/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png StreetBuzz चिकित्सकों का प्रयास सराहनीय Ayodhya
चिकित्सकों का प्रयास सराहनीय

अयोध्या। जिले में लूट का विरोध करने पर गृह स्वामी को गोली मारने की घटना में डाक्टरों ने सराहनीय कार्य किया है । बताया जाता है कि, जिला अस्पताल में गृह स्वामी संतोष वर्मा को गोली लगने के कारण भर्ती कराया गया था और चिकित्सकों ने आपरेशन किया । इस दौरान जटिल ऑपरेशन कर डॉ आशीष श्रीवास्तव ने गोली निकाली ।

बताया जाता है कि दो दिन पूर्व थाना पूराकलंदर के मानापुर खड़कपुर गांव में लूट का विरोध करने पर लुटेरों ने गृह स्वामी संतोष वर्मा को गोली मारी थी । यह गोली जांघ में फंसी थी । आज हुआ सफल ऑपरेशन।

विद्यालय में हुआ वार्षिकोत्सव का आयोजन

सोहावल अयोध्या।मां ज्वाला मॉडर्न पब्लिक स्कूल खिरौनी सोहावल अयोध्या ने मनाया अपना प्रथम वार्षिकोत्सव कार्यक्रम ।कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती वंदना से हुआ जिसमें बच्चों ने गणेश वंदना, स्वागत गीत, पर्यावरण नाटक, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, बसंत गीत ,नशा मुक्ति नाटक, गाड़ी वाला आया कचडा निकाल, सुदामा चरित्र, वर्तमान समय में सोशल मीडिया से दुष्परिणाम पर नाटक, दहेज प्रथा, राम आएंगे तथा होली गीत पर बच्चों ने भव्य प्रस्तुति दी|

सभी कार्यक्रम वर्तमान सामाजिक परिदृश्य पर आधारित थे |इस अवसर पर बीकापुर विधायक अमित सिंह चौहान राघवेंद्र प्रताप सिंह अनूप ,अधिशासी अधिकारी खिरौनी नगर पंचायत सचिन कुमार चौधरी,पूर्व प्रधान सतनाम सिंह धन्ना सिंह , प्रधान संघ अध्यक्ष राजेश प्रताप सिंह रशीद खान मोहम्मद अहमद बबलू राकेश वर्मा पवन वर्मा राहुल गुप्ता विकास वर्मा सतीश कौशल गांधी पांडे संतोष गुप्ता सुरेंद्र कोरी दीपू पांडे लाल साहब सिंह अजय सिंह माला सिंह डब्लू सिंह नीरज दुबे प्रवेश मिश्रा सरकार सिंह पिंकू सिंह डब्लू दुबे भीम सिंह राम प्रताप यादव भानु यादव अंकुर सभासद विकास सिंह अरविंद रावत अमर दुबे रऊफ हरी राम राधे प्रवीण सिंह बृजेश वर्मा प्रिंस सिंह दीपक टाटा राजन सिंह सिराज अहमद जगजीवन यादव शीलू सिंह दीपक यादव सार्थक त्रिपाठी तुषार श्रीवास्तव अमर बहादुर शैलेंद्र कुमार शुक्ला अनुज सिंह दीनदयाल मौर्य महेश कुमार विनोद कुमार दुबे, केदारनाथ पांडे , निजामुद्दीन, अमरजीत, दीपक शर्मा सुनील कुमार सिंह, मोनू सिंह राकेश सिंह अंकुर सिंह सहित समस्त अभिभावकों एवं क्षेत्रवासियों की गरिमामयी उपस्थिति दर्ज हुई|

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के छात्र-छात्राओं सहित विद्यालय प्रबंधक दीपक सिंह एडवोकेट एवं प्रधानाचार्य दीपेंद्र प्रताप सिंह तथा विद्यालय में कार्यरत राजेश कुमार मिश्रा आशुतोष सिंह, पवन कुमार, विष्णु श्रीवास्तव ,कविता यादव, श्रुति श्रीवास्तव ,दामिनी यादव, आंचल, दया, का विशेष योगदान रहा तथा मंच संचालन का कार्य आदर्श सिंह द्वारा संपन्न किया गया|

