/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png StreetBuzz बर्बरीक की कथा सुन मंत्रमुग्ध हुए श्रोता सीतापुर
बर्बरीक की कथा सुन मंत्रमुग्ध हुए श्रोता

शिवकुमार जायसवाल,सकरन (सीतापुर) सकरन के अम्बाई स्थित सिद्ध बाबा मंदिर पर आयोजित सात दिवशीय श्री शतचंडी महायज्ञ में नैमिष से पधारे कथा ब्यास जयप्रकाश अवस्थी ने श्रोताओं को बर्बरीक की कथा सुनाई उन्होने बताया बर्बरीक दुनिया का सर्वश्रेष्ठ धनुर्धर थे। बर्बरीक के लिए तीन बाण ही काफी थे जिसके बल पर वे कौरवों और पांडवों की पूरी सेना को समाप्त कर सकते थे।

युद्ध के मैदान में भीम पौत्र बर्बरीक दोनों खेमों के बीच एक पीपल के वृक्ष के नीचे खड़े हो गए और यह घोषणा कर डाली कि मैं उस पक्ष की तरफ से लडूंगा जो हार रहा होगा। बर्बरीक की इस घोषणा से कृष्ण चिंतित हो गए। कृष्ण ने कहा कि यह जो वृक्ष है ‍इसके सारे पत्तों को एक ही तीर से छेद दो तो मैं मान जाऊंगा।

बर्बरीक ने आज्ञा लेकर तीर को वृक्ष की ओर छोड़ दिया।जब तीर एक-एक कर सारे पत्तों को छेदता जा रहा था उसी दौरान एक पत्ता टूटकर नीचे गिर पड़ा। कृष्ण ने उस पत्ते पर यह सोचकर पैर रखकर उसे छुपा लिया की यह छेद होने से बच जाएगा, लेकिन सभी पत्तों को छेदता हुआ वह तीर कृष्ण के पैरों के पास आकर रुक गया।तब बर्बरीक ने कहा कि प्रभु आपके पैर के नीचे एक पत्ता दबा है पैर हटा लीजिए, क्योंकि मैंने तीर को सिर्फ पत्तों को छेदने की आज्ञा दे रखी है आपके पैर को छेदने की नहीं।उसके इस चमत्कार को देखकर कृष्ण चिंतित हो गए।

भगवान श्रीकृष्ण यह बात जानते थे कि बर्बरीक प्रतिज्ञावश हारने वाले का साथ देगा। यदि कौरव हारते हुए नजर आए तो फिर पांडवों के लिए संकट खड़ा हो जाएगा और यदि जब पांडव बर्बरीक के सामने हारते नजर आए तो फिर वह पांडवों का साथ देगा। इस तरह वह दोनों ओर की सेना को एक ही तीर से खत्म कर देगा।

तब भगवान श्रीकृष्ण ब्राह्मण का भेष बनाकर सुबह बर्बरीक के शिविर के द्वार पर पहुंच गए और दान मांगने लगे। बर्बरीक ने कहा- मांगो ब्राह्मण! क्या चाहिए? ब्राह्मणरूपी कृष्ण ने कहा कि तुम दे न सकोगे। लेकिन बर्बरीक कृष्ण के जाल में फंस गए और कृष्ण ने उससे उसका शीश मांग लिया।बर्बरीक द्वारा अपने पितामह पांडवों की विजय हेतु स्वेच्छा के साथ शीशदान कर दिया गया। बर्बरीक के इस बलिदान को देखकर दान के पश्चात श्रीकृष्ण ने बर्बरीक को कलियुग में स्वयं के नाम से पूजित होने का वर दिया।

आज बर्बरीक को खाटू श्याम के नाम से पूजा जाता है। जहां कृष्ण ने उसका शीश रखा था उस स्थान का नाम खाटू है। इस दौरान आयोजक के अलावा भारी संख्या में श्रोतागण मौजूद थे |

