सड़क किनारे सूखे पेड़ दे रहे है दुर्घटना को निमंत्रण
![]()
कोडरमा
मरकच्चो के बरियारडीह -मरकच्चो मुख्य मार्ग के सड़क किनारे 40 से 50 सूखे पेड़ बड़ी दुर्घटना को आमंत्रित कर रहे है । सड़क के किनारे यह सूखे शीशम के पेड़ आने जाने वाले राहगीरों को मौत का दवात दे रहा है। जानकारी हो कि इस मुख्य मार्ग पर जिला के एवं प्रखंड के प्रशासन का आना जाना लगा हुआ रहता है। और इस मुख्य मार्ग पर लगभग सैकड़ों गाड़ियां दिन रात चलते रहती है आज तक इन सूखे हुए पेड़ों के तरफ पदाधिकारियों का ध्यान नहीं गया है। इन पदाधिकारियों का ध्यान तब पड़ता है जब किसी तरह की कोई दुर्घटना हो जाए।मालूम हो कि 3 वर्ष पूर्व मरकच्चो-बरियाडीह रोड स्थित पिपराडीह चौक पर एक आम का सूखा पेड़ की टहनी खेल रहे दो सगे भाइयों पर गिर गया था।जिससे दोनों भाई बुरी तरह जख्मी तथा एक भाई का दोनो पैर टूट गया था।इन सूखे पेड़ो को समय रहते अगर नीलामी या फिर कटाई नही किया गया तो आने वाला समय दूर नही जब किसी राहगीर को बड़ी दुर्घटना का सामना करना पड़े। अब सूखे पेड़ की टहनी तेज हवाएं चलने के कारण अपने आप टूट कर गिरने लगे हैं।वही ग्रामीणों की माने तो इन पेड़ों की कीमत लाखों रुपये की बताई जाती हैं ।वही सड़क पर आने जाने वाले राहगीरों ने बताया कि सरकार को पेड़ो की नीलामी अथवा इसकी कटाई कर लिया जाता तो ठीक ही होता अन्यथा पेड़ धीरे धीरे सड़ते चले जाएंगे और एक दिन किसी राहगीर की अपनी चपेट में ले लेंगे।मुख्य मार्ग पर कई ऐसे पेड़ हैं जो कि घर से बिल्कुल सटे हुवे है।वैसे ही पेड़ के नीचे छोटे छोटे नवनिहाल बच्चों से खचाखच भरी बस स्कूल बस गुजरती है।














कोडरमा
कोडरमा
कोडरमा



यह कार्यक्रम बहुत धूमधाम से आयोजित किया गया। मौके पर विशिष्ट अतिथि आरपीवाई ग्लोबल स्कूल के निदेशक मयंक कुमार यादव, रमेश कुमार यादव सेवा समिति के अध्यक्ष सनथ कुमार दा, आरपीवाई हाई स्कूल के प्राचार्य रामचंद्र यादव, इंजीनियर आलम मौजूद थे
Feb 22 2024, 17:35
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
5.6k