जिला जज ने किया जिला कारागार का निरीक्षण

अयोध्या। उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के दिशानिर्देशन व गौरव कुमार श्रीवास्तव, माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण फैजाबाद की अध्यक्षता में 20.02.2024 को जिला कारागार फैजाबाद का निरीक्षण एवं जागरूकता शिविर का आयोजन शैलेन्द्र सिंह यादव, अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, फैजाबाद द्वारा किया गया।

निरीक्षण के समय उदय प्रताप मिश्र वरिष्ठ जेल अधीक्षक अयोध्या, गिरीश कुमार (कारापाल), अंजू शर्मा व सुमरा अंसारी, माया सिंह, कलीमुद्दीन (उपकारापाल), अनुराग मिश्रा व विष्णुपाल सिंह(फार्मासिस्ट), मुख्य दिन हेड, महिला हाता प्रभारी एवं पुरूष हेड वार्डर, महिला हाता प्रभारी महिला बंदी रक्षक, बन्दीगण एवं महिला बन्दीगण आदि उपस्थित पाये गये।

दौरान निरीक्षण शैलेन्द्र सिंह यादव, अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, फैजाबाद द्वारा जेल में निरूद्ध सभी बन्दियों के सम्बन्ध में विभिन्न बिन्दुओं पर जानकारी प्राप्त की गयी। जिसमें 20.02.2024को कुल 1001 बन्दी एवं 48 महिला बन्दी एवं 8 बच्चे भी महिला बन्दियों के साथ संवासित है।

दौरान शिविर जिला कारागार अयोध्या में साफ-सफाई अच्छी पायी गयी, बन्दियों हेतु सायंकाल हेतु भोजन तैयार किया जा रहा है। शिविर के समय बन्दियों द्वारा बताया गया कि प्रातः कालीन नाश्ते में दलिया, गुड़, चाय एवं भोजन में रोटी, अरहर दाल, आलू मूली सोयाबड़ी दिया गया।

दौरान शिविर शैलेन्द्र सिंह यादव अपर जिला जज/सचिव द्वारा अधीक्षक जिला कारागार अयोध्या को निर्देशित किया गया कि बन्दियों के बौद्धिक विकास हेतु उनको मोटिवेट किया जाय। जिससे सभी बन्दी मानसिक तौर पर विकसित होकर देश विकास के मुख्य धारा में अपना योगदान प्रदान करें।

दौरान निरीक्षण अधीक्षक जिला कारागार अयोध्या को निर्देशित किया गया कि ऐसे बन्दी जिनकी न्यायालय द्वारा जमानत हो चुकी है किन्तु जिला कारागार से रिहा नही हो पाये है, उनकी रिहाई के लिए अग्रिम कार्यवाही हेतु प्रार्थना पत्र प्रेषित किया जाना सुनिश्चित करें। जिससे लीगल एड डिफेन्स काउन्सिल के माध्यम से, थाने के माध्यम से आर्थिक, सामाजिक एवं सम्पत्तियों की जाँच कर उनको जेल से रिहाई के लिए आवश्यक कार्यवाही किया जा सके।

दौरान निरीक्षण जागरूकता शिविर जेल में निरूद्ध किशोर बन्दियों को विधिक जानकारी प्रदान की गयी एवं उनके अधिकारों के बारे अवगत कराया गया, तथा पैरवी के लिए अधिवक्ता है या नही इसकी विशेष जानकारी ली गयी, कि उसके पास अधिवक्ता की सुविधा है या नही, यदि किसी बन्दी के पास अधिवक्ता की सुविधा उपलब्ध नहीं है तो उसे जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा के माध्यम से LADCS (लीगल एड डिफेन्स काउन्सिल सिस्टम) मुकदमे की पैरवी हेतु निःशुल्क अधिवक्ता की सुविधा प्रदान की जाती है।

