टोटो चालकों की की एक बैठक
![]()
कोडरमा
झुमरी तिलैया वैशाली प्रेस के बगल आम आदमी पार्टी जिला कार्यालय में टोटो संघ की बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता भोला यादव, संचालन नौशाद आलम ने किया। जिला अध्यक्ष आम आदमी पार्टी दामोदर यादव मुख्य रूप से उपस्थित थे। जहां टोटो चालकों द्वारा चर्चा की गई नगर परिषद कार्यालय के नाम पर झुमरी तिलैया शहर में नगर परिषद कार्यालय का रसीद देकर 1 दिन में एक टोटो चालक से पांच जगह रकम वसूल की जाती है । चालकों ने बताया की समय पर हम लोग किस्त का पैसा भी नहीं दे पा रहे हैं दूसरी ओर कुछ टोटो चालक भाड़ा पर टोटो चलाते हैं हम लोगों की स्थिति दयनीय और चिंतनीय है। चालकों द्वारा पैसा नहीं दिए जाने पर गाड़ी की चाबियां छीन ली जाती है और मारपीट करने की धमकियां दी जाती है। ऐसे में नगर परिषद कार्यालय घटनाओं को रोकने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है। नियमावली के अनुसार टोटो चालकों को एक दिन में कितना रकम दिया जाना है उसकी सार्वजनिक घोषणा किया जाना जरूरी है। उन्होंने यह भी बताया कि अगर समय रहते सार्वजनिक घोषणा निक नहीं की गई तो आने वाले 3 मार्च को टोटो चालकों द्वारा आम आदमी पार्टी के बैनर तले आक्रोश रैली धरना प्रदर्शन और आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी। लोगों ने तय किया इस बीच नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी एवं कोडरमा उपायुक्त से मिलकर अपनी बात को रखा जाएगा। आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष श्री यादव ने कहा भ्रष्टाचार को किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा उन्होंने बताया की कार्यपालक पदाधिकारी सार्वजनिक घोषणा नहीं कर भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने का काम कर रहे हैं इसके लिए संघर्ष ही एक रास्ता है।













कोडरमा
एलएडीसी अरुण कुमार ओझा ने कहा कि आप सभी अपने आचरण और व्यवहार में सुधार करें। यहां से निकलने के उपरांत सामान्य नागरिक जीवन जीने का प्रयास करें। अपनी गलतियों से सबक लेकर आगे गलती न करने का प्रण ले। बंधिया की ओर से बाद निष्पादन के निमित्त एक भी आवेदन नहीं आने के कारण, मौके पर एक भी मामले का निष्पादन नहीं हो सका। वही शिविर में उपस्थित बंदियों को उनके केस से संबंधित जानकारी दी गई । जीस बंदी का केस पैरवी हेतु कोई भी अधिवक्ता नहीं थे , वैसे बंदियों को बंदी आवेदन भेजने को कहा गया। वैसे बंदी जिन्हें न्यायालय द्वारा सजा सुनाई गई है और वह अपना अपील उच्च न्यायलय में दाखिल करने में असमर्थ है या नहीं कर सका है । पहचान की गई। मौके पर डिप्टी एलएडीसी राजेंद्र मंडल जेलर अभिषेक कुमार, एलएडीसी अरुण कुमार ओझा, एलएडीसी ललन चौधरी, नयालयकर्मी संतोष कुमार सिंह, राजीव कुमार आदि उपस्थित थे।
कोडरमा
शिविर में शामिल लोगों को जिला विधिक सेवा प्राधिकार रंजीत कुमार ने बताया की बाल अधिकारों को सुनिश्चित करने के लिए अनेक कानून बनाएं गए हैं।
जिसे आप सभी तक पहुँचाना हम सभी का दायित्व है l बच्चों के लिए बेहतर वातावरण निर्माण के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकार हर समय उपलब्ध है आप सभी को जब कभी भी बच्चों से संबंधित क़ानूनी सहायता की जरूरत महसूस हो आप लोग बेझिझक जिला विधिक सेवा प्राधिकार से सम्पर्क करें। आगे भी ऐसे कानूनी जागरूकता कार्यक्रम नियमित अंतराल मे, DLSA, जिला प्रशासन एवं KSCF चलाती रहेगी। प्रत्येक सप्ताह के शनिवार को लोक अदालत मे आकर अपनी समास्यों का निवारण कर सकते है। DLSA के अधिवक्ता अरुण कुमार ओझा ने कहा की बच्चों की शिक्षा सुनिश्चित कराने, बाल विवाह, बाल मजदूरी जैसी सामाजिक कुरीतियों को जड़ से खत्म करने हेतु मिशन वात्सल्य के तहत ग्राम पंचायत मे संगठन के साथ मिलकर काम किया जा रहा है। बाल पंचायत की मुखिया संतोषी कुमारी ने कहा कि बाल विवाह एक कानूनी अपराध है, जिसमें शामिल पंडित, मौलवी, पादरी, नाई, साउंड व टेंट वाले एवं बाल विवाह में शामिल सभी लोगों को जुर्माना एवं सजा हो सकती है। बाल विवाह को लोगों में जागरूकता लाकर एवं इससे जुड़े कानूनों का पालन करवाकर ही समाप्त किया जा सकता है। कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन्स फाउंडेशन के परियोजना अधिकारी दीपक राणा ने पोकसो, बाल विवाह, बाल मजदूरी, आदि कानूनों के बारे मे विस्तार से बताया साथ ही KSCF के द्वारा जिले भर मे बच्चों के अधिकारों को सुनिश्चित कराने के लिए किये जा रहे कार्यों से अवगत कराया l कानूनी जागरूकता शिविर का संचालक KSCF सहायक परियोजना अधिकारी चंदन कुमार ने कियाl बाल अधिकारों से संबंधित कानूनी जागरूकता शिविर में DLSA से रंजीत कुमार,अरुण कुमार ओझा, वार्ड सदस्य गजमतिया देवी (गरायडीह), रिंकी देवी (खरीडीह), सरिता देवी, बबिता देवी, सलाहकार समिति से शंकर यादव, कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन्स फाॅउंडेशन से दीपक राणा, चंदन कुमार, अनिल कुमार, दशरथ कुमार, ज्योती कुमारी, सुमन देवी व बाल मित्र ग्राम गरायडीह, बेहराडीह, खैरीडीह, कुकरिया थमाई, झरीटांड, बसधरवा, रतिथमाई, बदडीहा के पंचयात प्रतिनिधि, ग्रामीण व बच्चे शामिल थे।
Feb 19 2024, 15:57
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
20.2k