धरा का धरा रह गया विधायक का वादा
विश्वनाथ प्रताप सिंह,कोरांव/ प्रयागराज।कोरोना के दौरान माननीय विधायक कोरांव राम मणि कोल ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोरांव में आक्सीजन की कमी न हो और महामारी से निपटने के आक्सीजन प्लांट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अपने मद से लगवाएं जाने की घोषणा की थी।
किन्तु लगातार समय बीतने के वावजूद अभी तक आक्सीजन प्लांट की स्थापना नहीं हो सकी,सायद फिर से किसी आपदा का इंतजार है। हालांकि कि यदि विधायक का वादा पूरा हो जाता तो निश्चित ही आने वाले समय में क्षेत्र की जनता को आक्सीजन की समय पर पूर्ति हो जाती और क्षेत्रीय लोगों को सुविधाओं का लाभ मिल सकता।
क्षेत्रीय लोगों ने विधायक का ध्यान आकृष्ट कराते हुए वादें को पूरा किए जाने की मांग की। वहीं इस सम्बन्ध में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोरांव के अधीक्षक सलील मलिक से बात करने पर बताया गया कि अभी तक आक्सीजन प्लांट की स्थापना नहीं हो सकी है। साथ ही उन्होंने ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्थित सरकारी हैण्ड पम्प पूरी तरह से खराब हो गए हैं तथा दूषित जल दे रहे हैं,जिस बावत खण्ड विकास अधिकारी को कयी बार लिखित व मौखिक रूप से रि बोर कराएं जाने के लिए लिखा गया किन्तु कोई कार्रवाई नहीं हुई।
जिससे आने जाने वाले मरीजों को दूषित जल पीना पड़ रहा है जो बिमारी फैला रहीं हैं। इतना ही नहीं कैम्पस में हाईमास्क नहीं होने के कारण से अंधेरे के चलते रात्रि में आकस्मिक इलाज के दौरान काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है।
जिस बावत क्षेत्रीय सम्मानित जनों ने विधायक व जिलाधिकारी प्रयागराज का ध्यान आकृष्ट कराते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोरांव के जीर्णोद्धार कराये जाने की मांग की है।
Feb 22 2024, 15:35