आजमगढ़ : औधोगिक विकास परियोजनाओं के लाइव प्रसारण को देखा
के एम उपाध्याय,निजामाबाद (आजमगढ़ )।उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र आजमगढ़ द्वारा ब्लाक मुहम्मदपुर में विकसित भारत, विकसित उत्तर प्रदेश कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के औद्योगिक विकास परियोजना का शुभारंभ का लाइव प्रसारण सोमवार को देखा गया।
जिसमें ब्लाक के अधिकारी, कर्मचारी, व आम जनमानस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के उद्बोधन को सुना । जिला उद्योग विभाग के सुमित कुमार श्रीवास्तव ने पूर्व मंत्री डॉ कृष्ण मुरारी विश्वकर्मा को शाल व मेमोंटो देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री डॉक्टर कृष्ण मुरारी विश्वकर्मा ने कहाकि प्रदेश व केंद्र के भाजपा सरकार ने औद्योगिक विकास के क्षेत्र में काफी प्रगति की है। परियोजनाओं का शुभारंभ करते रहते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं आदित्यनाथ योगी के सोच है कि देश व प्रदेश को औद्योगिक क्षेत्र से जोड़ा जाए।
उपायुक्त उद्योग , जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केंद्र जनरल मैनेजर साहब शरन रावत ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के औद्योगिक विकास परियोजनाओं के शुभारंभ का लाइव प्रसारण जनपद के प्रत्येक विकासखंड में जिला उद्योग विभाग द्वारा एलसीडी के माध्यम से लोगों को दिखाया जा रहा है , जिसका उद्देश्य है कि सरकार के विकास कार्य को जनता तक पहुँचाना है।
Feb 20 2024, 18:35