21 साल से फरार चल रहे 25 हजार के इनामी अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
मुरादाबाद। थाना बिलारी पुलिस ने वर्ष 2003 से डकैती के मामले में फरार चल रहे 25 हजार के ईनामी अपराधी को गिरफ्तार कर एक बड़ी सफलता हासिल की है।इस मामले में शुक्रवार को रिजर्व पुलिस लाइंस में एसपी ग्रामीण संदीप कुमार मीणा ने प्रेस वार्ता की।
बता दे की 3 अप्रैल 1989 की रात्रि में थाना बिलारी के गांव को स्योंडारा में रामफल पुत्र शिव चरण के घर 8 बदमाशों द्वारा डकैती की घटना को अंजाम दिया गया था। इस मामले में थाना बिलारी पुलिस ने बदायूं जनपद के फैजगंज बेहटा थाना क्षेत्र के गांव रहोली के रहने वाले अबरार पुत्र अलाउद्दीन,नौशे पुत्र फ़न्तु, संभल जनपद के कुल फतेहगढ़ थाना क्षेत्र के गांव शाहबाजपुर निवासी रामवीर सिंह पुत्र बट्टे सिंह, बिलारी थाना क्षेत्र के गांव नरु खेड़ा निवासी वीर सिंह पुत्र कुंवर सिंह, बदायूं जनपद के फैजगंज बेहटा थाना क्षेत्र के गांव दानपुर निवासी रामस्वरूप पुत्र कृपाल सिंह,ओमकार पुत्र गोकुल,निट्ठे उर्फ चंद्रपाल पुत्र बुद्धे लोधा और संभल जनपद के थाना कुढ़ फतेहगढ़ क्षेत्र के गांव मुडिया खेड़ा निवासी नेपाल गिरी पुत्र मुंशी गिरी को गिरफ्तार कर जेल भेजा था।
जहां से नेपाल गिरी जेल से जमानत कर रिहा होने के बाद फरार हो गया था, जिसकी गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा 25000 का इनाम भी घोषित किया गया था, इस मामले में बिलारी थाना पुलिस लगातार इस फरार इनामी अपराधी की तलाश में जुटी हुई थी और आखिरकार 21 साल बाद बिलारी थाना पुलिस ने फरार चल रहे इनामी अपराधी नेपाल गिरी को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है।
Feb 23 2024, 16:51