हाबी व हाबी आफ किंग" के रूप में जाना जाता है, जिसमें रूचि रखने पर अनंत विषयों पर डाक टिकटों का संग्रह कर सकते हैं । इस दौरान सहायक अधीक्षक ओमेश्वर सिंह, डाक निरीक्षक राजेश्वर दूबे, अभिनव गुप्ता, अमित कुमार, सत्येन्द्र प्रताप सिंह, जितेन्द्र कुमार सिंह, चंद्रेश वर्मा आदि मौजूद रहे ।

मात्र भाषा दिवस के उपलक्ष्य में हुआ आयोजन

अयोध्या।क्षेत्रीय भाषा केंद्र तथा हिंदी भाषा एवं प्रयोजनमूलक विभाग , डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय अयोध्या के संयुक्त तत्वावधान में तथा बैंक ऑफ़ बड़ोदा क्षेत्रीय कार्यालय अयोध्या के सौजन्य से हिंदी भाषा एवं प्रयोजनमूलक विभाग में मातृभाषा दिवस के उपलक्ष्य में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इस प्रतियोगिता के दो मुख्य विषय रखे गए थे 1- राष्ट्र निर्माण में मातृभाषा की भूमिका तथा 2- वर्तमान परिदृश्य में मातृभाषा का महत्व। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के अनेक विभागों के विभिन्न विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम का प्रारंभ विश्वविद्यालय के कुल गीत से हुआ जिसका संचालन डॉक्टर स्वाति सिंह सहायक आचार्य भोजपुरी भाषा साहित्य एवं संस्कृति विभाग के द्वारा किया गया।

इस अवसर पर क्षेत्रीय भाषा केंद्र के समन्वयक डॉ सुरेंद्र मिश्रा बैंक ऑफ़ बड़ौदा के वेल्थ मैनेजर अंकित पाठक और मैनेजर देवेंद्र उपस्थित रहे अंकित पाठक ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा की मातृ भाषाओं की उन्नति करना हमारा कर्तव्य है इसके लिए आवश्यक है कि हम इसके साहित्य और लोक को अधिक से अधिक पढ़े और समझे इतना ही नहीं हमें अपने अध्ययन अध्यापन के लिए भी मातृ भाषाओं का चयन करना होगा जिससे विभिन्न शब्दावलिया बनेंगे और भाषाई समृद्धि से ही बौद्धिक समृद्धि भी विकसित होगी । भाषण प्रतियोगिता में आकाश मिश्रा पुत्र श्री अनिल मिश्रा बीए तृतीय वर्ष ने प्रथम स्थान प्राप्त किया द्वितीय स्थान पर आकाश मिश्रा पुत्र श्री जयप्रकाश मिश्रा M.Ed विभाग रहे पूर्ण ग्राम तृतीय स्थान अभीष्ट दीक्षित को मिला जो बीए द्वितीय वर्ष के विद्यार्थी है तथा दो सांत्वना पुरस्कार क्रमशः राजवर्धन सिंह बीए द्वितीय वर्ष तथा कविता मां द्वितीय वर्ष को मिला।

बैंक ऑफ़ बड़ौदा से आए अंकित पाठक जी ने विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया तथा प्रथम पुरस्कार की धनराशि ₹1000 द्वितीय पुरस्कार की धनराशि ₹700 तृतीय पुरस्कार की धनराशि ₹500 रुपए और और ₹250 के दो सांत्वना पुरस्कार भी दिए। कार्यक्रम में हिंदी भाषा एवं प्रयोजनमूलक विभाग की सहायक आचार्य डॉ सुमन लाल अवधी भाषा साहित्य एवं संस्कृति विभाग की सहायक आचार्य डॉ प्रत्याशा मिश्र भोजपुरी भाषा साहित्य एवं संस्कृति विभाग की सहायक आचार्य डॉ स्वाति सिंह तथा बैंक ऑफ़ बड़ौदा क्षेत्रीय कार्यालय के वेल्थ मैनेजर अंकित पाठक ने निर्णायक की भूमिका निभाई इस अवसर पर अंग्रेजी विभाग की डॉक्टर निहारिका सिंह एवं डॉ दिव्या वर्मा भी उपस्थिति रही। प्रतियोगिता में कुल 20 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया तथा लगभग 50 विद्यार्थी उपस्थित रहे। डॉ प्रत्याशा मिश्र ने धन्यवाद ज्ञापन कर कार्यक्रम का समापन किया।

गौतम बुद्ध महाविद्यालय में हुई दो दिवसीय क्रीड़ा प्रतियोगिता,छात्र वर्ग में राजशेखर व छात्रा वर्ग में पिंकी सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी

अयोध्या।दो दिवसीय वार्षिक वार्षिक क्रीड़ा समारोह का आयोजन दर्शन नगर स्थित गौतम बुद्ध राजकीय महाविद्यालय में किया जिसमें जिसमें 100 मी,200 मीकी दौड़ प्रतियोगिता चक्का, गोला व भाला प्रक्षेप लंबी व ऊंची कूद और कुर्सी दौड़ खेल प्रतियोगिता हुई । समारोह की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ सीमा पाण्डेय व संचालन डॉ निलय तिवारी ने किया।

