आजमगढ़ : फूलपुर में निःशुल्क होमियो चिकित्सा कैंप में 371 मरीजों का हुआ इलाज
सिद्धेश्वर पाण्डेय,आजमगढ़ ।अहमद होम्योपैथिक मल्टी- स्पेशलिटी हेल्थकेयर के तत्वावधान में डॉ. सुहेल अहमद आजमी होम्योपैथिक क्लीनिक पर रविवार को दिन में 10 बजे निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित हुआ। शिविर का उद्घाटन मौलाना मतीउल्लाह मसूद कासमी ने फीता काट कर किया। उन्हों ने कहा कि यह मानव सेवा सबसे बड़ा धर्म है। और यह बहुत ही पुण्य कार्य है।
इस प्रकार का आयोजन होना चाहिए । ताकि गरीबों का भला हो सके। शिविर में कुल 371 मरीजों की जांच कर 15 दिन की दवा फ्री में दी गई।
शिविर में होम्योपैथी के प्रसिद्ध डॉक्टर अदील सुहैल आज़मी के नेतृत्व में डाक्टरों की टीम ने डाक्टर अदील सुहैल , पी के राय , डाक्टर अहसन सुहैल , डाक्टर फरहान खान , ब्लड जांच सी०एस० भारती , लाइफ केयर की ओर से तल्हा अंसारी , वकार फैज आदि शामिल रहे।
इस अवसर पर नसीम अहमद ,आलोक कुमार , लाल मोहम्मद , अब्बास , इसरार अहमद , सेराज अहमद , जुबैर अहमद , आर पी सिंह , आर हुसैन आदि मौजूद रहे।
Feb 19 2024, 16:32