योगी आदित्यनाथ आज नैमिषारण्य में, राजराजेश्वरी मंदिर के मुख्य द्वार का करेंगे उद्घाटन
विवेक दीक्षित,नैमिषारण्य(सीतापुर)। नैमिषारण्य तीर्थ अंतर्गत स्कंदाश्रम स्थित श्री राजराजेश्वरी नूतन देवालय में प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम चल रहा है । इसी परिसर में स्थित आज चित् शक्ति द्वार गोपुर के उद्घाटन महोत्सव में सीएम योगी आदित्यनाथ और मध्य प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर आ रहे हैं ।
मंगलवार को डीएम अनुज कुमार सिंह और एसपी चक्रेश मिश्रा ने आयोजन स्थल पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया । हेलीपैड का निर्माण कार्यक्रम स्थल से कुछ ही दूरी पर किया है । मंगलवार को एसडीएम अजय त्रिपाठी और सीओ राजेश यादव हैलीपेड निर्माण की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे ।
इस मंदिर के गोपुर अर्थात प्रवेश द्वार का उद्घाटन करने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं मध्य प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर आज नैमिष तीर्थ आ रहे हैं । कार्यक्रम व्यस्थापक शैलेंद्र शास्त्री ने बताया कि यह मंदिर करीब दस बीघे में बना है ।
वर्ष 2016 में संत षणमुखानंद पुरी जी के द्वारा भूमि खरीदी गई थी, तबसे ही इस मंदिर का निर्माण कार्य चल रहा है । मंदिर के मुख्य गर्भगृह में मां राजराजेश्वरी की प्रतिमा स्थापित है, जिसका प्राण प्रतिष्ठा समारोह चल रहा है । यह प्रतिमा काले रंग के पत्थर से बनी है ।
गर्भगृह में ही देवी ललिता का स्वरूप है, इस विग्रह देवी के दोनों ओर सरस्वती और लक्ष्मी जी चंवर डुला रही हैं । पीतल के बने इस मंदिर में श्रीयंत्र भी स्थापित है । यह श्रीयंत्र कृष्ण शिला से निर्मित है, जिसे दक्षिण भारत के कारीगरों ने बनाया है ।
मंदिर के मुख्य द्वार अर्थात गोपुर में अठारह फीट का दरवाजा लगाया गया है, यह लकड़ी का द्वार दक्षिण भारत से बनकर आया है ।
"करीब दो बजे हेलीकॉप्टर से आएंगे मुख्यमंत्री"
आज करीब दोपहर 2 बजे सीएम हैलीकॉप्टर से नैमिषारण्य आएंगे । इस दौरान वे पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 2 बजे से लेकर 3:20 तक स्कंदाश्रम में प्रस्तावित कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे । उनके साथ में पूर्व कृषि मंत्री एवं मध्य प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर भी कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे ।
Feb 21 2024, 15:27