कोतवाली क्षेत्र के ग्राम शाहपुर में अज्ञात चोरों ने दो ई रिक्शा से 6 बैटरी की चोरी

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम शाहपुर में अज्ञात चोरों ने दो ई रिक्शा से 6 बैटरी की चोरी । प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार प्रातः अज्ञात चोरों ने चौपहिया वाहन से घर के साइड में खड़े दो ई रिक्शा से 6 बैटरी चोरी कर कार में लादकर फरार हो गए।

चोरों ने मोहल्ले में सबके घर के बाहर दरवाजा में कुंडी लगाकर रोहित जायसवाल पुत्र जमुना प्रसाद के ऑटो से चार बैट्रा वा कदिर पुत्र कप्युम के ऑटो से दो बैट्रा चोरी कर लिए, इसी बीच कदीर के घर की महिलाएं कुछ काम के लिए अपनी छत पर गई थीं ,आहट होने पर घर वालों को आवाज लगाई और घर वालों ने तुरंत अपना दरवाजा खोलना चाहा तो दरवाजे में बाहर से कुंडी लगी थी, आहट होने पर चोर कार में बैट्रा लादकर फरार हो गए।

मोहल्ले वासियों ने जमा होकर 112 नंबर पर कॉल किया, मौके पर आकर उन्होंने घटना की जानकारी भदफर चौकी पर देने को कहा। रोहित जायसवाल व कदिर ने भदफर चौकी प्रभारी को प्रार्थना पत्र देकर घटना की जानकारी दी। चौकी प्रभारी धर्मेंद्र बहादुर सिंह ने मौके पर पहुंच कर घटनास्थल का जायजा लिया और घटना के शीघ्र खुलासे का आश्वासन दिया।

250 मरीजों के स्वास्थ्य की जांच कर उन्हें निशुल्क दवाएं वितरित की गई

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। तहसील क्षेत्र के ग्राम धोधीं स्थित राधेश्याम मंदिर के निकट एक निशुल्क विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन हेल्पेज इंडिया के द्वारा इफ्को एम,सी के सहयोग से आयोजित किया गया। इस निशुल्क शिविर में 250 मरीजों के स्वास्थ्य की जांच कर उन्हें निशुल्क दवाएं वितरित की गई।

इस संबंध में हेल्पेज इंडिया के राज्य कार्यक्रम प्रबंधक धीरज सिंह ने बताया कि, स्वास्थ्य शिविर में जरूरतमंद बुजुर्गों को वाकिंग स्टिक एवं सहायक उपकरण के साथ उनके ब्लड ग्रुप व खून की जांच भी की गई। इस मौके पर डॉक्टर रितु परमा, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर रेनुका मिश्रा, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर रवि चोपड़ा एवं नाक कान गला विशेषज्ञ डॉक्टर सुरेश श्रीवास्तव ने मरीजों की जांच कर उन्हें दवाइयां दी।

इस मौके पर इफको एम,सी के मंडल प्रबंधक जुल्फिकार अहमद, प्रशांत त्रिपाठी, मृत्युंजय राय, सुमित शेखर, केंद्र प्रभारी इफ्को बाजार राज किशोर सिंह के साथ हेल्पज इंडिया के उपनिदेशक पंकज सिंह, धीरज सिंह, मृदुल गुप्ता, प्रदीप, नरेंद्र, राजवीर व रितेश ने भी शिविर में विशेष सहयोग प्रदान किया।

विशेष साफ सफाई के लिए जागरूक किया

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। तहसील क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परसेंडी पर जी,एल,आर,ए इंडिया के तत्वाधान में एम,एम,डी,पी/ डीपीएमआर शिविर का आयोजन किया गया शिविर में फाइलेरिया से प्रभावित 17मरीजों को एम,एम,डी,पी किट का वितरण सीएससी अधीक्षक डॉक्टर सुनील कुमार वर्मा के द्वारा किया गया।

