महाविद्यालय में शिक्षक विधायक का किया गया सम्मान
ललितपुर। झांसी प्रयागराज क्षेत्र के शिक्षक विधायक डा.बाबूलाल तिवारी के शिक्षक विधायक बनकर प्रथम बार महाविद्यालय में आगमन पर हर्ष उल्लास के साथ उनका स्वागत किया। शिक्षक विधायक डा.बाबूलाल तिवारी और प्रबंधक को महाविद्यालय की प्रबंध समिति विधि छात्रों शिक्षक संगठन की प्रतिनिधियों के द्वारा माला श्रीफल और शाल उड़ाकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर बोलते हुए शिक्षक विधायक डा.बाबूलाल तिवारी ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा विकसित भारत बनाने का लक्ष्य रखा गया है, जिसके क्रम में अनेक योजनाएं संचालित कर समाज के प्रत्येक वर्ग को लाभान्वित करने का लक्ष्य रखा गया है। इसी के क्रम में उज्ज्वला योजना प्रधानमंत्री, ग्राम आवास योजना, सामूहिक विवाह योजना, किसान सम्मान निधि योजना, सोलर रूफटॉप योजना जैसी दर्जन योजनाएं चलाई जा रही है।
सभी योजनाओं का उद्देश्य समाज के वंचित वर्ग तक सहायता पहुंचाना है। यदि योजना के क्रियान्वयन में कोई कमी या सुझाव आप महसूस करते हैं तो नमो ऐप के माध्यम से इन सुझावों को दर्ज कर सकते हैं। राजकीय शिक्षक संघ के प्रांतीय महामंत्री केदारनाथ तिवारी ने कहा कि लक्ष्य अंत्योदय पथ अंत्योदय इस सरकार का ध्येय है तथा इसी क्रम में पारदर्शी प्रशासन सुनिश्चित करने के लिए जनप्रतिनिधि प्रतिबद्ध है समय-समय पर नमो ऐप जैसी तकनीकी विशिष्ठाओं के द्वारा युवाओं से व जागरूक लोगों से फीडबैक प्राप्त कर इसमें सुधार किए जाते रहते हैं।
भारतीय जनता पार्टी के मीडिया प्रभारी देवेंद्र गुरु ने अपने कहा कि दो बाबूलाल तिवारी एक ऐसे राजनीतिक व्यक्तित्व की ढाणी है जिन्होंने अपना मार्ग स्वयं बनाया है परिवारवाद की राजनीति के विपरीत वह स्वयं संघर्ष का पर्याय है कोई चलता पग चिन्हो पर कोई पग चिन्ह बनाता है। वही सूरमा इस जग में धरती में पूजा जाता है।
इस अवसर पर शिक्षक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक ओमशंकर श्रीवास्तव, राजकीय शिक्षक संघ के प्रांतीय महामंत्री केदारनाथ तिवारी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नगर कारवाह जितेंद्र वैद्य, वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति के जिला मंत्री जयशंकर प्रसाद द्विवेदी, शिक्षक कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के जिलाध्यक्ष डा.हेमंत तिवारी, राजकीय शिक्षक संघ के मंडलीय अध्यक्ष जलील खान, जिलाध्यक्ष कमलेश कुमार, अमृतलाल राजपूत, मजीद पठान, उच्च न्यायालय के अधिवक्ता प्रदीप त्रिपाठी, मजीद पठान, विनीता देवी, डा.दिनेश बाबू गौतम, अनंत तिवारी, रूपेश साहू, रामनारायण मिश्र आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। संचालन जयशंकर प्रसाद द्विवेदी ने किया।
Feb 21 2024, 19:05