थरी(अहिरान बस्ती) के ग्रामीणों ने कहा विकास नहीं तो वोट नहीं लोकसभा चुनाव 2024 में वोट का करेंगे बहिष्कार
विश्वनाथ प्रताप सिंह, प्रयागराज।उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिला अंतर्गत करछना के थरी (अहिरान बस्ती)गांव एक ऐसा गांव है जो की यह गांव अछूता गांव माना जाता है आज तक कोई भी विकास इस गांव में नहीं हुआ है ।यह सड़क आप देखकर अंदाजा लगा सकते हैं।
कितना विकास हुआ है आज यह सड़क बता रही हैं कि सबका साथ सबका विकास लोग बड़े बड़े वादे करते हैं और गांव में कोई भी मंत्री विधायक और आला अधिकारी देखने तक नहीं जातें हैं और केवल विकास कागजों के पन्नों पर ही सुन्दर लगता है।
इस गांव के लोगों को छोड़कर अन्य गांव के लोगों को भी आना जाना पड़ता है जैसे थरी गांव से महोरी और थरी गांव से खाईं और कई सारे गांव को जोड़ने वाली सड़क है पर इस गांव के बारे में अधिकारी कब लेंगे संज्ञान हमेशा छोटे-छोटे बच्चे स्कूल पढ़ने जाते हैं तो उसी कीचड़ में गिर जाते है और उनके कपड़े बैंग भी खराब हो जातें हैं और दोबारा स्कूल जाने से मना कर देते हैं ।
पूछने पर कहते हैं कि जाएंगे तो वही रास्ते में गिर जाएंगे तो आए दिन ऐसा होता रहता है ऐसे मामले को गंभीरता से लेते हुए इस गांव के बारे में मुख्यमंत्री सोचें और अपने आला अधिकारियों को निर्देशित करें कि गांव की गलियों में जाकर जांच पड़ताल करके गांव के विभिन्न जरूरत जैसी सुविधाएं गरीबों तक पहुंच सकें गांव के लोग बहुत ज्यादा परेशान हो चुके हैं और बोल रहे हैं इस बार गांव का विकास नहीं तो हम सब अपने गांव के वोट का बहिष्कार कर देंगे।
Feb 22 2024, 15:42