दो दिवसीय कृषक मेला,संगोष्ठी,प्रक्षेत्र भ्रमण कार्यक्रम का विधायक सदर ने फीता काट कर किया शुभारंभ
बलरामपुर। राष्ट्रीय कृषि विकास योजनान्तर्गत उद्यान विभाग द्वारा संचालित दो दिवसीय कृषक मेला/संगोष्ठी/प्रक्षेत्र भ्रमण कार्यक्रम का (प्रथम दिवस) विकास भवन परिसर में मुख्य अतिथि विधायक बलरामपुर सदर पल्टूराम ने फीता काटकर शुभारंभ किया तथा माॅ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित किया।
तत्पश्चात् विभिन्न विभागों द्वारा कृषकों/आमजनमानस के लिए केन्द्र एवं राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से सम्बन्धित लगाएं गये स्टालों/प्रदर्शिनी का विधायक सदर पल्टूराम एवं मुख्य विकास अधिकारी संजीव कुमार मौर्य द्वारा अवलोकन किया।
गोष्ठी के दौरान विधायक सदर ने कहा कि केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार ने जनपद बलरामपुर के उत्थान के लिए हर क्षेत्र में विकास किया है।
उन्होंने किसानों से अपील की कि केन्द्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा किसानों के लिए चलायी जा रही योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर उसका लाभ उठाएं। उन्होंने यह भी कहा कि किसान भाई मोटे अनाज के उत्पादन के साथ-साथ बागवानी पर विशेष ध्यान दें, ताकि किसान भाई आर्थिक कठिनाई से मुक्ति पा सके और मोटे अनाज के सेवन से पूरा परिवार स्वस्थ्य रहे।
संगोष्ठी में कृषकों को औद्योगिक फसलों में नवीन तकनीकी का उपयोग कर अधिक से अधिक लाभ लेने तथा कृषकों की आय दोगुनी करने की जानकारी तकनीकी विशेषज्ञों द्वारा दी गयी। संगोष्ठी/मेले में कृषि विभाग, गन्ना विभाग, पशुपालन, उद्यान, रेशम, पंचायतीराज, समाज कल्याण, दिव्यांग, महिला कल्याण, मत्स्य, इफ्फो फ्रर्टिलाइजर, इंडियन बैंक व अन्य विभागों द्वारा स्टाल लगाकर जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गयी।
इस दौरान जिला उद्यान अधिकारी सन्तोष कुमार दूबे, जिला कृषि अधिकारी, जिला गन्ना अधिकारी, जिला गन्ना अधिकारी, प्रोबेशन अधिकारी, डीपीआरओ श्रेया उपाध्याय, डा0 सियाराम चैरसिया वैज्ञानिक, सूबेदार यादव व अन्य विभागों के अधिकारी/कर्मचारी, किसान भाई व आम जनमानस मौजूद रहे।
Feb 23 2024, 16:13