खिलाड़ियों के उत्साह वर्धन करती हुई प्राचार्य डॉ सीमा पाण्डेय ने कहा कि खेल कूद के माध्यम से छात्र छात्राओं का सर्वांगीण विकास होता है और मौजूदा दौर में खेल कूद में रोजगार के पर्याप्त अवसर हैं।विभिन्न खेल प्रतियोगिता के परिणामों के आधार पर छात्र वर्ग में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार बीए प्रथम वर्ग के छात्र राजशेखर यादव व छात्रा वर्ग में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार बीए तृतीय वर्ग की छात्रा पिंकी को प्राप्त हुआ।

उक्त सभी खेल कूद प्रतियोगिता क्रीड़ा प्रभारी आनन्द कुमार मिश्रा के निर्देशन में संपन्न हुई। निर्णायक टीम में जोखन सिंह, डॉ प्रमोद कुमार मिश्रा व अखिलेश कुमार वर्मा शामिल रहें। पुरस्कार वितरण पूर्व प्राचार्य डॉ सुनीता अवस्थी व प्राचार्य डॉ सीमा पाण्डेय द्वारा किया गया।

कमिश्नर गौरव दयाल ने बैठक में दिए कड़े निर्देश

अयोध्या।मण्डलायुक्त गौरव दयाल की अध्यक्षता में अयोध्या में प्रस्तावित विकास कार्यो एवम चल रहे पुराने सौन्दर्यीकरण के कार्यो के प्रगति की समीक्षा एवं अयोध्या संरक्षण विकास निधि एवं विकास निधि से कराये जाने वाले कार्यो के सम्बंध में एक आवश्यक बैठक आयुक्त कार्यालय सभागार में आयोजित की गयी। जिसमें जिलाधिकारी नितीश कुमार, नगर आयुक्त/उपाध्यक्ष अयोध्या विकास प्राधिकरण विशाल सिंह सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे। सर्वप्रथम मण्डलायुक्त ने सभी कार्यदायी विभागों के अधिकारियों से कहा कि अयोध्या के सौन्दर्यीकरण एवं विकास कार्यो से सम्बंधित प्रस्तावित कार्य जो शासन में स्वीकृत हेतु लंबित है,उनकी सूची बनाकर प्रस्तुत की जाय।

जिससे कि शासन में पैरवी कर जल्द स्वीकृत करा लिया जाय। उन्होंने कहा कि अयोध्या में निर्माणाधीन प्रमुख पथों यथा-अवध आगमन पर क्षीरसागर पथ तथा निर्माणाधीन 14 कोसी एवं पंचकोसी परिक्रमा मार्ग के कार्यो में तेजी लायी जाय और जो भी बाधायें आ रही हो उनका तत्काल निराकरण कराया जाय। मण्डलायुक्त ने कहा कि 14 कोसी एवं पंचकोसी परिक्रमा मार्ग के सभी लिंक मार्गो एवं अन्य प्रमुख मार्ग जिनका सौन्दर्यीकरण कराया जाना शेष है सभी का जिलाधिकारी व नगर आयुक्त ज्वाइंट सर्वे कर लें और अयोध्या में आगामी भीड़ के दृष्टिगत सुगम यातायात हेतु उनकी चैड़ाई निर्धारित कर लें। चौक को जोड़ने वाले सभी मार्गो के सौन्दर्यीकरण के सम्बंध में अयोध्या विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को प्रस्तुतीकरण बनाकर प्रस्तुत करने के निर्देश दिये, इसके साथ ही चौक से फतेहगंज होते हुये मकबरा तक के मार्ग में कबल स्टोन लगाने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि 14 कोसी परिक्रमा एवं पंचकोसी परिक्रमा मार्ग सहित अन्य प्रमुख स्थानों/मार्गो में जहां भी स्ट्रीट लाइट का प्रावधान है उसकी डिजाइन बिना स्वीकृतकराये बिना न लगाई जाय।

जिलाधिकारी नितीश कुमार ने कहा कि 14 कोसी एवं पंचकोसी परिक्रमा मार्ग के निर्माण में जो भी बाधायें आ रही हों उसके सम्बंध में अवगत कराया जाय, जिस पर लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियन्ता द्वारा अवगत कराया गया कि पंचकोसी परिक्रमा मार्ग के निर्माण में कोई बाधा नही है। जिलाधिकारी ने कहा कि पंचकोसी परिक्रमा मार्ग के शहर वाले हिस्से का निर्माण कार्य आगामी रामनवमी से पूर्व कर लिया जाय, जिससे कि आने वाले श्रद्वालुओं को किसी भी प्रकार की समस्या न होंने पाये। बैठक में सचिव अयोध्या विकास प्राधिकरण सत्येन्द्र सिंह, संयुक्त कार्यपालक अयोध्या तीर्थ विकास क्षेत्र परिषद धीरज श्रीवास्तव, अपर नगर आयुक्तगण, लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियन्ता, अधिशाषी अभियन्तागण सहित अन्य उपस्थित रहे।

राजस्व परिषद अध्यक्ष का हुआ स्वागत

अयोध्या।अध्यक्ष राजस्व परिषद हेमंत राव का अयोध्या सर्किट हाउस में आगमन पर मण्डलायुक्त गौरव दयाल एवम जिलाधिकारी नितीश कुमार द्वारा स्वागत किया गया । इस अवसर पर उन्होंने जायजा लिया और मौजूद सभी अधिकारियो को आवश्यक दिशा निर्देश दिया ।