मैगना गांव में जल निकासी की समस्या की जानकारी होने पर भाजपा जिलाध्यक्ष ने भेजा प्रतिनिधि मंडल
सिद्धेश्वर पाण्डेय,आजमगढ़ । फूलपुर तहसील के पचरुखवा गांव के मैगना राजस्व गांव में जल निकासी के लिए नाली की मांग की जानकारी होने पर भाजपा जिलाध्यक्ष सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने बुधवार को समस्या के समाधान के लिए भाजपा प्रतिनिधि मण्डल की टीम भेजकर जानकारी मांगी है ।
इस सम्बंध में पवई ब्लाक के मैगना गाँव के चन्द्र कांत ,बृज मोहन राजभर ,सोहन राजभर ,शिवचरन ,श्यामा देबी , निर्मला , मीना देबी आदि का कहना है कि जल निकासी के लिए नाली नही है । हल्की सी भी बारिश होने पर रास्ते एवं दरवाजो पर पानी का जल जमाव होता हैं ।
मैगना राजस्व गांव मैगना बाजार से सटा हुआ है । लगभग 100 घरों के लोग अपने अपने घरों के सामने गड्ढा खोद कर पानी प्रतिदिन सड़क पर बाल्टी से फेकने का कार्य सुबह शाम करते है । ग्रामीणों ने सोमवार को जल निकासी की समस्या को लेकर विरोध प्रदर्शन किया था ।
समाचार के माध्यम से जानकारी होने पर जिलाध्यक्ष ने मैगना गांव की समस्या को संज्ञान में लिया है ।
भाजपा जिलाध्यक्ष सूरज प्रकाश श्रीवास्तव के द्वारा प्रतिनिधि मण्डल भाजपा मण्डल अध्यक्ष सूरज अग्रहरि ,मण्डल प्रभारी इंद्रपति सेवक ,बिद्या नन्दन कंचन भारती के द्वारा जल निकासी के लिए नाली निर्माण और जलजमाव की समस्या के बारे में जानकारी लिया गया ।
भाजपा मंडल अध्यक्ष सूरज अग्रहरि और मैगना मण्डल प्रभारी इंद्रपति सेवक ने बताया कि जिलाध्यक्ष सूरज प्रकाश श्रीवास्तव को समाचार पत्रों और सोशल मीडिया पर चल रहे खबरों के बारे में जानकारी होने पर स्वयं मामले को संज्ञान में लिया है ।जल निकासी के लिए नाली निर्माण की समस्या की जानकारी की रिपोर्ट जिलाध्यक्ष को भेजी जा रही है ।
मैगना गांव के लोगो की समस्या का समाधान जिलाध्यक्ष जी द्वारा अधिकारियों से वार्ता करके कराया जाएगा ।
Feb 21 2024, 17:27