अधिवक्ता संघ में चुनाव की सरगर्मी तेज, सुनील सिंहा बने मुख्य चुनाव अधिकारी
पूर्णिया : जिला अधिवक्ता संघ पूर्णिया में आम चुनाव हेतु अधिवक्ता सुनील कुमार सिंह मुख्य चुनाव अधिकारी बनाए गए। इसके साथ ही आचार संहिता लागू हो गया।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 20 फरवरी 2024 को जिला अधिवक्ता संघ पूर्णिया के प्रशाल में संघ के अध्यक्ष अवधेश कुमार तिवारी की अध्यक्षता में दोपहर बाद एक आमसभा का आयोजन किया गया।
इस मौके पर विभिन्न अधिवक्ताओं के साथ साथ प्रभारी सचिव सुमन प्रकाश एवं कई वरीय अधिवक्ता भी उपस्थित थे।
इस आम सभा में मुख्य चुनाव अधिकारी के रुप में अधिवक्ता सुनील सिंहा को जबकि त्रि-सदस्यी चुनाव कमिटी (अपीलीय प्राधिकार) के लिए वरीय अधिवक्ता विश्वनाथ झा, कृपा शंकर झा एवं दिलीप कुमार दीपक को ध्वनि मत के साथ सर्वसम्मति से चुना गया। इस तरह अधिवक्ता संघ के चुनाव की प्रक्रिया का बिगुल बज चुका है। इसके साथ ही आचार संहिता भी लागू हो गया।
आपको बता दें कि नियमों के अनुसार अधिवक्ता संघ में विभिन्न पदों हेतु प्रत्येक 2 वर्ष पर आम चुनाव होता है। आम चुनाव के जरिए ही संघ के अध्यक्ष एवं सचिव के साथ-साथ अन्य विभिन्न पदों पर भी अधिवक्ता गण चुनाव प्रक्रिया से चुने जाते हैं। अप्रैल माह में चुनाव प्रक्रिया संपन्न हो जाने की संभावना है। विस्तृत चुनाव कार्यक्रमों की घोषणा मुख्य चुनाव अधिकारी जल्द ही करेंगे।
पूर्णिया से जेपी मिश्र
Feb 22 2024, 10:34