इस मौके पर उन्होंने फाइलेरिया प्रभावित मरीजों को संबोधित करते हुए विशेष साफ सफाई के लिए जागरूक किया और कहा कि फाइलेरिया प्रभावित अंगों का साफ पानी से रोज साफ सफाई करें एवं साफ कपड़े से पैर को साफ करें, जितना भी संभव हो उतना व्यायाम करें।

फाइलेरिया के बचाव के लिए मच्छरदानी का प्रयोग करें एवं घर के आसपास साफ सफाई रखें व पानी इकट्ठा न होने दें और विशेष साफ-सफाई का ध्यान रखें।

इस मौके पर आशुतोष जोशी, डॉ बालकृष्ण मिश्रा, संतोष सक्सेना, आदित्य दीक्षित, प्रतिभा मिश्रा सहित लाभार्थी उपस्थित थे।

साइबर ठगों ने 1 लाख 75000 रुपए उड़ाए

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। नगर के एक बेरोजगार युवक से फ्रेंचाइजी देने के नाम पर साइबर ठगों ने 1 लाख 75000 रुपए उडाये। पुलिस ने दर्ज किया अपराध।

प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर के मोहल्ला बागवानी टोला निवासी शादाब खान पुत्र कामरान खान ने प्रदेश के मुख्यमंत्री को पत्र भेज कर आरोप लगाया है कि, उसने सोशल मीडिया फेसबुक पर अमेजन लॉजिस्टिक्स फ्रेंचाइजी का ऐड देखकर उसे क्लिक किया था, जिस पर विगत 27 जुलाई को काव्या नामक एक महिला का फोन आया था ।

जिसने फ्रेंचाइजी लेने के बारे में जानकारी ली थी उसके उपरांत पूजा नामक महिला ने ईमेल के माध्यम से सारी जानकारी भेज दी थी और मेरी व्यक्तिगत जानकारी के साथ-साथ आधार कार्ड, पैन कार्ड एवं डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के नाम पर 6298 रुपए जमा कराये थे, विगत 2 अगस्त को फ्रेंचाइजी लेने के लिए 169700 मुझसे जमा करने के लिए कहा गया जिसे मेरे द्वारा उधार लेकर उनके द्वारा बताए गए अकाउंट नंबर पर बैंक ओपन बैंक लिमिटेड में जमा कर दिया गया।

उसके उपरांत कंपनी के ऑफिसर अभुलेंद्र स्वामी का फोन आया कि आपकी बेंगलुरु में ट्रेनिंग होनी है और आपको फ्लाइट की टिकट भेजे जा रहे हैं, उसके उपरांत सभी के फोन बंद हो गये, कई बार प्रयास करने के बाद भी किसी से कोई संपर्क नहीं हो सका। प्रदेश के मुख्यमंत्री को भेजे गए पत्र के आधार पर कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रसाद वर्मा ने बताया कि, पीड़ित नवयुवक की तहरीर पर सुसंगत धाराओं में अपराध दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

संदिग्ध हालात में मिला युवक का शव

कमलेश मेहरोत्रा, लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली तालगांव क्षेत्र के ग्राम पिपरी मजरा कंजा शरीफपुर के निकट से गुजरी तेंदुआ माइनर नहर से संदिग्ध परिस्थितियों में 37 वर्षीय व्यक्ति का शव बरामद, पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजा।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पिपरी मजरा कंजा शरीफ पुर निवासी नारायण पुत्र सत्रोहन 37 वर्ष का शव बुधवार सुबह शौच के लिए जा रहे ग्रामीणों ने गांव के करीब से होकर गुजरी तेंदुआ माइनर नहर में पड़े हुए देखकर परिजनों को सूचना दी, परिजनों ने घटना की सूचना तालगांव पुलिस को दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया।

