टोटो चालकों की की एक बैठक
कोडरमा
झुमरी तिलैया वैशाली प्रेस के बगल आम आदमी पार्टी जिला कार्यालय में टोटो संघ की बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता भोला यादव, संचालन नौशाद आलम ने किया। जिला अध्यक्ष आम आदमी पार्टी दामोदर यादव मुख्य रूप से उपस्थित थे। जहां टोटो चालकों द्वारा चर्चा की गई नगर परिषद कार्यालय के नाम पर झुमरी तिलैया शहर में नगर परिषद कार्यालय का रसीद देकर 1 दिन में एक टोटो चालक से पांच जगह रकम वसूल की जाती है । चालकों ने बताया की समय पर हम लोग किस्त का पैसा भी नहीं दे पा रहे हैं दूसरी ओर कुछ टोटो चालक भाड़ा पर टोटो चलाते हैं हम लोगों की स्थिति दयनीय और चिंतनीय है। चालकों द्वारा पैसा नहीं दिए जाने पर गाड़ी की चाबियां छीन ली जाती है और मारपीट करने की धमकियां दी जाती है। ऐसे में नगर परिषद कार्यालय घटनाओं को रोकने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है। नियमावली के अनुसार टोटो चालकों को एक दिन में कितना रकम दिया जाना है उसकी सार्वजनिक घोषणा किया जाना जरूरी है। उन्होंने यह भी बताया कि अगर समय रहते सार्वजनिक घोषणा निक नहीं की गई तो आने वाले 3 मार्च को टोटो चालकों द्वारा आम आदमी पार्टी के बैनर तले आक्रोश रैली धरना प्रदर्शन और आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी। लोगों ने तय किया इस बीच नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी एवं कोडरमा उपायुक्त से मिलकर अपनी बात को रखा जाएगा। आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष श्री यादव ने कहा भ्रष्टाचार को किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा उन्होंने बताया की कार्यपालक पदाधिकारी सार्वजनिक घोषणा नहीं कर भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने का काम कर रहे हैं इसके लिए संघर्ष ही एक रास्ता है।
Feb 19 2024, 15:57