आजमगढ़ में बैंक खाता,आधार कार्ड में मोबाइल नंबर चेंज कराया,फिर 5.30 लाख ठग लिया
शुभम यादव,आजमगढ़ सिटी। साइबर क्राइम पुलिस ने जिले में एक ऐसे साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है,जो पहले सुनियोजित तरीके से बैंक खाता, आधार कार्ड में मोबाइल नंबर चेंज कराया और फिर यूपीआई के माध्यम से पांच लाख 30 हजार रूपये निकाल लिया।
जिले के कंधरापुर थाने के देवखरी गांव निवासी रामसमुझ ने 11 फरवरी को साइबर क्राइम थाने में सूचना दी कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसके यूबीआई बैंक खाते से धोखाधड़ी कर पांच लाख 30 हजार रूपये निकाल लिया गया है। इस पर पुलिस ने केस दर्ज किया।
इस बीच विवेचना के दौरान मनोज बनवासी पुत्र बालचंद बनवासी निवासी कमालुद्दीन्पुर थाना मोहम्मदाबाद गोहना जनपद मऊ का नाम प्रकाश में आया। 22 फरवरी को प्रभारी निरीक्षक विमल प्रकाश राय साइबर थाने की टीम के साथ गश्त दपर निकले थे।
लोकेशन के आधार पर प्रकाश में आये अभियुक्त मनोज बनवासी पुत्र बालचंद बनवासी निवासी कमालुद्दीन्पुर थाना मोहम्मदाबाद गोहना जनपद मऊ को ग्राम सिकड़ी बिजहरा गाजीपुर के पास से गिरफ्तार कर लिया गया । उसके कब्जे से 20 हजार नगद व् फ्रॉड में प्रयुक्त मोबाइल फ़ोन बरामद किया गया।
Feb 22 2024, 19:25