आजमगढ़ : बूढ़नपुर तहसील क्षेत्र में जियो टेलीकाम कंपनी का नेटवर्क हुआ ध्वस्त, लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन
संतोष कुमार मिश्र , बूढ़नपुर (आजमगढ़)। बूढ़नपुर तहसील क्षेत्र के नगर पंचायत बूढ़नपुर सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों में पिछले एक सप्ताह से जियो टेलीकॉम कंपनी का नेटवर्क पूरी तरह से ध्वस्त हो चुका है, जिसके चलते ग्रामीणों को काफी समस्या हो रही है।
ग्रामीणों ने इसकी शिकायत कई बार जिओ कंपनी के उच्च अधिकारीयों से लेकर के तहसील के अधिकारियों से इसकी शिकायत की लेकिन अभी तक नेटवर्क की समस्या से निजात नहीं मिल पायी है ,जिसके चलते आज आक्रोशित ग्रामीणों ने जिओ कंपनी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।
विरोध प्रदर्शन करने वाले ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पिछले एक सप्ताह से जिओ कंपनी का नेटवर्क पूरी तरह से खराब है जिसके चलते बैंक, पोस्ट ऑफिस, जन सेवा केंद्र , सहित ऑनलाइन से होने वाले पठन-पाठन पूरी तरह से प्रभावित है।
जन सेवा संचालकों एवं निजी दुकानदारों ने भी आरोप लगाया है कि हम लोग जिओ कंपनी के उपभोक्ता हैं लेकिन नेटवर्क खराब होने के कारण हम लोगों को इंटरनेट चलाने एवं सोशल मीडिया जैसे व्हाट्सएप युटुब फेसबुक इंस्टाग्राम सहित अनेक प्लेटफार्म पर काम करने।
हम उपभोक्ता पूरी तरह से परेशान है जिसको लेकर के आज बूढ़नपुर बाजार में विरोध प्रदर्शन किया साथ ही उपभोक्ताओं ने यह भी आरोप लगाया कि जिओ कंपनी द्वारा हम ग्राहकों को लूटा जा रहा है 5G का डाटा रिचार्ज करते हैं स्पीड हमें 2G की मिल रही है हम ग्राहकों को कंपनी द्वारा लूट जा रहा है अगर यही हाल रहा तो हम अपनी सिम को अन्य कंपनी में पोर्ट करने को मजबूर व विवश होंगे ।
प्रदर्शन में हिस्सा लेने वाले नगर पंचायत प्रतिनिधि गुड लक सिंह महेश सिंह अमित सिंह हनुमान सिंह वीरभद्र प्रताप सिंह सहित अनेक लोग शामिल रहे।
Feb 20 2024, 16:22