/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png StreetBuzz पुलिस ने छ हाइवा को किया जब्त kk
पुलिस ने छ हाइवा को किया जब्त

कोडरमा/मरकच्चो
थाना प्रभारी अब्दुल्ला खान ने मंगलवार की रात कोवाड़- कोडरमा एवम बरियारडीह मरकच्चो मुख्य मार्ग पर जांच अभियान चलाया गया l इस दौरान बगैर चालान बोल्डर लदा छः हाइवा वाहन को जब्त किया गया ।जानकारी अनुसार उक्त हाइवा नवलशाही की ओर जा रही थी। वाहन को रुकवाकर बोल्डर से संबंधित चालान की मांग की गयी। चालक द्वारा बोल्डर से संबंधित कोई कागजात प्रस्तुत नहीं करने पर वाहन को कब्जे में लेते हुए अग्रसर कार्रवाई हेतु थाना परिसर में सुरक्षित रखा गया हैं l
सदर अस्पताल में आने वाले मरीजों के लिए सस्ती दर पर दवा उपलब्ध करने को लेकर प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र का उद्घाटन
कोडरमा
सदर अस्पताल में आने वाले मरीजों के लिए सस्ती दर पर दवा उपलब्ध करने को लेकर प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र का उद्घाटन कोडरमा सांसद केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी व कोडरमा विधायक डॉ नीरा डॉक्टर ने यादव ने पिता का काटकर किया। यह केंद्र देश का 11752वां भारतीय जन ओषधि केंद्र है अब यहां इलाज के लिए आने वाले मरीजों को सस्ती दवा उपलब्ध कराई जाएगी वहीं अब केंद्र से भी आम लोग दवाएं ले सकते हैं। केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र के द्वारा अच्छी-अच्छी दवाइयां कम दामों में मरीजों को उपलब्ध कराई जाएगी यह केंद्र खुलने से मरीज को काफी फायदा होगा ।महंगी दवाइयां महीने भर खाने वाले मरीजों को और सस्ती दवाइयां उपलब्ध हो पाएगी। वह कोडरमा विधायक डॉ नीरा यादव ने भी मरीज को सुविधा प्रदान करने की बात कही ।मौके पर कोडरमा सदर अस्पताल के सिविल सर्जन डॉक्टर अनिल कुमार, डी एस डॉ रंजीत कुमार, डॉक्टर शरद कुमार, डीपीएम सहित कई लोग मौजूद थे।
जैन समाज ने वृद्धाश्रम में खाद्य सामग्री एवं वस्त्र किया वितरण


कोडरमा/झुमरी तिलैया
शहर के अड्डी बंगला रोड स्थित वृद्धाश्रम में पुरुष एवं महिलाओं के बीच जैन समाज ने खाद्य सामग्री वस्त्र का वितरण किया। समाज के द्वारा वृद्धाश्रम में समय-समय पर सहयोग सहयोग किया जाता है।इसी कड़ी में समाज के पूर्व अध्यक्ष सुशील छाबड़ा ,पदम सेठ्ठी, दिलीप जैन बाकलीवाल, चंद्रशेखर जोशी पहुंचे और बुजुर्गों का हाल-चाल जाना ।मौके पर सुशील छाबड़ा में कहा कि बुजुर्ग समाज के धरोहर हैं और उनकी सेवा सच्ची सेवा है। उन्होंने कहा कि बुजुर्गों को वृद्धाश्रम में बेटा एवं बेटीयो को अपने अभिवावकों को नहीं भेजना चाहिए।आज समाज में एकल परिवार कि परिभाषा देखने को मिल रही है। युवा पीढ़ी को आगे आकर संयुक्त परिवार कि परिभाषा को पुनः जागृत करने कि जरूरत है और जो संस्कार हम बच्चों को देंगे वहीं बच्चे भविष्य में बेहतर जिंदगी जीने कि कला को परिभाषित करेंगे।
हत्या के आरोपी को आजीवन कारावास अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश दितीय अजय कुमार सिंह की आदालत ने सुनाई सजा

