विभिन्न मांगों को लेकर रेलवे स्टेशन पर नॉर्दर्न रेलवे मेंस यूनियन ने किया धरना प्रदर्शन
प्रशान्त शर्मा,मुरादाबाद। किसान संगठनों द्वारा 16 फरवरी को एक और जहां भारत बन्द का आह्वान किया गया था, वहीं भारत बन्द के इस आह्वान के तहत विभिन्न ट्रेड यूनियनों के द्वारा अपनी मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया।
इसी कड़ी में नॉर्दर्न रेलवे मेंस यूनियन के द्वारा मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पर धरना प्रदर्शन कर अपना विरोध जाहिर किया गया, अपनी विभिन्न मांगों को लेकर नॉर्दर्न रेलवे मेंस यूनियन के तत्वाधान में रेल कर्मचारियों ने जोरदार प्रदर्शन किया।
श्रम कानूनों में छेड़खानी व बदलाव बन्द करो,नई पेंशन स्कीम रद्द करो,पुरानी पेंशन स्कीम बहाल करो, निजीकरण बन्द करो आदि मांगों को लेकर एक दिवरीय सांकेतिक हड़ताल के समर्थन में नॉर्दर्न रेलवे मेंस यूनियन के द्वारा रेलवे स्टेशन पर धरना प्रदर्शन किया गया।
धरना प्रदर्शन के विषय में विस्तार से जानकारी देते हुए नॉर्दर्न रेलवे मेंस यूनियन के पदाधिकारी जेपी चौबे ने बताया कि आज यह कार्यक्रम पूरे भारतवर्ष में हर शाखाएं अपने स्तर पर विरोध दिवस मना रही है रेल कर्मचारियों की विभिन्न मांगों को लेकर यह विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है जिसमें युवा महिला सभी कर्मचारी शामिल है।
Feb 20 2024, 16:25