/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png StreetBuzz कर्नाटक के पूर्व उपमुख्यमंत्री ने किया अयोध्या में रामलला का दर्शन Ayodhya
कर्नाटक के पूर्व उपमुख्यमंत्री ने किया अयोध्या में रामलला का दर्शन

अयोध्या।महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट पर कर्नाटक के पूर्व डिप्टी सीएम केएस ईश्वरअप्पा का स्वागत हुआ । इस अवसर पर उन्होंने अयोध्या का भ्रमण करते हुए राममंदिर में दर्शन पूजन किया । इस अवसर पर उन्होंने बताया कि हनुमान के जन्म स्थान से भगवान राम के जन्म स्थान पर आया हूं, भगवान राम लला का दर्शन करने । उन्होने कहा कि हम सभी भाग्यशाली हैं क्योंकि 500 वर्ष के पहले यहां राम लला का मंदिर था उसको तोड़कर बाबरी मस्जिद बनाई गई थी।

नए मंदिर में भगवान राम लला की प्राण प्रतिष्ठा हुई है । उन्होंने कहा कि हम लोग को बहुत खुशी है,पहले अयोध्या में कुछ भी नहीं था लेकिन अब यहां बहुत कुछ है, एयरपोर्ट देखने ही से मालूम पड़ता है अयोध्या बहुत बदल गई है । उन्होने कहा कि हमारे जीवित रहते भगवान राम लला प्राण प्रतिष्ठा हुआ है यह हमारे लिए बहुत ही सौभाग्य की बात है, भगवान राम लला के प्राण प्रतिष्ठा के एक महीने पूरे होने के सवाल पर कहा, मैं पहले ही आना चाहता था लेकिन नहीं आ पाया, अयोध्या में बहुत भीड़ थी इसलिए नहीं आ पाया और अब भगवान राम लला दर्शन करने आया हूं।

केंद्रीय राज्यमंत्री का अयोध्या में हुआ भव्य स्वागत

अयोध्या।केंद्रीय राज्यमंत्री सामाजिक न्याय अधिकारिता प्रतिमा भौमिक का अयोध्या हुआ । इस अवसर पर महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट पर लैंड हुआ केंद्रीय मंत्री का विमान । इस दौरान केंद्रीय मंत्री का स्वागत करने के लिए प्रदेश के समाज कल्याण राज्यमंत्री संजीव कुमार गोंड का अयोध्या आगमन हुआ । इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री प्रतिमा भौमिक ने राम लला का दर्शन पूजन किया । इस अवसर पर काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

अयोध्या जिला में शुरू हो गई बोर्ड परीक्षा

अयोध्या।अयोध्या जिला में बोर्ड परीक्षा गुरुवार से शुरू हो गई । बताया जाता है कि यूपी बोर्ड परीक्षा आज से, 9 मार्च तक चलेंगी बोर्ड परीक्षाएं ।।जनपद में बनाए गए है 116 परीक्षा केंद्र, हाई स्कूल की परीक्षा में 43 131 और इंटर की परीक्षा में 38945 परीक्षार्थी पंजीकृत । जनपद में पांच जोनल 11 सेक्टर व 116 स्टेटिक मजिस्ट्रेट किए गए नियुक्त,, परीक्षा को नकल विहीन व सकुशल संपन्न कराए जाने को लेकर नियुक्त किए गए जोनल सेक्टर व स्टेटिक मजिस्ट्रेट।

अयोध्या में धर्मपथ का कमिश्नर गौरव दयाल ने लिया जायजा

अयोध्या।अयोध्या में धर्मपथ का जायजा कमिश्नर गौरव दयाल ने लिया । इस अवसर पर कमिश्नर गौरव दयाल ने मौजूद सभी अधिकारियो और कर्मचारियों को किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं करने की कड़ी हिदायत दिया । इस अवसर पर अन्य कई अधिकारियो और कर्मचारियों की मौजूदगी रही।

