आरपीवाई ग्लोबल स्कूल ने शानदार कार्यक्रम के साथ उद्घाटन संस्थापक दिवस मनाया
![]()
कोडरमा
प्रतिभा और एकता के चमकदार प्रदर्शन में, आरपीवाई ग्लोबल स्कूल ने अपने उद्घाटन संस्थापक दिवस को मनमोहक प्रदर्शनों के साथ मनाया।इसमें शिक्षकों के साथ प्रिंसिपल अर्चना अधिकारी के कुशल नेतृत्व का मार्गदर्शन किया गया।
यह कार्यक्रम बहुत धूमधाम से आयोजित किया गया। मौके पर विशिष्ट अतिथि आरपीवाई ग्लोबल स्कूल के निदेशक मयंक कुमार यादव, रमेश कुमार यादव सेवा समिति के अध्यक्ष सनथ कुमार दा, आरपीवाई हाई स्कूल के प्राचार्य रामचंद्र यादव, इंजीनियर आलम मौजूद थे
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई, जो शिक्षा से मिलने वाले ज्ञान और समृद्धि का प्रतीक है। इसके बाद छात्रों द्वारा ज्ञान की देवी के आशीर्वाद का आह्वान करते हुए एक मंत्रमुग्ध नृत्य प्रदर्शन, "सरस्वती वंदना" प्रस्तुत किया गया।
वातावरण खुशी से गूंज उठा जब छात्रों और प्राचार्य ने एक उत्साहवर्धक अंग्रेजी स्वागत गीत के साथ दर्शकों का स्वागत किया। माता-पिता को समर्पित एक बच्चे के गीत की भावपूर्ण प्रस्तुति ने उपस्थित लोगों के दिलों को और भी झकझोर दिया।
कार्यक्रम ने अनगिनत प्रदर्शनों के साथ दर्शकों को मंत्रमुग्ध करना जारी रखा, जिसमें अंग्रेजी में समूह गायन और प्ले ग्रुप से लेकर यूकेजी तक के छोटे बच्चों द्वारा मनमोहक नृत्य शामिल था। विशेष रूप से, छात्रों ने व्यवसाय के महत्व पर जोर देते हुए रवींद्रनाथ टैगोर की प्रसिद्ध कविता प्रस्तुत करके अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
शाम का मुख्य आकर्षण कार्यों के माध्यम से कक्षा की शिक्षाओं का चित्रण था, जिसमें आरपीवाई ग्लोबल स्कूल में नियोजित नवीन और आकर्षक शिक्षण पद्धतियों का प्रदर्शन किया गया था।
यह कार्यक्रम शानदार ढंग से संपन्न हुआ, जिसने सभी उपस्थित लोगों पर एक अमिट छाप छोड़ी, तथा शिक्षा और समग्र विकास में उत्कृष्टता के लिए आरपीवाई ग्लोबल स्कूल की प्रतिबद्धता की फिर से पुष्टि की।





यह कार्यक्रम बहुत धूमधाम से आयोजित किया गया। मौके पर विशिष्ट अतिथि आरपीवाई ग्लोबल स्कूल के निदेशक मयंक कुमार यादव, रमेश कुमार यादव सेवा समिति के अध्यक्ष सनथ कुमार दा, आरपीवाई हाई स्कूल के प्राचार्य रामचंद्र यादव, इंजीनियर आलम मौजूद थे 










कोडरमा
एलएडीसी अरुण कुमार ओझा ने कहा कि आप सभी अपने आचरण और व्यवहार में सुधार करें। यहां से निकलने के उपरांत सामान्य नागरिक जीवन जीने का प्रयास करें। अपनी गलतियों से सबक लेकर आगे गलती न करने का प्रण ले। बंधिया की ओर से बाद निष्पादन के निमित्त एक भी आवेदन नहीं आने के कारण, मौके पर एक भी मामले का निष्पादन नहीं हो सका। वही शिविर में उपस्थित बंदियों को उनके केस से संबंधित जानकारी दी गई । जीस बंदी का केस पैरवी हेतु कोई भी अधिवक्ता नहीं थे , वैसे बंदियों को बंदी आवेदन भेजने को कहा गया। वैसे बंदी जिन्हें न्यायालय द्वारा सजा सुनाई गई है और वह अपना अपील उच्च न्यायलय में दाखिल करने में असमर्थ है या नहीं कर सका है । पहचान की गई। मौके पर डिप्टी एलएडीसी राजेंद्र मंडल जेलर अभिषेक कुमार, एलएडीसी अरुण कुमार ओझा, एलएडीसी ललन चौधरी, नयालयकर्मी संतोष कुमार सिंह, राजीव कुमार आदि उपस्थित थे।
