8 वर्ष पूरे होने पर बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया गोल्डन गेट ग्लोबल स्कूल का स्थापना दिवस
मुरादाबाद।शहर में शिक्षा के क्षेत्र में गोल्डन गेट ग्लोबल स्कूल ने अपने 8 वर्ष पूरे किए हैं, इन 8 वर्षों में गोल्डन गेट ग्लोबल स्कूल ने मुरादाबाद महानगर में अपनी एक अलग की पहचान बना ली है 8 वर्ष पूरे होने पर विद्यालय में स्थापना दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया, साथ ही सम्मान समारोह कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। स्कूली बच्चों के साथ ही स्टाफ और विद्यालय प्रबंधन के द्वारा बड़े ही धूमधाम के साथ स्थापना दिवस मनाया गया। महानगर के रामगंगा विहार टी.डी.आई. सीटी में स्थित विद्यालय 'गोल्डन गेट ग्लोबल स्कूल' में 'स्थापना दिवस' समारोह बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ओम प्रकाश गोयल' एवं प्रमोद खन्ना', डायरेक्टर अंकुर खन्ना' एवं राजीव गोयल' व अन्य अतिथि मौजूद रहे। पुरस्कार वितरण की श्रेणी में 2023-24 विद्यालय में खेल दिवस मनाते हुए शिक्षकों एवं कक्षा 12वीं के छात्रों के बीच क्रिकेट मैच में विजेता शिक्षकों को पुरस्कृत किया गया तथा अंतर्सदन प्रतियोगिता में विजेता को ट्रॉफी से पुरस्कृत किया गया। इसके साथ ही गत वर्ष आयोजित विभिन्न क्षेत्रीय खेल, नृत्य, गायन, लेखन, वाचन, अनुशासित, विद्यालय उपस्थित नियमितता की भूमिका को निभाने वाले विजेता मेधावी छात्र-छात्राओं को भी पुरस्कार वितरण किया गया। कार्यक्रम का संचालन छोटे-छोटे बच्चों के द्वारा किया गया जो की मंत्र मुग्ध था।
कार्यक्रम में पुरस्कार वितरण के बाद कार्यक्रम को समापन की ओर ले जाते हुए विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉक्टर घावरी ने अपने उत्साह वर्धक शब्दों से उपस्थित जनों को प्रभावित करते हुए कहा कि "काश इन सुनहरी यादों को बांध लूं ऐसे, इन पलों को जीते हुए पलकों में सपना पाल लूं जैसे"।प्रधानाचार्य ने आगे कहा कि "यह विद्यालय केवल 20 बच्चों से प्रारंभ किया गया था, किंतु आज हम हजारों विद्यार्थियों की संख्या बताते हुए गौरव महसूस करते हैं। इसका पूरा श्रेय डायरेक्टर, शिक्षकों, विद्यार्थियों एवं समस्त कर्मचारियों को जाता है, केवल किसी एक के हाथ से बिना सहयोग से कोई भी आगे नहीं बढ़ सकता, इसमें हम सबका एक टीम वर्क है।
Feb 22 2024, 17:39