आपदाओं से बचाव के लिए तीन दिवसीय प्रशिक्षण
![]()
अशोक कुमार जायसवाल ,चंदौली /मुगलसराय। जिलाधिकारी के आदेशानुसार केन्द्रीय विद्यालय में इन मंगलवार को उत्तर प्रदेश शासन के तत्वावधान में जनपद की प्रशासकीय एवं शैक्षणिक संस्थाओं के लिए विभिन्न आपदाओं दैवीय, प्राकृतिक एवं मानव. जनित से बचाव एवं सुरक्षा हेतु जन जागरूकता प्रशिक्षण हेतु एक तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में कुल चार हज़ार से ज्यादा प्रशिक्षु प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। यह प्रशिक्षण जिलाधिकारी कार्यालय के माध्यम से 10 मास्टर ट्रेनरों के द्वारा दिया जा रहा है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में सभी प्रशिक्षुओं को शासन की ओर से आपदा प्रबंधन सूचना किट एवं आई० ई० सी० मैटेरियल भी वितरित किये जा रहे है।
आपदाओं से बचाव के लिए तीन दिवसीय प्रशिक्षण जिलाधिकारी निखिल टी पुंडे एवं अपर जिलाधिकारी अभय कुमार पांडेय के संरक्षण में एवं जिला आपदा प्रबंधन विशेषज्ञ प्रीतिशिखा के मार्गदर्शन एवं समन्वय में हो रहा है। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 03 दिवसों के दो चरणों में नियोजित है। प्रथम चरण में जनपद चंदौली के 1025 प्राथमिक स्कूल, 3934 माध्यमिक स्कूल एवं 115 डिग्री कॉलेज अर्थात कुल 1864 शैक्षणिक संस्थाओं के लिए , 20 एएवं 21 फरवरी 2024 को प्रात: 10 बजे से सायं 4 बजे तक आयोजित होगा द्वितीय चरण में जनपद की 1123 ग्राम पंचायतों के 1123 ग्राम प्रधान, विभिन्न आपदाओं से बदाय हेतु स्कूली डिजी 109 ग्राम पंचायत अधिकारी, 71 ग्राम विकास अधिकारी एवं 473 लेखपालों तथा राजस्व निरीक्षक दिनांक 07 एवं 08 फरवरी 2024 को प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे।
मुख्य अतिथि निखिल टी फुडें जिलाधिकारी के द्वारा माँ वीणा वादिनी के चरणों मे द्वीप प्रज्वलित से शुरुवात हुआ। एवं अपर जिला वित्त / राजस्व चंदौली अभय कुमार पांडेय समस्त इस कार्यक्रम में उपजिलाधिकारी, आपदा प्रभारी अधिकारी पं० दी०द० नगर एवम मुख्यजिलाधिकारी न्यायिक आपदा तहसीलदारए ना० तहसीलदारए ना० तहसीलदार सदर तथा कार्यक्रम का संचालन आपदा विशेषज्ञ द्वारा किया गया। आपदा विशेषज्ञ ने उपस्थित रहकर सभी प्रशिक्षुओं का स्वागत अभिनन्दन किया तथा इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के सफल होने की शुभकामनाएं दी।
















Feb 20 2024, 14:57
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
4.7k