कोडरमा
शिविर में शामिल लोगों को जिला विधिक सेवा प्राधिकार रंजीत कुमार ने बताया की बाल अधिकारों को सुनिश्चित करने के लिए अनेक कानून बनाएं गए हैं।
जिसे आप सभी तक पहुँचाना हम सभी का दायित्व है l बच्चों के लिए बेहतर वातावरण निर्माण के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकार हर समय उपलब्ध है आप सभी को जब कभी भी बच्चों से संबंधित क़ानूनी सहायता की जरूरत महसूस हो आप लोग बेझिझक जिला विधिक सेवा प्राधिकार से सम्पर्क करें। आगे भी ऐसे कानूनी जागरूकता कार्यक्रम नियमित अंतराल मे, DLSA, जिला प्रशासन एवं KSCF चलाती रहेगी। प्रत्येक सप्ताह के शनिवार को लोक अदालत मे आकर अपनी समास्यों का निवारण कर सकते है। DLSA के अधिवक्ता अरुण कुमार ओझा ने कहा की बच्चों की शिक्षा सुनिश्चित कराने, बाल विवाह, बाल मजदूरी जैसी सामाजिक कुरीतियों को जड़ से खत्म करने हेतु मिशन वात्सल्य के तहत ग्राम पंचायत मे संगठन के साथ मिलकर काम किया जा रहा है। बाल पंचायत की मुखिया संतोषी कुमारी ने कहा कि बाल विवाह एक कानूनी अपराध है, जिसमें शामिल पंडित, मौलवी, पादरी, नाई, साउंड व टेंट वाले एवं बाल विवाह में शामिल सभी लोगों को जुर्माना एवं सजा हो सकती है। बाल विवाह को लोगों में जागरूकता लाकर एवं इससे जुड़े कानूनों का पालन करवाकर ही समाप्त किया जा सकता है। कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन्स फाउंडेशन के परियोजना अधिकारी दीपक राणा ने पोकसो, बाल विवाह, बाल मजदूरी, आदि कानूनों के बारे मे विस्तार से बताया साथ ही KSCF के द्वारा जिले भर मे बच्चों के अधिकारों को सुनिश्चित कराने के लिए किये जा रहे कार्यों से अवगत कराया l कानूनी जागरूकता शिविर का संचालक KSCF सहायक परियोजना अधिकारी चंदन कुमार ने कियाl बाल अधिकारों से संबंधित कानूनी जागरूकता शिविर में DLSA से रंजीत कुमार,अरुण कुमार ओझा, वार्ड सदस्य गजमतिया देवी (गरायडीह), रिंकी देवी (खरीडीह), सरिता देवी, बबिता देवी, सलाहकार समिति से शंकर यादव, कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन्स फाॅउंडेशन से दीपक राणा, चंदन कुमार, अनिल कुमार, दशरथ कुमार, ज्योती कुमारी, सुमन देवी व बाल मित्र ग्राम गरायडीह, बेहराडीह, खैरीडीह, कुकरिया थमाई, झरीटांड, बसधरवा, रतिथमाई, बदडीहा के पंचयात प्रतिनिधि, ग्रामीण व बच्चे शामिल थे।
Feb 20 2024, 11:05
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2.7k