जेल में लीगल एड क्लीनिक की स्थापना की गयी है जिससे किसी बन्दी को कोई समस्या हो तो वह जेल में स्थापित लीगल एड क्लीनिक के माध्यम से कानूनी सहायता प्राप्त कर सकता है।

कमिश्नर गौरव दयाल ने दी जानकारी

अयोध्या।मण्डलायुक्त गौरव दयाल ने बताया कि उद्यान विकास समिति की बैठक में लिये गये निर्णय के क्रम में जनपद में पुष्प, फल एवं शाकभाजी के उत्पादन, प्रसंस्करण को नई दिशा दिये जाने हेतु एवं स्थानीय उत्पादों की ब्राडिंग करने हेतु पुष्प, फल एवं शाकभाजी प्रदर्शनी का आयोजन 24 एवं 25 फरवरी 2024 को किया जायेगा।

उन्होंने बताया कि स्थानीय फल, पुष्प, शाकभाजी, शहद मशरूम आदि के उत्पादन एवं प्रसंस्करण को बढ़ावा देने, ब्राडिंग कराने एवं जन सामान्य में जागरूकता विकसित करने के उद्देश्य से प्रदर्शनी का आयोजन राजकीय उद्यान, गुप्तार पार्क, गुप्तारघाट अयोध्या पर किया जा रहा है।

मण्डलायुक्त ने बताया कि उपरोक्त प्रदर्शनी में मण्डल के फल, पुष्प एवं शाकभाजी उत्पादकों एवं प्रसंस्करणकर्ताओं के बीच विभिन्न श्रेणियों में प्रतियोगिकता का आयोजन किया जायेगा, जिसमें वर्गवार प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार भी प्रदान किये जायेंगे। उक्त जानकारी उप निदेशक उद्यान/सदस्य सचिव,उद्यान विकास समिति ने दी है।

जिला निर्वाचन अधिकारी नितीश कुमार ने दिया निर्देश

अयोध्या।जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी नितीश कुमार ने आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को निष्पक्ष, स्वतंत्र, शांतिपूर्ण एवं सुचारू ढंग से सम्पन्न कराने तथा सभी निर्वाचन व्यवस्थाएं समय से पूर्ण कराने हेतु विभिन्न व्यवस्थाओं के लिए प्रभारी अधिकारी/सहायक प्रभारी अधिकारी नियुक्त किये गये है।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने कुल 22 विभिन्न प्रकार की व्यवस्थाओं के लिए नोडल अधिकारी व सहायक प्रभारी अधिकारी नामित करते हुये सम्पादित किये जाने वाले कार्यो का विवरण बताते हुये कहा कि सभी प्रभारी (नोडल) अधिकारी/सहायक प्रभारी अधिकारी समय-समय पर अपने कार्यो की समीक्षा करते हुये प्रगति से अवगत करायेंगे।

सभी व्यवस्थाओं को समय से पूर्ण करने के लिए सभी प्रभारी अधिकारी/सहायक प्रभारी अधिकारी पूर्ण रूप से उत्तरदायी होंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी नितीश कुमार ने मतदान/मतगणना कार्मिक व्यवस्था मतदान/मतगणना कार्मिक कल्याण कार्य/दिव्यांग मतदाता व्यवस्था तथा मतदान/मतगणना/अन्य निर्वाचन कार्मिक प्रशिक्षण प्रबन्धन/ई0वी0एम0 प्रशिक्षण सम्बंधी कार्य का मुख्य विकास अधिकारी अयोध्या श्री ऋषिराज (9454417142) को प्रभारी (नोडल) अधिकारी तथा इनके साथ 06 सहायक प्रभारी अधिकारी नामित किया है।

इसी क्रम में प्रेक्षक व्यवस्था हेतु नगर मजिस्टेªट अयोध्या श्री राजेश कुमार मिश्रा (9454416111) को प्रभारी अधिकारी तथा इनके साथ 4 सहायक प्रभारी अधिकारी नामित किया है, खान-पान व्यवस्था हेतु जिला पूर्ति अधिकारी बृजेश कुमार मिश्रा (7905825142) को प्रभारी/नोडल अधिकारी तथा इनके साथ 01 सहायक प्रभारी अधिकारी अजीत प्रताप सिंह जिला खाद्य एव विपणन अधिकारी अयोध्या को नामित किया है।