अयोध्या में व्यापारी पीडीए पंचायत का हुआ भव्य आयोजन

अयोध्या ।समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर चलाई जा रही पीडीए पखवाड़ा के अंतर्गत मंडलीय व्यापारी पीडीए पंचायत अयोध्या मंडल का आयोजन प्रेस क्लब अयोध्या फैजाबाद में किया गया जिसमें बतौर मुख्य अतिथि समाजवादी व्यापार सभा के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप जायसवाल ने कहा कि जब भी समाजवादी पार्टी की सरकार बनी है।

 सबसे ज्यादा सम्मान व्यापारियों को मिला है उन्होंने कहा पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के कार्यकाल में प्रदेश में चुंगी व्यवस्था समाप्त किया गया धारा 3/7 को स्थगित किया गया है।

 व्यापारी के लिए बीमा योजना लागू किया उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में व्यापारीयो का सबसे ज्यादा उत्पीड़न हो रहा है चाहे अयोध्या के तथाकथित विकास के नाम पर तथा अन्य योजनाओं के नाम पर व्यापारी परेशान है आने वाले 2024 लोकसभा चुनाव में व्यापारी समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को चुनाव जीताकर इंडिया गठबंधन की सरकार केंद्र में बनाएगी।

 पूर्व मंत्री तेजनारायण पांडे पवन ने कहा कि भाजपा की डबल इंजन की सरकार में सबसे ज्यादा उत्पीड़न व्यापारी समाज का हो रहा है व्यापारी समाज लामबंद होकर सपा प्रत्याशी को चुनाव जीता कर इंडिया गठबंधन की सरकार बनाएंगे ।

 प्रदेश महासचिव जयशंकर पांडे ने कहा समाजवादी पार्टी की सरकार सभी वर्गों के विकास का काम की किया है और व्यापारियों का सम्मान बढ़ाने का भी काम किया है। सपा जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव ने कहा कि सपा सरकार में जो जनकल्याण योजनाओं को लागू किया था वह योजनाओं इस योजना इस इस सरकार ने बंद कर दिया है।

 जो विकास पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के सरकार में हुआ था उतना विकास आज तक किसी भी सरकार में नहीं हुआ और  यादव कहा की सभी नेता कार्यकर्ताओं को लोकसभा चुनाव जीतने के लिए अभी से ही लग जाना चाहिए ताकि केंद्र की सरकार समाजवादी पार्टी के सहयोग से ही बने कार्यक्रम के अध्यक्षता सपा व्यापार सभा जिलाअध्यक्ष नंदकुमार गुप्ता नंदू एवं संचालन मंडल प्रभारी व्यापार सभा के के गुप्ता ने किया जिला प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव ने बताया कि पीडीए पखवाड़ा में मंडलीय सम्मेलन मे समाजवादी व्यापार सभा के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप जायसवाल को माला पहनकर स्वागत किया गया और स्मृति चिह्न भेट किया और प्रदेश अध्यक्ष समाजवादी व्यापार सभा ने अयोध्या जाकर कर करतलिया आश्रम के महंत बाल योगी रामदास से आशीर्वाद लिया इस अवसर पर मुख्य रूप से सपा व्यापार सभा प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप जायसवाल पूर्व मंत्री तेजनारायण पांडे पवन पांडे, सपा जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव, प्रदेश महासचिव जयशंकर पांडे, छेदी सिंह छेदी सिंह, सपा व्यापार सभा जिलाध्यक्ष नंद कुमार गुप्ता महानगर सचिव हमीद जाफर मिशन के के गुप्ता, अमृत राजपाल डॉक्टर अजय चौरसिया, हलीम पप्पू ,सरोज यादव अपर्णा जायसवाल ,गौरव पांडे ,बलराम यादव ,गंगा शंकर साहू जिला अध्यक्ष अंबेडकर नगर ,गोकुल चंद जिला अध्यक्ष अमेठी ,महेश सोनकर ,संजय सोनकर ,मोहम्मद इशहाक खा, मायाराम यादव इंद्रपाल यादव आदि शामिल है।

सोहावल उपजिलाधिकारी ने किया कड़ी करवाही

सोहावल अयोध्या,क्षेत्र के ग्राम पंचायत अरथर में कार्यरत लक्ष्मीकांत मिश्रा को किसान से सरकारी कार्य हेतु एक हजार रूपए रिश्वत लेने के मामले में सस्पेंड कर दिया गया है। लक्ष्मीकांत मिश्रा का एक वीडियो मंगलवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था।

