भारतीय कुर्मी महासभा के द्वारा आर्जक पद्धति से करायी गई शादी
विश्वनाथ प्रताप सिंह,प्रयागराज। भारतीय कुर्मी महा सभा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ हरिश्चंद्र पटेल के निर्देशन में एवं प्रदेश उपाध्यक्ष रामकिशोर पटेल के नेतृत्व में बिना किसी पूजा विधि कर्मकांड के दो परिवारों के सामंजस्य रमेश चंद्र पटेल पुत्र राम राज पटेल ग्राम सभा बांका जलालपुर घूरघाट मऊआइमा प्रयागराज एवं नेहा पटेल पुत्री जयप्रकाश पटेल कनेहती फूलपुर प्रयागराज की सादी अर्जक पद्धति द्वारा शादी के कार्यक्रम में भारतीय कुर्मी महासभा के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर हरिश्चंद्र द्वारा निर्देश दिए जाने के साथ-साथ स्वयं उपस्थित होकर अपने सामने प्रदेश उपाध्यक्ष रामकिशोर पटेल द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम का शानदार कुशल संचालन कर रहे रामकिशोर पटेल ने कहा कि सैकड़ों साल से थोपी गई परंपरा में लोगों ने अब तक शादी में अग्नि को साक्षी मानते थे लेकिन रामकिशोर ने कहा की अग्नि गूंगी बहरी होती है वह बोलती नहीं है । इसीलिए आर्जक पद्धति द्वारा शादी करने के साथ-साथ दोनों पक्ष को एक-एक प्रतिज्ञाबद्ध प्रमाण पत्र भी दिया गया। एव स्टेज के सामने जितने भी लोग बैठे थे उन्हें साक्षी मानकर सादी को को संपन्न कराय हजारों लोगों ने आशीर्वाद दिया एव बहुत सराहा और कहा कि आप लोगों द्वारा बहुत ही सुंदर कार्य कराया जा रहा है
। रामकिशोर पटेल ने कहा कि हम लोगों को आगे इसी रीति रिवाज के साथ शादी विवाह को संपन्न कराया जाए । कार्यक्रम में भारतीय कुर्मी महासभा के जिला अध्यक्ष संजय कुमार पटेल एवं होलागढ़ ब्लाक अध्यक्ष संजय कुमार पटेल उर्फ बाबा एवं डॉ कुंजन लाल पटेल के साथ दोनों परिवारों की तरफ हजारों लोग उपस्थित रहे।
Feb 19 2024, 18:23