ज्ञातव्य है कि मृतक मंगलवार रात अपने घर से खेत में सरसो की कटी पड़ी फसल को देखने निकला था और लौट कर वापस घर नही पहुंचा। कोतवाली प्रभारी तालगांव वीरेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि, पुलिस व फॉरेंसिक टीम ने घटना की जांच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, कोई भी आरोप प्रत्यारोप नहीं लगाया गया है, पीएम रिपोर्ट आने पर कार्रवाई की जाएगी।

कथा के उपरांत हवन पूजन, कन्या भोज एवं भंडारे का आयोजन किया गया

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। नगर के मोहल्ला अम्बर संराय स्थित अवस्थी चौराहे पर चल रही सप्त दिवसीय श्री मद भागवत कथा की पूर्णाहुति श्रद्धापूर्वक की गई। कथा के उपरांत हवन पूजन, कन्या भोज एवं भंडारे का आयोजन किया गया।

जिसमें भारी संख्या में भक्तों ने भंडारे में प्रतिभाग कर प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर कथा व्यास पंडित जनार्दन वाजपेई ने श्रीमद् भागवत कथा की महिमा का वर्णन करते हुए कहा कि, इस कलिकाल में श्रीमद् भागवत कथा परम फलदायिनी है, जिसके सुनने मात्र से ही मनुष्य समस्त पापों से मुक्त होकर परमधाम को प्राप्त होता है।

कथा व्यास ने सभी से माता-पिता की सेवा एवं दीन दुखियों की मदद करने की अपील की।इस मौके पर कथा आयोजक छोटे लाल राजपूत, मनीष मिश्रा, राम स्नेही, प्रशांत अवस्थी, चिंटू अवस्थी सहित भारी संख्या में श्रीमद्भागवत कथा प्रेमी, माताएं बहनें, बड़े बुजुर्ग व भक्त गण उपस्थित थे।

योगी आदित्यनाथ आज नैमिषारण्य में, राजराजेश्वरी मंदिर के मुख्य द्वार का करेंगे उद्घाटन

विवेक दीक्षित,नैमिषारण्य(सीतापुर)। नैमिषारण्य तीर्थ अंतर्गत स्कंदाश्रम स्थित श्री राजराजेश्वरी नूतन देवालय में प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम चल रहा है । इसी परिसर में स्थित आज चित् शक्ति द्वार गोपुर के उद्घाटन महोत्सव में सीएम योगी आदित्यनाथ और मध्य प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर आ रहे हैं ।

मंगलवार को डीएम अनुज कुमार सिंह और एसपी चक्रेश मिश्रा ने आयोजन स्थल पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया । हेलीपैड का निर्माण कार्यक्रम स्थल से कुछ ही दूरी पर किया है । मंगलवार को एसडीएम अजय त्रिपाठी और सीओ राजेश यादव हैलीपेड निर्माण की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे ।

इस मंदिर के गोपुर अर्थात प्रवेश द्वार का उद्घाटन करने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं मध्य प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर आज नैमिष तीर्थ आ रहे हैं । कार्यक्रम व्यस्थापक शैलेंद्र शास्त्री ने बताया कि यह मंदिर करीब दस बीघे में बना है ।

वर्ष 2016 में संत षणमुखानंद पुरी जी के द्वारा भूमि खरीदी गई थी, तबसे ही इस मंदिर का निर्माण कार्य चल रहा है । मंदिर के मुख्य गर्भगृह में मां राजराजेश्वरी की प्रतिमा स्थापित है, जिसका प्राण प्रतिष्ठा समारोह चल रहा है । यह प्रतिमा काले रंग के पत्थर से बनी है ।

गर्भगृह में ही देवी ललिता का स्वरूप है, इस विग्रह देवी के दोनों ओर सरस्वती और लक्ष्मी जी चंवर डुला रही हैं । पीतल के बने इस मंदिर में  श्रीयंत्र भी स्थापित है । यह श्रीयंत्र कृष्ण शिला से निर्मित है, जिसे दक्षिण भारत के कारीगरों ने बनाया है ।