वायरल वीडियो में ग्राम सुरवारी निवासी किसान प्रदीप सिंह का कहना है कि उसकी खतौनी के गाटा संख्या में उसका नाम हट गया है। जिसके संशोधन के लिए प्रदीप सिंह ने प्रार्थना पत्र दिया था। जिसकी फाइल लेखपाल लक्ष्मीकांत मिश्र दो साल से किसान को टरका रहे है।

थक हारकर पीड़ित किसान प्रदीप सिंह ने तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में प्रकरण की लिखित शिकायत किया। इसके बाद लेखपाल द्वारा एक हजार रुपए किसान प्रदीप सिंह से लेने का वीडीयो तेजी से वायरल होने लगा। इसके बाद हरकत में आए एसडीएम सोहावल ने आरोपी लेखपाल को निलंबित कर दिया है। बता दें कि जिले में एंटीकरप्शन की लगातार कार्रवाई के बाद भी लेखपालों द्वारा सरकारी कार्य करने में अनुचित लाभ लेने का सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा है।

जबकि इससे पहले भी सोहावल तहसील के राजस्व निरीक्षक नरसिंह प्रकाश श्रीवास्तव और लेखापाल दिनेश चौरसिया एंटीकरप्शन की कार्रवाई की जद में आ चुके है।एसडीएम सोहावल अशोक कुमार सैनी ने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को संज्ञान में लेते हुए आरोपी लेखपाल द्वारा एक किसान से सरकारी कार्य के लिए रिश्वत लेने के मामले में निलंबित किया गया है।

जिलाधिकारी नितीश कुमार ने दिया निर्देश

अयोध्या।जिलाधिकारी नितीश कुमार ने अयोध्या धाम में उत्तर प्रदेश प्रोजेक्ट कॉर्पोरेशन लिमिटेड द्वारा संचालित विभिन्न सौंदर्यीकरण एवम् विकास परियोजनाओं के प्रगति की समीक्षा की।

इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा सर्व प्रथम अयोध्या धाम के विभिन्न ऐतिहासिक एवं पौराणिक मठ-मंदिरों, आश्रमों, भवनों एवं कुंडों आदि को उनकी ऐतिहासिक वास्तुकलाओं को संजोन-संवारने एवम् संरक्षित करने का चरणवद्ध तरीके से किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की।

इस अवसर पर परियोजना प्रबंधक यूपीपीसीएल ने बताया कि 84 कोसी, 14 कोसी एवं पंचकोसी परिक्रमा मार्गों के समीप/किनारे स्थित पर्यटन स्थलों यथा पौराणिक कुण्डों, आश्रमों आदि के पर्यटन विकास/निर्माण एवं जीर्णोद्धार का कार्य प्रगति पर है। उन्होंने बताया कि 14 कोसी परिक्रमा मार्ग के किनारे स्थित पर्यटन स्थलों यथा लक्ष्मीसागर कुंड, वैतरणी कुंड, निर्मली कुंड, गिरजा कुंड, विघ्नेश्वर नाथ शिव मंदिर एवं विभीषण कुंड, पंचकोसी परिक्रमा मार्ग के किनारे/समीप स्थित पर्यटन स्थलों यथा सुग्रीव किला, अशर्फी भवन, छोटी देवकाली, नागेश्वर नाथ मंदिर, श्रेश्वर नाथ मंदिर, मुंडा शिवालय, दन्तधावन कुंड, प्रहलाद कुंड, जानकी कुण्ड, मोनी बाबा आश्रम, कौशल्या घाट, विद्या देवी कुंड, सीता कुंड, दशरथ कुंड तथा 84 कोसी परिक्रमा मार्ग पर स्थित पर्यटन स्थलों/कुंडों एवं आश्रमों यथा दुधेश्वर कुण्ड (सीताकुंड), महर्षि वामदेव आश्रम, जन्मेजय कुंड, नरकुंड, महर्षि वेद व्यास गेट गौराघाट, महर्षि वामदेव आश्रम व तालाब, त्रिपुरारी कुंड, दशरथ समाधि स्थल, नंदीग्राम भरतकुंड, श्रवण कुमार आश्रम, आस्तिक आश्रम, ऋषि च्यवन आश्रम, मेधा ऋषि आश्रम, श्री बंधु बाबा आश्रम व महर्षि वामदेव आश्रम व तालाब के जीर्णोद्धार एवं पर्यटन सुविधाओं के विकास कार्य यूपीपीसीएल द्वारा किया जा रहा है।

