अच्छे कार्य करने वाले आशाओं को किया गया सम्मानित
के एम उपाध्याय,निजामाबाद (आजमगढ़ )। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मुहम्मदपुर में आशा सम्मेलन एवं कायाकल्प अवार्ड योजना कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।जिसमें आशाओं को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी गई। तथा पिछले वर्ष में अच्छे कार्य करने वाली आशाओं को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया ।
ब्लाक प्रमुख विजय कुमार विश्वकर्मा ने कहाकि स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने एवं अच्छे कार्य करने वाले स्वास्थ्य कर्मियों का मनोबल बढ़ाने के लिए यह एक बहुत ही अच्छी पहल है।
प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ आर के मिश्रा ने बताया कि आशा सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य आशाओं को स्वास्थ्य से संबंधित जानकारी देना है और अच्छे कार्य करने वाली आशाओं को प्रस्तुत करना पुरस्कृत करना साथ ही स्वच्छता को बढ़ावा देने एवं स्वास्थ्य सुविधाओं की गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए स्वच्छ भारत अभियान के तहत कायाकल्प अवार्ड योजना के तहत सम्मानित किया गया।
महिला चिकित्सक डॉ नाहिद तबस्सुम ने कहाकि आशा बहू अपने क्षेत्र में अच्छे कार्य करें और अधिक से अधिक प्रसव प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर कराएं । डीसीपीएम विपिन बिहारी पाठक ने आशाओं एवं स्वास्थ्य कर्मियों के कार्य एवं दायित्व की जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन बीसीपीएम अवधेश गुप्ता ने किया।
इस अवसर डॉ अतुल कुमार गुप्ता ,डॉ मनीष तिवारी, डॉ नाहिद तबस्सुम ,रजनीश ,सुनील विश्वकर्मा, पूनम, प्रियंका, सुंदरी, नीरज तिवारी ,आशीष , राधेश्याम आदि लोग उपस्थित थे।
Feb 19 2024, 16:29