मंदिर के मुख्य द्वार अर्थात गोपुर में अठारह फीट का दरवाजा लगाया गया है, यह लकड़ी का द्वार दक्षिण भारत से बनकर आया है । 

"करीब दो बजे हेलीकॉप्टर से आएंगे मुख्यमंत्री"

आज करीब दोपहर 2 बजे सीएम हैलीकॉप्टर से नैमिषारण्य आएंगे । इस दौरान वे पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 2 बजे से लेकर 3:20 तक स्कंदाश्रम में प्रस्तावित कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे । उनके साथ में पूर्व कृषि मंत्री एवं मध्य प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर भी कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे ।

भाजपा लाभार्थी संपर्क अभियान कार्यशाला का आयोजन शाहपुर में किया गया

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। भाजपा लाभार्थी संपर्क अभियान कार्यशाला का आयोजन शाहपुर में किया गया।कार्यशाला के मुख्य अतिथि निवर्तमान जिला उपाध्यक्ष राहुल जायसवाल थे। कार्यशाला की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष संतोष मौर्य ने की। कार्यशाला में कार्य समिति सदस्य, संयोजक, मोर्चा के अध्यक्ष, सोशल मीडिया संयोजक, आईटी संयोजक, लाभार्थी अभियान के संयोजक, सहसंयोजक ने प्रतिभाग किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि राहुल जायसवाल, मंडल अध्यक्ष ने कार्यकतार्ओं सहित पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि ने संपर्क अभियान के बारे में विस्तार से कार्यकतार्ओं को बताते हुए कहा कि आगामी 25 फरवरी से 3 मार्च तक प्रत्येक लाभार्थी के घर-घर जाकर सरकार की योजनाओं के बारे में जाकर बताएं। इस अवसर पर महामंत्री सत्य प्रकाश मिश्रा, तरुण मिश्रा जिला सहसंयोजक सहकारिता, मयंक शेखर पांडे, हरेराम दीक्षित, गीता मौर्य, विश्वनाथ तिवारी, आलोक पांडे, सियाराम मिश्रा, नीरज शुक्ला, विनोद शुक्ला, सचिन मिश्रा, छन्नू लाल मौर्य, सुनील अवस्थी, राजकुमार गौतम, राजेश कुमार, अर्जुन लाल, पप्पू मौर्य, गीता रस्तोगी, आदर्श अवस्थी, सत्येंद्र मौर्य, रामकुमार, चंद्र किशोर आदि उपस्थित थे।

कंस वध की कथा का वर्णन किया

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। नगर के मोहल्ला अम्बर संराय स्थित अवस्थी चौराहे पर चल रही सप्त दिवसीय श्री मद भागवत कथा में मंगलवार को कथा व्यास पंडित जनार्दन बाजपेई ने श्रीमद् भागवत कथा की महिमा का वर्णन करते हुए कंस वध की कथा का वर्णन किया।

उन्होंने कहा कि जब-जब पृथ्वी पर अनाचार, अत्याचार अधर्म बढ़ता है तब तक भगवान विभिन्न स्वरूप में अवतार लेकर धर्म की रक्षा करते हैं। कथा व्यास ने कहा कि मानव जीवन देव दुर्लभ है इसलिए आप सभी लोग भगवान की सच्चे हृदय से आराधना करें और सत्कर्म करते हुए सन्मार्ग पर चलें।

उन्होंने कहा कि भगवान की आराधना से ही मनुष्य को पुण्य की प्राप्ति होती है। इस मौके पर कथा आयोजन छोटे लाल राजपूत, मनीष मिश्रा, राम स्नेही, प्रशांत मिश्रा सहित भारी संख्या में श्रीमद्भागवत कथा प्रेमी माताएं बहनें बड़े बुजुर्ग व भक्त गण मौजूद थे।