जिले मे शांतिपूर्ण आयोजित हो रही है मैट्रिक परीक्षा, जिला प्रशासन अलर्ट
नवादा : जिले मे वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2024 के चौथे दिन आज सोमवार को सामाजिक विज्ञान विषय की परीक्षा शांतिपूर्ण, स्वच्छ एवं कदाचारमुक्त वातावरण में सम्पन्न हुआ। जिला नियंत्रण कक्ष को किसी भी परीक्षा केंद्र से कोई अप्रिय सूचना प्राप्त नहीं हुई।
परीक्षा को स्वच्छ एवं कदाचारमुक्त वातावरण में सम्पन्न कराने हेतु सभी परीक्षा केन्द्रों पर स्टैटिक दंडाधिकारी, उड़नदस्ता दल, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बलों को पर्याप्त संख्या में तैनात किया गया है।
सभी परीक्षा केन्द्रों पर गश्ती दंडाधिकारी, उड़नदस्ता-सह-सुपर जोनल दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी अपने-अपने निर्धारित परीक्षा केन्द्रों पर लगातार निरीक्षण किये। किसी भी तरह की हरकतों से निपटने के लिए प्रशासन सजग है।
प्रथम पाली में कुल परीक्षार्थियों की संख्या 20682 में से 20237 उपस्थित रहे एवं 445 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाये गये।
द्वितीय पाली में 20714 परीक्षार्थी में से 20292 परीक्षार्थी उपस्थित हुए और 422 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
आज प्रथम पाली में महिला कॉलेज से एक फर्जी परीक्षार्थी को पकड़ा गया है। परीक्षा शांतिपूर्ण एवं स्वच्छ वातावरण में हो रही है। जिलाधिकारी का स्पष्ट निर्देश है कि केन्द्रों पर मुन्ना भाईयों पर पैनी नजर बनाये रखें। जिला नियंत्रण कक्ष से जिलाधिकारी लगातार सम्पर्क में रहे और आवश्यक निर्देश देते रहे।
नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट
Feb 20 2024, 16:52