साइबर ठगों ने 1 लाख 75000 रुपए उड़ाए
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। नगर के एक बेरोजगार युवक से फ्रेंचाइजी देने के नाम पर साइबर ठगों ने 1 लाख 75000 रुपए उडाये। पुलिस ने दर्ज किया अपराध।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर के मोहल्ला बागवानी टोला निवासी शादाब खान पुत्र कामरान खान ने प्रदेश के मुख्यमंत्री को पत्र भेज कर आरोप लगाया है कि, उसने सोशल मीडिया फेसबुक पर अमेजन लॉजिस्टिक्स फ्रेंचाइजी का ऐड देखकर उसे क्लिक किया था, जिस पर विगत 27 जुलाई को काव्या नामक एक महिला का फोन आया था ।
जिसने फ्रेंचाइजी लेने के बारे में जानकारी ली थी उसके उपरांत पूजा नामक महिला ने ईमेल के माध्यम से सारी जानकारी भेज दी थी और मेरी व्यक्तिगत जानकारी के साथ-साथ आधार कार्ड, पैन कार्ड एवं डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के नाम पर 6298 रुपए जमा कराये थे, विगत 2 अगस्त को फ्रेंचाइजी लेने के लिए 169700 मुझसे जमा करने के लिए कहा गया जिसे मेरे द्वारा उधार लेकर उनके द्वारा बताए गए अकाउंट नंबर पर बैंक ओपन बैंक लिमिटेड में जमा कर दिया गया।
उसके उपरांत कंपनी के ऑफिसर अभुलेंद्र स्वामी का फोन आया कि आपकी बेंगलुरु में ट्रेनिंग होनी है और आपको फ्लाइट की टिकट भेजे जा रहे हैं, उसके उपरांत सभी के फोन बंद हो गये, कई बार प्रयास करने के बाद भी किसी से कोई संपर्क नहीं हो सका। प्रदेश के मुख्यमंत्री को भेजे गए पत्र के आधार पर कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रसाद वर्मा ने बताया कि, पीड़ित नवयुवक की तहरीर पर सुसंगत धाराओं में अपराध दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
Feb 22 2024, 15:22