प्रोजेक्ट मैनेजर यूपीपीसीएल ने बताया कि अब तक यूपीपीसीएल द्वारा सुग्रीव किला, अशर्फी भवन, छोटी देवकाली, नागेश्वरनाथ मन्दिर, मुण्डा शिवाला का शत-प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है। वर्तमान में दंतधावन कुण्ड 80 प्रतिशत, सीताकुण्ड 70 प्रतिशत, विद्यादेवी कुण्ड 90 प्रतिशत, दशरथ कुण्ड 50 प्रतिशत, गिरिजा कुण्ड 70 प्रतिशत, लक्ष्मीसागर कुण्ड 50 प्रतिशत व विभीषण कुण्ड 30 प्रतिशत, महर्षि वामदेव कुण्ड 80 प्रतिशत व आश्रम 70 प्रतिशत, आस्तीकन आश्रम 70 प्रतिशत, श्रवण कुमार आश्रम 75 प्रतिशत, मेधा ऋषि आश्रम 40 प्रतिशत, ऋषि च्यवन मुनि आश्रम 40 प्रतिशत, जन्मेजय कुण्ड 80 प्रतिशत, दुग्धेश्वर कुण्ड (सीताकुण्ड) 70 प्रतिशत, विघ्नेश्वर नाथ मन्दिर 20 प्रतिशत, नन्दीग्राम भरतकुण्ड 75 प्रतिशत, महर्षि वेद व्यास गेट गौरा घाट 90 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है। साथ ही प्रह्लाद कुण्ड, जानकी महल, मौनी बाबा आश्रम, सिद्धेश्वरनाथ मन्दिर, वैतरणी कुण्ड, निर्मली कुण्ड, नर कुण्ड सहित अन्य विभिन्न स्थानों पर भी कार्य शीघ्र प्रारम्भ कर दिया जायेगा। जिलाधिकारी ने समस्त कार्य स्थलों पर अलग-अलग टीमें व प्रत्येक टीम में अधिक से अधिक कुशल कारीगरों/मानव संसाधन लगाकर तीव्र गति से कार्य कराने तथा सभी कार्यों में गुणवत्ता एवम् कार्य की विशिष्टियों का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने यूपीपीसीएल द्वारा कराए अन्य कार्यों की समीक्षा के दौरान प्रोजेक्ट मैनेजर यूपीपीसीएल ने बताया कि चौक में चार ऐतिहासिक प्रवेश द्वारों के संरक्षण एवम् सौंदर्यीकरण का भी कार्य प्रगति पर है। गुप्तार घाट में तृतीय चरण के सौंदर्यीकरण कार्य के तहत टिकट घर, गार्ड रूम, टॉयलेट ब्लॉक के श्लैब का कार्य पूर्ण है व ओपन एयर थियेटर सहित अन्य कार्य प्रगति पर है। इस दौरान उन्होंने सरयू नदी के नयाघाट से लक्ष्मण घाट तक पर्यटन सुविधाओं का विकास एवम् सौंदर्यीकरण का 25 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है। सरयू नदी पर राम की पैड़ी से राजघाट तक, राजघाट से भगवान श्रीराम मंदिर तक श्रद्धालु भ्रमण पथ के सुदृणीकरण एवम् जीर्णोद्धार का 23 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है। इसी प्रकार सरयू नदी के दाएं तट पर गुप्तारघाट व राजघाट के मध्य पक्के घाटों एवम् पूर्व निर्मित घाटों पर पुनरोद्धार कार्य का 32 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने अयोध्या-अंबेडकरनगर मार्ग, अयोध्या, लखनऊ मार्ग व अयोध्या-रायबरेली मार्ग पर निर्माणाधीन गेट कॉम्प्लेक्स टी.एफ.सी. के कार्यों के प्रगति की भी जानकारी ली।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने राम की पैड़ी पर दीपोत्सव एवम् अन्य मेले/महोत्सवों हेतु दर्शक दीर्घा के निर्माण कार्यों के प्रगति की जानकारी ली जिसके निर्माण से दीपोत्सव एवम् अन्य मेले/महोत्सवों में 15 हजार से अधिक अतिरिक्त दर्शकों के बैठने की अच्छी व्यवस्था उपलब्ध होगी।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने बताया कि अयोध्या धाम में स्थित सूर्यकुण्ड, हनुमान कुण्ड, स्वर्णखनि कुण्ड एवं गणेश कुंड में कार्य पूर्ण भी हो चुका है, इन स्थलों पर सभा स्थल, छतरी, टायलेट, म्यूरल वाल, घाट एवं प्लेटफार्म, ऑटो वाटर फिल्टैªशन, बेंच, डस्टबिन, रेलिंग, साइनेज, लाइटिंग और पेयजल व्यवस्था आदि कार्य किया गया है, इन्ही कुंडों के तर्ज पर उक्त कुंडों को भी संरक्षित करने एवं संवारने का कार्य चल रहा है।