दूरसंचार प्रबन्धन हेतु महाप्रबन्धक भारत संचार निगम लि0 अयोध्या श्री ज्ञानेन्द्र द्विवेदी (9868220147) को प्रभारी/नोडल अधिकारी तथा इनके साथ 02 सहायक प्रभारी अधिकारी विपिन कुमार पाठक एसडीओ भारत संचार निगम लिमि0 व इन्द्रभूषण यादव नायब तहसीलदार नगर तहसील नगर को नामित किया है।

ई0वी0एम0/वीवीपैट प्रबन्धन हेतु उप संचालक चकबंदी ओम प्रकाश गुप्ता को नोडल/प्रभारी अधिकारी तथा इनके साथ 04 सहायक प्रभारी अधिकारी नामित किया है। *मीडिया/कम्युनिकेशन/पेड न्यूज/सोशल मीडिया/जोनल/सेक्टर मजिस्टेªट की नियुक्ति व्यवस्था हेतु अपर जिलाधिकारी नगर अयोध्या सलिल कुमार पटेल (9454416100) को प्रभारी अधिकारी नामित किया है तथा इनके साथ उपनिदेशक सूचना अयोध्या डॉ मुरलीधर सिंह (7080510637), प्रदर्शनी अधिकारी अयोध्या मयंक तिवारी (9260976482), ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर प्रिया मिश्रा एवं समस्त सहायक रिटर्निंग आफिसर/उप जिलाधिकारी को नामित किया है।

इसी क्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी नितीश कुमार ने यातायात प्रबंधन/रूट चार्ट व्यवस्था, लेखन सामग्री एवं अन्य मतदान सामग्री, ईवीएम हेतु मतपत्र व्यवस्था, वीडियोग्राफी/फोटोग्राफी, वेब कास्टिंग/सीसीटीवी व्यवस्था, मतदेय स्थल का कम्युनिकेशन प्लान/मतदान स्थल व्यवस्था, आदर्श आचार संहिता, कानून एवं शांति व्यवस्था आदि कुल 22 व्यवस्थाओं के लिए नोडल अधिकारी व सहायक प्रभारी अधिकारी नामित किये है।

प्रसिद्ध राम कथा वाचक मुरारी बापू की कथा 24 फरवरी से

अयोध्या।श्रीराम लला को 24फरवरी से 3मार्च तक कथा का रसपान करायेंगे प्रसिद्ध कथावाचक मुरारी बापू ,यह कथा "तीर्थ क्षेत्र पुरम् परिसर" मणिपर्वत क्षेत्र में निर्मित हो रहे विशाल पंडाल में होगी।श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चम्पत राय ने बताया कि श्रीराम जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण के दौरान संत मुरारी बापू का संकल्प था कि भगवान की प्राणप्रतिष्ठा के उपरांत वह श्रीराम लला को रामकथा कथा का रसपान करायेंगे।

रामनगरी में लगातार रामभक्तों की बढ़ रही भीड़ के कारण कथा की तिथि चौबीस फरवरी से तीन मार्च रखी गयी।उन्होंने बताया प्रथम दिवस की श्रीराम कथा सांयकाल चार बजे प्रारंंभ होगी दूसरे दिन से यह कथा पचिस मार्च से प्रातः दस बजे से नित्य होगी,जो कथा का विश्राम तीन मार्च को होगा।

मंडलीय व्यापारी पीडीए पंचायत का होगा आयोजन

अयोध्या ।समाजवादी व्यापार सभा नगर में मंडल के सभी जिलों के व्यापारियों की एक बैठक/मंडलीय व्यापारी पीडीए पंचायत का आयोजन 21 फरवरी दिन बुधवार दोपहर 12 बजे प्रेस क्लब अयोध्या (फैजाबाद) में करेगी। इस बैठक के माध्यम से पार्टी व्यापारियों से सपा और इंडिया गठबंधन के लिए सहयोग और समर्थन मांगेगी।

