आजमगढ़ :मैगना गांव में जल निकासी की व्यवस्था न होने को लेकर ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन
मीना यादव,पवई ( आजमगढ़ ) : पवई विकास खण्ड के पचरुखवा ग्राम पंचायत में जल निकासी की व्यवस्था ने होने से ग्रामीणों को सुबह शाम गंदे पानी को सड़क पर फेंकना पड़ रहा है। नाराज ग्रामीणों ने सोमवार को प्रदर्शन कर विरोध किया ,और तत्काल जल निकासी की व्यवस्था करने की मांग किया है ।
पचरुखवा के राजस्व गांव मैगना में राजभर और अनुसूचित जाति के लगभग 100 घर हैं। मैगना बाजार से सटे बस्ती के जल निकासी की व्यवस्था न होने को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है । ग्रामीणों के लिए जल निकासी की व्यवस्था नहीं है। गांव में हर घर के सामने नाबदान के पानी के लिए गढ्ढा खोदा गया है।
इन गढ्ढों में जमा होने वाले नाबदान के पानी को सुबह और शाम महिलाओं द्वारा गांव के रास्ते पर ही मजबूरन बाल्टी से पानी फेंकना पड़ रहा है। पानी इकठ्ठा करने के लिए बने गढ्ढों में आये दिन लोग गिर जा रहे हैं। ग्रामीणों के जानवर भी इसी में गिरकर घायल हो जा रहे हैं। पिछले प्रधानी काल में नाली निर्माण के लिए कार्ययोजना भेजी गई थी। लेकिन बजट न मिलने से नाली का निर्माण नहीं हो सका। ग्रामीणों का कहना है कि गांव के पश्चिमी छोर पर लगभग डेढ़ बीघा की पोखरी है। नाली बनाकर उसी में पानी गिराया जाए। थोड़ी सी बारिश होने पर ही गांव के मुख्य मार्ग पर पानी बहने लगता है।
जिससे आवागमन में भी परेशानी होती है। हम लोग सुबह शाम नाबदान का गंदा पानी फेंकने को मजबूर हैं। चन्द्र कांत राजभर ,शिव चरन राजभर ,हरिनाथ राजभर ,राजाराम राजभर,शशिकला ,बिमला ,राधिका ,मीना, इंद्रजीत, मंगरु आदि ने विरोध प्रदर्शन करते हुए शीघ्र जल निकासी के लिए नाली बनवाने की मांग उच्चाधिकारियों से किया है ।
सँयुक्त खण्ड विकास अधिकारी पवई इशरत रोमिल का कहना है कि ग्राम पंचायत अधिकारी और प्रधान से बात करके जल निकासी की व्यवस्था करायी जाएगी ।
Feb 19 2024, 17:18