20हज़ार रुपये जुर्माना भी लगाया जुर्माना की राशि नहीं देने पर 1 वर्ष अतिरिक्त सजा भुगतनी होगी

आरोपी कई वर्ष तक रहा था फरार

कोडरमा
जमीन विवाद में हत्या किए जाने के एक मामले की सुनवाई करते हुए अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वितीय अजय कुमार सिंह की अदालत ने मंगलवार को आरोपी विपिन कुमार , पिता - विशुंधरी जिला- कोडरमा निवासी को 302 आईपीसी के तहत दोषी पाते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई। साथ ही ₹20000 जुर्माना लगाया। जुर्माना की राशि नहीं देने पर 1 वर्ष अतिरिक्त सजा भुगतनी होगी। वहीं अदालत में 323, 324, 341 व 504/34 आईपीसी के तहत दोषी पाते हुए सश्रम कारावास की सजाऐ सुनाई एव जुर्माना लगाया । सभी सजाऐ साथ-साथ चलेंगी। मामला वर्ष 2016 का है । इसे लेकर सतगावा थाना कांड संख्या 44/ 2016 एवं ST- 198/2021 दर्ज किया गया था। अभियोजन का संचालक लोक अभियोजक पीपी श्रीमती एंजेलिना वारला ने किया। इस दौरान सभी 10 गवाहों का परीक्षण कराया गया । लोक अभियोजक पीपी एंजेलिना वारला ने कार्रवाई के दौरान अपराध की गंभीरता को देखते हुए न्यायालय से अभियुक्त को अधिक से अधिक सजा देने का आग्रह किया। वहीं बचाव पक्ष की ओर से अधिवक्ता कुमार रोशन ने दलीलें पेश करते हुए बचाव किया। अदालत ने सभी गवाहों और साक्षयो का अवलोकन करने के उपरांत अभियुक्त को दोषी पाते हुए सजा मुकर्रर की और जुर्माना लगाया। बताते चले कि न्यायालय ने 19 फरवरी को आरोपी को दोषी उठहराया था। इसे लेकर मृतक रूप लाल प्रसाद यादव की पत्नी शकुंतला देवी ने सतगावा थाना में मामला दर्ज कराया था । थाना को दिया आवेदन में कहा था कि दिनांक 5 अगस्त 2016 को समय दिन के करीब 10:00 बजे उनके पति अपने खेत पर काम करने गए थे। गोतिया विशुंधरी प्रसाद यादव पिता स्वर्गीय जीतन महतो, वीपीन कुमार, सवीन कुमार एवं शुमा देवी अपने हाथ में भला, टागी, लाठी लेकर उससे मारपीट करने लगा । इसी दौरान विशुंधरी प्रसाद ने भले से सर पर मार किया। वही वीपीन कुमार, शवीन कुमार एवं शुमा देवी टागी लाठी से वार किया। इसी दौरान सर में ज्यादा चोट लगने से उनकी मौत हो गई। उन्होंने थाने को दिया आवेदन में उचित कार्रवाई करने की मांग की थी।
कर्नल सी के नायडू ट्रॉफी में झारखंड की टीम क्वार्टर फाइनल में