इसी तरह चरणवद्ध रूप से अन्य ऐतिहासिक एवम् पौराणिक कुंडों, मठ मंदिरों को संरक्षित किया जाएगा। इसके अतिरिक्त अयोध्या धाम के विभिन्न पौराणिक ग्रन्थों में उल्लिखित मठ-मन्दिरों एवं ऐतिहासिक भवनों/इमारतों की वास्तुकला को तत्समय प्रयुक्त की गयी निर्माण सामग्रियों के माध्यम से ही संरक्षित करने का कार्य तीव्र गति से प्रगति पर है।

इसी के साथ ही अन्य ऐतिहासिक इमारतों एवं मठ-मन्दिरों को भी संरक्षित करने का कार्य चरणवद्ध तरीके से किया जायेगा। उन्होंने सम्बन्धित कार्यदायी संस्थाओं को अपेक्षित समय में समस्त कार्यों को गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण करने के निर्देश दिये।

कृषि विवि में जुटे देशभर से वैज्ञानिक, सब्जी तकनीकी पर चर्चा

कुमारगंज अयोध्या।अखिल भारतीय समन्वित अनुसंधान परियोजना अंतर्गत सब्जी फसलों पर 42वीं वार्षिक समूह की बैठक आज से शुरू हो रही है। कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह 10 बजे से विश्वविद्यालय के एग्री बिजनेस मैनेजमेंट के प्रेक्षागृह में किया जाएगा। कृषि, कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान मंत्री सूर्य प्रताप शाही बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम को संबोधित करेंगे।

इस दौरान भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के उप महानिदेशक डा. संजय कुमार सिंह, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के सहायक उप महानिदेशक डा. सुधाकर पांडेय, भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान वाराणसी के निदेशक डा. टी.के. बेहरा, आईआईवीआर वाराणसी के वरिष्ठ वैज्ञानिक डा. वी.के सिंह, आईआईवीआर के परियोजना समन्वयक डा. राजेश कुमार सहित अन्य वैज्ञानिक कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह ने बुधवार को सब्जी विज्ञान प्रक्षेत्र, गेस्ट हाउस और कार्यक्रम स्थल पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया। विश्वविद्यालय की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

कृषि विवि जलवायु व्यवस्था के तहत सब्जी उत्पादन में तकनीकी नवाचारों पर स्वर्ण जंयती राष्ट्रीय संगोष्ठी 24 से 26 फरवरी तक आयोजित किया जाएगा। पांच दिनों तक चलने वाले कार्यक्रम में देश एवं प्रदेश के विभिन्न संस्थानों के निदेशक, महानिदेशक, उपमहानिदेशक, वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं विभिन्न विश्वविद्यालयों के कुलपति भी शामिल होंगे।

ये सभी वैज्ञानिक जलवायु व्यवस्था, सब्जी उत्पादन की नई तकनीको, शोध कार्यों एवं नई प्रजातियों को विकसित करने हेतु कई मुद्दों पर विस्तार से चर्चा करेंगे।

