कंस वध की कथा का वर्णन किया
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। नगर के मोहल्ला अम्बर संराय स्थित अवस्थी चौराहे पर चल रही सप्त दिवसीय श्री मद भागवत कथा में मंगलवार को कथा व्यास पंडित जनार्दन बाजपेई ने श्रीमद् भागवत कथा की महिमा का वर्णन करते हुए कंस वध की कथा का वर्णन किया।
उन्होंने कहा कि जब-जब पृथ्वी पर अनाचार, अत्याचार अधर्म बढ़ता है तब तक भगवान विभिन्न स्वरूप में अवतार लेकर धर्म की रक्षा करते हैं। कथा व्यास ने कहा कि मानव जीवन देव दुर्लभ है इसलिए आप सभी लोग भगवान की सच्चे हृदय से आराधना करें और सत्कर्म करते हुए सन्मार्ग पर चलें।
उन्होंने कहा कि भगवान की आराधना से ही मनुष्य को पुण्य की प्राप्ति होती है। इस मौके पर कथा आयोजन छोटे लाल राजपूत, मनीष मिश्रा, राम स्नेही, प्रशांत मिश्रा सहित भारी संख्या में श्रीमद्भागवत कथा प्रेमी माताएं बहनें बड़े बुजुर्ग व भक्त गण मौजूद थे।
Feb 20 2024, 18:41