नगर परिषद की सिर्फ शोभा बढ़ा रही फॉगिंग मशीन, नहीं हो रहा दवा का छिड़काव
नवादा :- जिले के हिसुआ नगर परिषद की फॉगिंग मशीन शोभा की बस्ती बनकर रह गई है। इस मशीन से दवा का छिड़काव नही हो रहा।
फॉगिंग मशीन जिले के हिसुआ नगर परिषद कार्यालय की शोभा बढ़ा रही है। लेकिन दवा का छिड़काव करने में उसका उपयोग नहीं हो पा रहा है।
संपन्न परिवार के लोग तो मच्छर निरोधक दवा तथा मच्छरदानी का उपयोग करते हैं लेकिन गरीब परिवार के लोगों को जाग कर रात बितानी पड़ती है।
शहर के कई जगहों पर कूड़े कचरे का अंबार लगा है। इसके कारण कीड़े-मकोड़े के साथ ही मच्छरों का साम्राज्य कायम रहता है।
ऐसा भी नहीं कि नगर परिषद कार्यालय में पर्याप्त फॉगिंग मशीन नहीं है। इस कार्यालय में 2 बड़ी एवं 4 छोटी मशीन उपलब्ध हैं।
एक ओर तो मौसम में हो रहे अचानक बदलाव के कारण लोग परेशान हैं तो दूसरी ओर मच्छरों के प्रकोप से बीमार लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है। सरकारी तथा गैर सरकारी अस्पतालों तथा क्लिनिकों में प्रतिदिन बीमार लोग आ रहे हैं।
शहर के लोगों का कहना है कि हमलोग नगर परिषद को टैक्स देते हैं लेकिन कोई सुविधा नहीं मिलती है। मालूम हुआ है कि फॉगिंग मशीन पड़ा हुआ है लेकिन दवा का छिड़काव नहीं हो रहा है। सुबह से शाम तक मच्छरों का आतंक फैला हुआ है और नगर परिषद का रवैया एकदम उदासीन है।
पूछे जाने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हिसुआ में कार्यरत डॉक्टर अबू सहमा का कहना है कि मच्छर से मलेरिया, फाइलेरिया तथा डेंगू रोग होने की संभावना रहती है।सबसे ज्यादा परेशानी गंदगी से होती है। गंदगी के कारण डायरिया तथा टायफाइड जैसी खतरनाक बीमारी होने की संभावना होती है।
हिसुआ नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी डॉ मनीष कुमार ने कहा कि दवा का छिड़काव जल्द ही आरंभ कराया जाएगा। यह सही है कि पहले स्वीपर से छिड़काव कराया जाता था लेकिन उससे संभव नहीं हो पा रहा है। अब इसके लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है।
उन्होंने कहा इसके लिए अलग से स्वच्छता अधिकारी की बहाली की गई है और उन्हें निर्देश दिया गया है कि किसी प्रकार की भी लापरवाही नहीं बरती जाए।
कहा कि शहर के कुछ जगहों पर रात के अंधेरे में ठेला लगाने वाले लोगों के द्वारा अवैध रूप से कूड़ा कचरा फैलाया जा रहा है। वैसे लोगों को जल्द चिन्हित करके उनके ऊपर कार्रवाई की जाएगी।
नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट!
Feb 22 2024, 14:43