आजमगढ़:कंपोजिट विद्यालय नेवादा में सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने मोहा लोगों का मन
वी कुमार यदुवंशी
फूलपुर(आजमगढ़)। फूलपुर तहसील के कम्पोजिट विद्यालय नेवादा में लोनियाडीह न्याय पंचायत स्तर का वार्षिकोत्सव एवं अभिभावक सम्मेलन का आयोजन किया गया ।
इस दौरान बच्चों ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया । बेटिओं द्वारा प्रस्तुत नाटक बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओ की प्रस्तुति ने लोगों को झकझोर दिया। अभिभावक सम्मेलन में बच्चों के साथ अभिभावकों और अतिथियों का सम्मान समारोह किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती के चित्र पर खंड शिक्षाधिकारी फूलपुर राजीव कुमार यादव ,अटेवा के जिलाध्यक्ष सुभाष चंद यादव ,पूर्व प्रधानाचार्य हीरालाल यादव ने धूप ,दीप और माल्यार्पण कर शुभारंभ किया ।
विद्यालय परिसर में बने नवनिर्मित मंच का उदघाटन पूर्व प्रधानाचार्य हरिलाल यादव एवं प्रधान ओवैदुल्लाह आज़मी के द्वारा किया गया ।
कार्यक्रम में कम्पोजिट विद्यालय नेवादा,हथनौरा खुर्द ,मक्खापुर, लोनियाडीह, दशमड़ा, वजीराबाद, खानपुर बेलहमा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में सरस्वती बंदना ,स्वागत गीत ,पीटी में पथ संचलन ,स्कूल चलो अभियान गीत में हे मइया नमवा तू लिखाइला ,नाटक अनपढ़ बाप के बेटे और बेटी बचाओ - बेटी पढ़ाओ को देख लोग भावविभोर हो गए ।
इसके बाद सांस्कृतिक ,खेल और निपुण के बच्चों और अतिथियों का स्वागत सम्मान समारोह किया गया । इस अवसर मान बहादुर सिंह , महेन्द्र यादव, सजंय कुमार ,सतीश चंद्र यादव ,सन्तोष यादव ,अखिलेश यादव ,रिजवाना खातून ,चिकित्सा अधीक्षक फूलपुर डॉ शशिकांत , सजंय कुमार ,प्रधान ध्रुव चंद यादव ,उपेन्द्र नाथ सिंह,कोमल यादव ,बृज नाथ यादव आदि लोग रहे । अध्यक्षता पूर्व प्रधानाचार्य हीरा लाल यादव ने किया ।
संचालन जितेंद्र मिश्रा और लक्ष्मीकांत यादव ने किया ।
Feb 20 2024, 17:42