आजमगढ़ : अतरौलिया थानाक्षेत्र में निर्भीक चोरों ने चोरी की बड़ी घटना को दिया अंजाम, सीसीटीवी में कैद हुई घटना
संतोष कुमार मिश्रा,बूढ़नपुर (आजमगढ़ ) । अतरौलिया थानाक्षेत्र में चोरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन नए-नए तरीके का इस्तेमाल करते हुए चोरों द्वारा चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है लेकिन पुलिस प्रशासन पूरी तरह से चोरी की घटनाओं को रोकने में असफल है।
बीते कुछ ही दिनों में चोरी की कई घटनाएं हुई लेकिन पुलिस अभी तक एक भी घटना का खुलासा नहीं कर पाई। ताजा मामला अतरौलिया थानाक्षेत्र के लोहरा का है जहां पर स्थित याहू इंटरप्राइजेज जनसेवा केंद्र पर दिनांक 14 - 15 फरवरी की रात्रि में अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
हालांकि चोर ने अपना मुंह ढका था जिसकी वजह से उसका चेहरा पहचान में नहीं आया। सीसीटीवी रिकॉर्डिंग में कुल दो व्यक्ति दिख रहे हैं। एक व्यक्ति चोरी करता हुआ दिखाई दे रहा है और दूसरा व्यक्ति प्रिंटर और अन्य सामान लेते हुए दिख रहा है। इस संबंध में पीड़ित विनोद कुमार ने बताया कि उसने इसकी सूचना थानाध्यक्ष अतरौलिया को दी थी लेकिन अभी तक पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई।
उसने आगे बताया कि कर उसका दो प्रिंटर उठा ले गए, लैपटॉप, सीसीटीवी कैमरा, दुकान में लगा शटर आदि तोड़ दिए। जैसा कि पीड़ित ने बताया कि मामले में अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है तो यह सवाल उठता है कि आखिर ऐसी कौन सी वजह रही जिसके कारण पुलिस अभी तक एक मुकदमा तक दर्ज नहीं कर पाई ? जबकि पीड़ित के पास घटना की सीसीटीवी रिकॉर्डिंग भी मौजूद है।
Feb 19 2024, 18:48