केडीसीए सचिव दिनेश सिंह झारखंड अंडर 23 टीम के मैनेजर हैं कोडरमा
बीसीसीआई द्वारा आयोजित महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में से एक कर्नल सी के नायडू ट्रॉफी में झारखंड अंडर 23 टीम ने जबरदस्त खेल दिखाते हुए क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की कर ली है। जेएससीए ने कोडरमा जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव दिनेश सिंह को टीम का मैनेजर नियुक्त किया है। श्री सिंह ने बताया कि झारखंड टीम में प्रतिभावान खिलाड़ी हैं । पिछले डेढ़ महीना से टीम से जुड़कर मैनेजर के रूप में कार्य कर रहे श्री सिंह ने बताया की झारखंड टीम बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रही है। देश के अलग-अलग राज्यों में जाकर झारखंड की टीम ने जीत दर्ज कर ग्रुप में चैंपियन रही। झारखंड की टीम ने असम, उड़ीसा, पंजाब, महाराष्ट्र, चंडीगढ़, सौराष्ट्र और त्रिपुरा पर जबरदस्त तरीके से जीत हासिल कर अंक अर्जित किया। क्वार्टर फाइनल मैच 25 फरवरी से खेले जायेंगे। श्री सिंह ने बताया कि टीम में कोच के रूप में रतन कुमार , बाल शंकर झा , ट्रेनर महादेव सिंह , फिजियो अमित पाल जैसे झारखंड क्रिकेट के नामचीन लोग जुड़े हैं। श्री सिंह ने बताया कि बीसीसीआई द्वारा आयोजित इस बड़े टूर्नामेंट में झारखंड टीम का मैनेजर के रूप में काम करना हमारे लिए, जिला क्रिकेट एसोसिएशन के लिए और पूरा कोडरमा जिला के लिए गर्व की बात है।
आरपीवाई ग्लोबल स्कूल ने शानदार कार्यक्रम के साथ उद्घाटन  संस्थापक दिवस मनाया

कोडरमा

प्रतिभा और एकता के चमकदार प्रदर्शन में, आरपीवाई ग्लोबल स्कूल ने अपने उद्घाटन संस्थापक दिवस को मनमोहक प्रदर्शनों के साथ मनाया।इसमें शिक्षकों के साथ प्रिंसिपल अर्चना अधिकारी के कुशल नेतृत्व का मार्गदर्शन किया गया। यह कार्यक्रम बहुत धूमधाम से आयोजित किया गया। मौके पर विशिष्ट अतिथि आरपीवाई ग्लोबल स्कूल के निदेशक मयंक कुमार यादव, रमेश कुमार यादव सेवा समिति के अध्यक्ष सनथ कुमार दा, आरपीवाई हाई स्कूल के प्राचार्य  रामचंद्र यादव, इंजीनियर आलम मौजूद थे 

कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई, जो शिक्षा से मिलने वाले ज्ञान और समृद्धि का प्रतीक है। इसके बाद छात्रों द्वारा ज्ञान की देवी के आशीर्वाद का आह्वान करते हुए एक मंत्रमुग्ध नृत्य प्रदर्शन, "सरस्वती वंदना" प्रस्तुत किया गया।

वातावरण खुशी से गूंज उठा जब छात्रों और प्राचार्य ने एक उत्साहवर्धक अंग्रेजी स्वागत गीत के साथ दर्शकों का स्वागत किया। माता-पिता को समर्पित एक बच्चे के गीत की भावपूर्ण प्रस्तुति ने उपस्थित लोगों के दिलों को और भी झकझोर दिया।

कार्यक्रम ने अनगिनत प्रदर्शनों के साथ दर्शकों को मंत्रमुग्ध करना जारी रखा, जिसमें अंग्रेजी में समूह गायन और प्ले ग्रुप से लेकर यूकेजी तक के छोटे बच्चों द्वारा मनमोहक नृत्य शामिल था। विशेष रूप से, छात्रों ने व्यवसाय के महत्व पर जोर देते हुए रवींद्रनाथ टैगोर की प्रसिद्ध कविता प्रस्तुत करके अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

शाम का मुख्य आकर्षण कार्यों के माध्यम से कक्षा की शिक्षाओं का चित्रण था, जिसमें आरपीवाई ग्लोबल स्कूल में नियोजित नवीन और आकर्षक शिक्षण पद्धतियों का प्रदर्शन किया गया था।