सपा के प्रदेश सचिव/मंडल प्रभारी के के गुप्ता ने बताया कि आगामी 21फरवरी को मंडल के सभी जिलों की समीक्षा बैठक और व्यापारी पीडीए पंचायत का आयोजन में वाराणसी से सपा व्यापार सभा के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप जायसवाल मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे।

बैठक में अयोध्या, अंबेडकर नगर,सुल्तानपुर बाराबंकी, अमेठी के व्यापार सभा से जुड़े पदाधिकारी और व्यापारी मौजूद रहेंगे। बैठक में सपा और इंडिया गठबंधन के पक्ष में व्यापारियों का ज्यादा से ज्यादा मतदान हो। इस मुद्दे पर चर्चा कर रणनीति बनायी जायेगी।

इस आशय की आज एक बैठक भी हुयी, जिसमें जिलाध्यक्ष नन्द कुमार गुप्ता ने कहा प्रदेश का व्यापारी राजनीति का केंद्र बिंदु है इसलिए समाजवादी पार्टी से ही व्यापारियों को लोकसभा चुनाव में लिए जुड़ने का आह्वाहन किया जाएगा और अयोध्या से ही इस मुहिम का शुभारंभ होगा।

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह के सम्बन्ध में दी गई जरूरी जानकारी

रुदौली अयोध्या।रुदौली बिधानसभा में जिन बेटियों को मुख्यमंत्री सामूहिक बिबाह में शादी करना है । वे लोग तत्काल ऑनलाइन करा दें, लक्ष्य सीमित है 26 फ़रवरी को अमानीगंज ब्लॉक में सांसद लल्लू सिंह और विधायक रामचंद्र यादव की गरिमामयी उपस्थित में मुख्यमंत्री शादी समारोह प्रस्तावित है । वहीं पर रुदौली और मवई ब्लॉक के सीमित लोगों की शादियां संपन्न होंगी ।

उपरोक्त जानकारी आज जिला समाज कल्याण अधिकारी रणविजय सिंह नें राम प्रेस यादव पूर्व अध्यक्ष प्रधान संघ रुदौली के अनुरोध पर दी है । उन्होंने बताया कि जो बेटियां पिछले दिनों ऑनलाइन कराने के बाबजूद किसी कारणवश कार्यक्रम स्थल नरौली नहीं पहुंच सकी थी । वह अपना नाम मवई / रुदौली ब्लॉक के ए.डी.ओ / समाज कल्याण के पास लिखा दें।

अथवा रूदौली विधायक के रुदौली कार्यालय पर नाम नोट करवा दें ।

जिससे मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप गरीब बेटियों को अधिकाधिक लाभ मिल सके ।

संविधान की सुरक्षा के‌ लिए भाजपा को हराना ज़रूरी - अवधेश प्रसाद

सोहावल अयोध्या।संविधान की सुरक्षा के लिए भाजपा को हराना ज़रूरी हो गया है उक्त उठकर अयोध्या लोकसभा से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अवधेश प्रसाद ने बीकापुर विधानसभा अंतर्गत नगर पंचायत खिरौनी सुचितागंज की अध्यक्ष रेशमा भारती की अध्यक्षता में आयोजित चुनावी सभा में संबोधित करते हुए कही. कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मौजूद बीकापुर विधानसभा से समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रत्याशी हाजी फिरोज़ खान उर्फ गब्बर ने संबोधित करते हुए कहा कि सपा प्रत्याशी अवधेश प्रसाद को सभी वर्गों का समर्थन प्राप्त है।

नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधित्व डाक्टर राम सुमेर भारती ने संबोधित करते हुए कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव में नगर पंचायत क्षेत्र से ऐतिहासिक मतों के साथ बढ़त दिलाई जाएगी । कार्यक्रम का संचालन युवजन सभा के ज़िलाध्यक्ष जय सिंह यादव ने किया।

कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी के जिला महासचिव बख़्तियार खान, ज़िला उपाध्यक्ष एवं बीकापुर विधानसभा प्रभारी एजाज़ अहमद, महिला सभा की ज़िलाध्यक्ष सरोज यादव अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के ज़िलाध्यक्ष राशिद जमील, प्रांतीय नेता छोटेलाल यादव, सभासद मोहम्मद अबरार खान, सफीक अहमद, मोहम्मद फरीद, दिनेश चौधरी, अजय रावत, युवा नेता डीके खान, वरिष्ठ सपा नेता रामचेत यादव, जितेन्द्र रावत, सपा नगर अध्यक्ष बल्लू दूबे, अशोक चौधरी, अजय वर्मा राजू, विजय आनंद, पूर्व प्रधान तालेवंद, सुनीता कोरी, सत्य नारायण यादव, प्रदीप यादव फौजी, विरेन्द्र यादव, पूर्व प्रधान बैजनाथ यादव प्रमुख रूप से मौजूद रहे ।

बलरामपुर चीनी मिल्स लिमिटेड के यूनिट रौजागांव ने 12 फरवरी तक खरीदे गन्ने का किया गन्ना मूल्य भुगतान

अयोध्या।बलरामपुर चीनी मिल्स लिमिटेड, यूनिट - रौजागांव , जिला अयोध्या द्वारा वर्तमान पेराई सत्र 2023-24 का दिनांक 12 फरवरी 2024 तक क्रय किए गए गन्ने का गन्ना मूल्य 6.69 करोड़ रुपए का भुगतान दिनांक 20-02-2024 को कर दिया गया है तथा किसानों का गन्ना मूल्य किसानों के संबंधित बैंक खाते में भेज दिया गया है।

चीनी मिल द्वारा वर्तमान पेराई सत्र में त्वारित गन्ना मूल्य भुगतान की योजना की जा रही है *चीनी मिल के इकाई प्रमुख सुधीर कुमार ने कृषको से अनुरोध किया है कि जिस क्षेत्र में प्रजाति को. 0238 में रेडरॉट का प्रकोप आ गया है उस क्षेत्र के किसान भाई अपने संबंधित मिल स्टाफ़ से मिल कर गन्ना बीज नर्सरी से को. 0118 गन्ना प्रजाति, को. 15023 गन्ना एवं को॰लख० 14201 प्रजाति का बीज बसंत कालीन गन्ना बुवाई के सुरक्षित करें, साथ ही साथ किसान भाई जिन खेतों में रेडरॉट का प्रकोप है उस खेत में पेड़ी गन्ना ना लें तथा उसमें फसल चक्र अपनाएं।

इसी क्रम मे आगे बढ़ते हुए इकाई प्रमुख सुधीर कुमार ने किसानों से अपील की वे मिल को साफ-सुथरा, जड़, मिट्टी, अगोला, पत्ती व हरा जूना रहित ताजा गन्ना ही आपूर्ति करें।इस मौके पर हरदयाल सिंह, विभागाध्यक्ष (गन्ना) ने किसानों से अपील की है कि किसान भाई पर्ची का S.M.S. आने के बाद ही गन्ने की कटाई करें तथा अपना बेसिक कोटा बनाने हेतु अपनी ही पर्ची पर गन्ने की आपूर्ति करे, जिससे आगामी वर्ष में गन्ना आपूर्ति में कठिनाई का सामना न करना पड़े।

साथ ही किसान भाई अपने मोबाइल इनबॉक्स समय-समय पर खाली किया करे साथ ही बसंतकालीन गन्ना बुवाई हेतु गन्ना बीज सुरक्षित कर ले। जिससे बीज की समाश्य न हो। साथ इस समय बसंतकालीन बुआई तेजी से हो रही हैं इसलिए किसान भाइयों से अनुरोध है कि अधिक से अधिक क्षेत्र में को015023,को0118 और को0 लख014201 की बुआई करे।