कथा के उपरांत हवन पूजन, कन्या भोज एवं भंडारे का आयोजन किया गया
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। नगर के मोहल्ला अम्बर संराय स्थित अवस्थी चौराहे पर चल रही सप्त दिवसीय श्री मद भागवत कथा की पूर्णाहुति श्रद्धापूर्वक की गई। कथा के उपरांत हवन पूजन, कन्या भोज एवं भंडारे का आयोजन किया गया।
जिसमें भारी संख्या में भक्तों ने भंडारे में प्रतिभाग कर प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर कथा व्यास पंडित जनार्दन वाजपेई ने श्रीमद् भागवत कथा की महिमा का वर्णन करते हुए कहा कि, इस कलिकाल में श्रीमद् भागवत कथा परम फलदायिनी है, जिसके सुनने मात्र से ही मनुष्य समस्त पापों से मुक्त होकर परमधाम को प्राप्त होता है।
कथा व्यास ने सभी से माता-पिता की सेवा एवं दीन दुखियों की मदद करने की अपील की।इस मौके पर कथा आयोजक छोटे लाल राजपूत, मनीष मिश्रा, राम स्नेही, प्रशांत अवस्थी, चिंटू अवस्थी सहित भारी संख्या में श्रीमद्भागवत कथा प्रेमी, माताएं बहनें, बड़े बुजुर्ग व भक्त गण उपस्थित थे।
Feb 21 2024, 16:58