यह कार्यक्रम शानदार ढंग से संपन्न हुआ, जिसने सभी उपस्थित लोगों पर एक अमिट छाप  छोड़ी, तथा शिक्षा और समग्र विकास में उत्कृष्टता के लिए आरपीवाई ग्लोबल स्कूल की प्रतिबद्धता की फिर से पुष्टि की।

पोषण सखी संघ की बैठक में नौकरी वापसी की मांग पर संघर्ष तेज करने का संकल्प

झुमरीतिलैया - आंगनबाड़ी केन्द्रों में पोषण सखी को पुन: बहाल करने की मांग को लेकर संघर्ष तेज करने का संकल्प सोमवार को ब्लॉक परिसर में बुद्धा पार्क के समीप पोषण सखी संघ की बैठक में लिया गया. बैठक की अध्यक्षता संघ की जिलाध्यक्ष गायत्री पासवान ने किया. बैठक में निर्णय लिया गया कि विधानसभा के बजट सत्र के दौरान अन्य जिलों की पोषण सखियों के साथ आंदोलन किया जायेगा. साथ ही आगे की रणनीति बनाने को लेकर 4 मार्च को जिला स्तरीय बैठक करने का निर्णय लिया गया. बैठक को संबोधित करते हुए सीटू के राज्य सचिव संजय पासवान ने कहा कि पिछले दिनों कुपोषण मिटाओ अभियान के तहत झारखंड के छह जिलों चतरा, धनबाद, दुमका, गोड्डा, गिरिडीह और कोडरमा के आंगनबाड़ी केंद्रों मे 10388 पोषण सखी कार्यरत थी. जिन्हें केंद्र की मोदी सरकार के द्वारा दिया जाने वाला केन्द्रीय फंड बंद कर दिए जाने के कारण एक झटके में दो वर्ष पूर्व झारखंड सरकार ने इन्हें काम से हटा दिया। नौकरी वापसी के लिए पोषण सखी लगातार गुहार लगा सड़क से न्यायालय तक संघर्ष कर रही है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। अपनी रोजगार वापसी के लिए दर दर भटक रही है। आज जब केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों के कारण लोगों को कमरतोड़ महंगाई से जीना मुश्किल हो गया है, रोजगार के दरवाजे बंद कर दिए गए हैं. ऐसे में चम्पई सोरेन सरकार को इन हजारों पोषण सखी की तकलीफ को समझना चाहिए और इनकी पुन: बहाली पर विचार किया जाना चाहिए. अगर सरकार ने इन पोषण सखियों की पुनः बहाली नहीं किया तो आने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनावों में खामियाजा भुगतना पड़ेगा. बैठक में पोषण सखी संघ की जिलाध्यक्ष गायत्री पासवान, सचिव जरीना खातुन, रेखा कुमारी, कुमारी प्रतीमा, प्रियंका देवी, बेबी कुमारी, सरिता कुमारी, प्रीति कुमारी, शिल्पी देवी, सिमरन देवी, आदि मौजूद थी.
टोटो चालकों की की एक बैठक 

