जनपद के 110 केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच यूपी बोर्ड की परीक्षाएं प्रारंभ
मुरादाबाद।पूरे प्रदेश के साथ ही मुरादाबाद जनपद में भी यूपी बोर्ड की परीक्षाएं शुरू हो गई है, जनपद के 110 परीक्षा केंद्रों पर गुरुवार से बोर्ड परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराई जा रहीं हैं, यूपी बोर्ड परीक्षाओं को लेकर विद्यार्थियों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है, यूपी बोर्ड परीक्षा का आज पहला पेपर हिंदी का आयोजित हुआ।सुबह की पाली में हाई स्कूल और शाम की पाली में इंटर की परीक्षा आयोजित कराई जा रही है, हाई स्कूल और इंटर दोनों में मिलाकर कुल 81690 विद्यार्थी इस वर्ष यूपी बोर्ड की परीक्षाएं दे रहे हैं।मुरादाबाद जनपद के सभी परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था के खास इंतजाम हैं,परीक्षा छूटने के बाद सभी विद्यार्थियों ने कहा की पहले दिन का पेपर काफी अच्छा हुआ और आगे की तैयारी भी पूरी है।
बता दे कि गुरुवार 22 फरवरी से यूपी बोर्ड की परीक्षाएं पूरे प्रदेश के साथ ही मुरादाबाद जनपद में भी शुरू हो चुकी है।यूपी बोर्ड परीक्षाओं को लेकर शिक्षा विभाग और जिला प्रशासन द्वारा पहले ही अपनी सारी तैयारियां दुरुस्त कर ली गई थी, सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, सीसीटीवी कैमरों से परीक्षा केंद्रों पर निगरानी की जा रही है,वहीं सभी परीक्षा केंद्रों पर केंद्र व्यवस्थापकों के साथ ही मजिस्ट्रेट और स्टैटिक मजिस्ट्रेट भी तैनात रहे। यूपी बोर्ड हाई स्कूल इंटर की परीक्षा के पहले दिन प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा भी परीक्षा केंद्रों पर पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया,गुरुवार को हाई स्कूल का हिंदी का पेपर आयोजित हुआ।
जिसको लेकर विद्यार्थियों में खासा उत्साह देखने को मिला, विद्यार्थियों ने कहा कि पेपर काफी आसान आया था और समय से पहले हम सभी ने उसे कर लिया। वहीं विद्यार्थियों ने आगे कहा कि आगे के एग्जाम की भी उनकी तैयारी पूरी हैं। वहीं जनपद के 110 केंद्रों पर परीक्षा को नकल विहीन और शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराया जा रहा है, सभी परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था के खास इंतजाम किए गए हैं, 22 फरवरी से शुरू हुई यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 9 मार्च तक आयोजित होगी।
Feb 22 2024, 17:37