चिकित्सकों का प्रयास सराहनीय

अयोध्या। जिले में लूट का विरोध करने पर गृह स्वामी को गोली मारने की घटना में डाक्टरों ने सराहनीय कार्य किया है । बताया जाता है कि, जिला अस्पताल में गृह स्वामी संतोष वर्मा को गोली लगने के कारण भर्ती कराया गया था और चिकित्सकों ने आपरेशन किया । इस दौरान जटिल ऑपरेशन कर डॉ आशीष श्रीवास्तव ने गोली निकाली ।

बताया जाता है कि दो दिन पूर्व थाना पूराकलंदर के मानापुर खड़कपुर गांव में लूट का विरोध करने पर लुटेरों ने गृह स्वामी संतोष वर्मा को गोली मारी थी । यह गोली जांघ में फंसी थी । आज हुआ सफल ऑपरेशन।

विद्यालय में हुआ वार्षिकोत्सव का आयोजन

सोहावल अयोध्या।मां ज्वाला मॉडर्न पब्लिक स्कूल खिरौनी सोहावल अयोध्या ने मनाया अपना प्रथम वार्षिकोत्सव कार्यक्रम ।कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती वंदना से हुआ जिसमें बच्चों ने गणेश वंदना, स्वागत गीत, पर्यावरण नाटक, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, बसंत गीत ,नशा मुक्ति नाटक, गाड़ी वाला आया कचडा निकाल, सुदामा चरित्र, वर्तमान समय में सोशल मीडिया से दुष्परिणाम पर नाटक, दहेज प्रथा, राम आएंगे तथा होली गीत पर बच्चों ने भव्य प्रस्तुति दी|

सभी कार्यक्रम वर्तमान सामाजिक परिदृश्य पर आधारित थे |इस अवसर पर बीकापुर विधायक अमित सिंह चौहान राघवेंद्र प्रताप सिंह अनूप ,अधिशासी अधिकारी खिरौनी नगर पंचायत सचिन कुमार चौधरी,पूर्व प्रधान सतनाम सिंह धन्ना सिंह , प्रधान संघ अध्यक्ष राजेश प्रताप सिंह रशीद खान मोहम्मद अहमद बबलू राकेश वर्मा पवन वर्मा राहुल गुप्ता विकास वर्मा सतीश कौशल गांधी पांडे संतोष गुप्ता सुरेंद्र कोरी दीपू पांडे लाल साहब सिंह अजय सिंह माला सिंह डब्लू सिंह नीरज दुबे प्रवेश मिश्रा सरकार सिंह पिंकू सिंह डब्लू दुबे भीम सिंह राम प्रताप यादव भानु यादव अंकुर सभासद विकास सिंह अरविंद रावत अमर दुबे रऊफ हरी राम राधे प्रवीण सिंह बृजेश वर्मा प्रिंस सिंह दीपक टाटा राजन सिंह सिराज अहमद जगजीवन यादव शीलू सिंह दीपक यादव सार्थक त्रिपाठी तुषार श्रीवास्तव अमर बहादुर शैलेंद्र कुमार शुक्ला अनुज सिंह दीनदयाल मौर्य महेश कुमार विनोद कुमार दुबे, केदारनाथ पांडे , निजामुद्दीन, अमरजीत, दीपक शर्मा सुनील कुमार सिंह, मोनू सिंह राकेश सिंह अंकुर सिंह सहित समस्त अभिभावकों एवं क्षेत्रवासियों की गरिमामयी उपस्थिति दर्ज हुई|

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के छात्र-छात्राओं सहित विद्यालय प्रबंधक दीपक सिंह एडवोकेट एवं प्रधानाचार्य दीपेंद्र प्रताप सिंह तथा विद्यालय में कार्यरत राजेश कुमार मिश्रा आशुतोष सिंह, पवन कुमार, विष्णु श्रीवास्तव ,कविता यादव, श्रुति श्रीवास्तव ,दामिनी यादव, आंचल, दया, का विशेष योगदान रहा तथा मंच संचालन का कार्य आदर्श सिंह द्वारा संपन्न किया गया|