कोडरमा

 झुमरी तिलैया वैशाली प्रेस के बगल आम आदमी पार्टी जिला कार्यालय में टोटो संघ की बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता भोला यादव, संचालन नौशाद आलम ने किया। जिला अध्यक्ष आम आदमी पार्टी दामोदर यादव मुख्य रूप से उपस्थित थे। जहां टोटो चालकों द्वारा चर्चा की गई नगर परिषद कार्यालय के नाम पर झुमरी तिलैया शहर में नगर परिषद कार्यालय का रसीद देकर 1 दिन में एक टोटो चालक से पांच जगह रकम वसूल की जाती है । चालकों ने बताया की समय पर हम लोग किस्त का पैसा भी नहीं दे पा रहे हैं दूसरी ओर कुछ टोटो चालक भाड़ा पर टोटो चलाते हैं हम लोगों की स्थिति दयनीय और चिंतनीय है। चालकों द्वारा पैसा नहीं दिए जाने पर गाड़ी की चाबियां छीन ली जाती है और मारपीट करने की धमकियां दी जाती है। ऐसे में नगर परिषद कार्यालय घटनाओं को रोकने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है। नियमावली के अनुसार टोटो चालकों को एक दिन में कितना रकम दिया जाना है उसकी सार्वजनिक घोषणा किया जाना जरूरी है। उन्होंने यह भी बताया कि अगर समय रहते सार्वजनिक घोषणा निक नहीं की गई तो आने वाले 3 मार्च को टोटो चालकों द्वारा आम आदमी पार्टी के बैनर तले आक्रोश रैली धरना प्रदर्शन और आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी। लोगों ने तय किया इस बीच नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी एवं कोडरमा उपायुक्त से मिलकर अपनी बात को रखा जाएगा। आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष श्री यादव ने कहा भ्रष्टाचार को किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा उन्होंने बताया की कार्यपालक पदाधिकारी सार्वजनिक घोषणा नहीं कर भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने का काम कर रहे हैं इसके लिए संघर्ष ही एक रास्ता है।

कोडरमा में बनी वेब सीरीज पिशाचिनी का पहला एपिसोड ओटीटी प्लेटफॉर्म के अलावा फेसबुक और यूट्यूब पर रिलीज

कोडरमा
माइका फील्ड एंटरटेनमेंट के बैनर तले कोडरमा में बनी वेब सीरीज पिशाचिनी का पहला एपिसोड ओटीटी प्लेटफॉर्म के अलावा फेसबुक और यूट्यूब पर रिलीज हो गया है। भूत- प्रेत, डायन-बिसाही जैसे अंधविश्वास के खिलाफ बनी इस वेब सीरीज का पहला एपिसोड तकरीबन 15 मिनट का है, जिसकी शूटिंग कोडरमा की तिलैया डैम, जवाहर घाटी, वृंदाहा फॉल, कोडरमा घाटी के अलावे जंगली और पर्यटन क्षेत्र में की गई है। इसमें न सिर्फ कोडरमा के पर्यटन स्थलों को बेहतरीन ढंग से फिल्माया गया है, बल्कि स्थानीय कलाकारों को अपनी अभिनय प्रतिभा दिखाने का मौका मिला है। वेब सीरीज के निर्माता निर्देशक से लेकर तमाम अभिनेता और अभिनेत्री स्थानीय है। फिल्म की शूटिंग के साथ-साथ इसकी एडिटिंग भी स्थानीय स्टूडियो में ही की गई है। फिल्म के निर्देशक विश्वमोहन विराग ने बताया कि वेब सीरीज के जरिए अंधविश्वास के खिलाफ एक बेहतर संदेश देने का प्रयास किया गया है। फिल्म के निर्माता दिलीप यादव ने बताया कि दर्शकों की डिमांड पर वेब सीरीज के और भी एपिसोड रिलीज किए जाएंगे।
पोर्टेबल अल्ट्रासाउंड मसीन के साथ एक गिरफ्तार
कोडरमा
भ्रूण हत्या के खिलाफ जिला प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है । अनुमंडल पदाधिकारी रिया सिंह ने झुमरी तिलैया नगर परिषद अंतर्गत बिशुनपुर रोड में छापेमारी किया गया। छापेमारी में सिविल सर्जन डॉ अनिल कुमार, सीओ कोडरमा कमल किशोर, डॉ मनोज कुमार की उपस्थिति में पवन कुमार यादव का बिशुनपुर रोड स्थित आवास पर छापा मारा गया । छापेमारी के दौरान आवास से पोर्टेबल अल्ट्रासाउंड मशीन, डेबिट कार्ड, विभिन्न बैंकों के पासबुक व चेक व मोबाइल जब्त किया गया। इसके साथ ही पवन कुमार यादव को गिरफ्तार किया गया है।