शिक्षक डायरी के बारे में विस्तार से दी गई जानकारी
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर, (सीतापुर)। निपुण भारत मिशन को सफल बनाने तथा विधालय को बेहतर बनाने के उद्देश्य से, ब्लाक संसाधन केंद्र में ब्लाक स्तरीय संकुल शिक्षक मासिक कार्यशाला और समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें ए आर पी एवं संकुल शिक्षकों ने प्रतिभाग किया।
ए आर पी सुरेश कुमार ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि ,शैक्षिक सत्र पूरा हो रहा है, मात्र एक माह ही शेष बचा है,इस लिए छात्रों को निपुण लक्ष्य प्राप्त कराने के लिए सभी शिक्षक पूरी क्षमता और शक्ति से कार्य करने का प्रयास करें जिससे नवीन शैक्षिक सत्र में छात्र कक्षा के अनुरूप दक्षता के साथ अगली कक्षा में पहुंचें।
ए आर पी पुष्पेंद्र मौर्य ने कार्यशाला में साप्ताहिक और मासिक आकलन, दीक्षा एप, तथा शिक्षक डायरी आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी। संकुल शिक्षक अनवर अली ने छात्रों की उपस्थिति को बेहतर बनाने के लिए छात्रों से भावनात्मक जुड़ाव तथा समुदायिक सहभागिता को प्रभावी बनाने के बारे में जानकारी दी।
इस मौके पर संदीप कुमार, जुबेर वारिस, रामचन्द्र वर्मा, आदित्य कुमार राठौर आदि ने भी अपने विचार और अनुभव प्रस्तुत किए। कार्यशाला में ऋषिकेश बाजपेई, राजेश कुमार, मोहम्मद आमिर तथा रईस अहमद अंसारी आदि मौजूद थे।
Feb 19 2024, 18:16