/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png StreetBuzz सपा का संविधान बचाओ सम्मेलन का हुआ आयोजन Ayodhya
सपा का संविधान बचाओ सम्मेलन का हुआ आयोजन

बीकापुर अयोध्या।संबिधान बचाओ समाजवादी पीडीए सम्मेलन का आयोजन रविवार को क्षेत्र में गुंधौर गांव में समरजीत कोरी के नेतृत्व आयोजन किया गया । सम्मेलन की अध्यक्षता समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव तथा संचालन नागेश्वर नाथ कोरी ने किया ।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में समाजवादी बाबा साहब वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मिठाई लाल भरती ने शिरकत की । इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी बनाए गए अवधेश पासवान भी उपस्थित रहे हैं। कार्यक्रम में संविधान बचाव पर चर्चा करते हुए जयशंकर पांडे, हाजी फिरोज खान उर्फ गब्बर , छोटे लाल यादव ,संजय यादव ,छेदी सिंह ,महिला प्रकोष्ठ की जिला अध्यक्ष सरोज यादव ,जगन्नाथ यादव ,के के पटेल आदि लोगों ने अपने-अपने विचार व्यक्त किया ।

इस दौरान संजय यादव ने कहा कि मनुस्मृति का कानून भाजपा लगाना चाहती है जबकि हम समाजवादी के लोग बाबा साहेब के द्वारा स्थापित की गई संविधान को चाहते हैं । अपने विचार व्यक्त करते हुए एजाज अहमद ने गुलामी और आजादी में फर्क बताते हुए विस्तार से कहा कि हम लोग पशुओं के समान हैं जो सब कुछ होने के बाद भी जो चारा हम लोगों के सामने फेंक दिया जाता है उसी में अपना काम चलाते हैं ।

उन्होने कहा कि इसी तरह से आजाद होने के बाद भी हम लोग इनके बंधन से मुक्त नहीं हो पा रहे हैं । इस अवसर पर केके पटेल ने अपना विचार व्यक्त करते हुए कहा कि पिछड़ा दलित और अल्पसंख्यक मिलकर ही सरकार बनाने की क्षमता रखता है लेकिन मौजूदा सरकार इनको 5 किलो राशन देकर और पूंजीवादी लोगों को इन्हीं की ओट से लाभ देने का कार्य कर रही है ।

उन्होंने कहा कि जब तक हम लोग इन पूंजीवादी लोगों के साथ इसी ढंग से रहेंगे हम लोगों का शोषण इसी तरह होता रहेगा संविधान को ताख पर रख कर यह लोग मनमानी करते रहेगे । इस संविधान बचाओ सम्मेलन में सपा के घोषित एवं नव बार से विधायक चुने जाने वाले अवधेश प्रसाद को मत देकर संविधान को बचाने की अपील की गई ।

सपा महानगर कोषाध्यक्ष के निधन पर जताया शोक

अयोध्या ।समाजवादी पार्टी अयोध्या महानगर के कोषाध्यक्ष नरेश अग्रवाल निवासी खावासपुरा का असामयिक निधन हो गया । बताया जाता है कि नरेश अग्रवाल कुछ समय से बीमार थे । बताया जाता है कि उनकी समाजवादी पार्टी में विगत 30 वर्षो से सक्रिय भूमिका थी ।

उनके निधन पर पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन , महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव, जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव, महानगर महासचिव हामिद जाफर मीसम,उपाध्यक्ष श्रीचंद यादव, पूर्व प्रमुख राम अचल यादव, सचिव विरेंद्र गौतम,जगन्नाथ यादव , राकेश यादव,अंसार अहमद बब्बन, गौरव पांडे, महंत अनिल मिश्रा इत्यादि नेताओं ने शोक व्यक्त किया है।

अवध विश्वविद्यालय को मिला 100 करोड़ का अनुदान

अयोध्या।डॉ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय को प्रधानमंत्री उच्चतर शिक्षा अभियान के अन्तर्गत भारत सरकार उच्च शिक्षा विभाग की ओर से 100 करोड़ का अनुदान मिला। उत्तर प्रदेश के छह विश्वविद्यालयों को मिलने वाले अनुदान में अवध विश्वविद्यालय का क्रम में पहला स्थान रहा।

उक्त धनराशि इन विश्वविद्यालयों को मल्टी डिसप्लेनरी एजुकेशन रिचर्स यूनिवर्सिटी योजना के तहत प्रदान की गई है। इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल ने हर्ष व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने 100 करोड़ की धनराशि विश्वविद्यालय के इंफ्रास्टक्चर, डेवलपमेंट, रिनोवेशन, रिसर्च व विभिन्न प्रकार के टेªनिंग प्रोग्राम सहित अन्य अकादमिक कार्यों के लिए किया जायेगा।

विश्वविद्यालय को मिली इस उपलब्धि पर कुलपति ने विश्वविद्यालय के समस्त अधिकारियों, शिक्षकों एवं कर्मचारियों के प्रति आभार व्यक्त किया है। विश्वविद्यालय के कुलसचिव डाॅ0 अंजनी कुमार मिश्र ने बताया कि कुलपति के कुशल नेतृत्व में यह अनुदान विश्वविद्यालय को प्राप्त हुआ।

इस अनुदान को प्राप्त करने के लिए आईक्यूएसी प्रकोष्ठ की ओर से प्रस्ताव तैयार किए गए और उसे सबमिट किया गया। इसके उपरांत उत्तर प्रदेश उच्च शिक्षा विभाग के नेतृत्व में विश्वविद्यालय द्वारा प्रस्ताव का प्रस्तुतिकरण शिक्षा विभाग भारत सरकार के उच्च अधिकारियों के समक्ष लखनऊ में किया गया।

इसके पश्चात् ही भारत सरकार ने 100 करोड़ की धनराशि विश्वविद्यालय के इंफ्रास्टक्चर, डेवलपमेंट, रिनोवेशन, रिसर्च व विभिन्न प्रकार टेªनिंग प्रोग्राम सहित अकादमिक कार्यो हेतु अनुदान स्वीकृत किया है।

आईक्यूएसी के समन्वयक डाॅ0 पी0के0 द्विवेदी ने बताया कि कुलपति के सार्थक प्रयास से विश्वविद्यालय को यह अनुदान प्राप्त हुआ।

उप्र राजस्व निरीक्षक संघ के जिलाध्यक्ष बने अमरनाथ पांडेय-: जय नारायण बने मंत्री

अयोध्या ,उत्तर प्रदेश निरीक्षक संघ के चुनाव में पदाधिकारियों का चयन किया गया । इस अवसर पर जिलाध्यक्ष पद पर अमरनाथ पांडेय का चयन हुआ है । इसी कड़ी में उपाध्यक्ष वरिष्ठ बृजनाथ द्विवेदी, उपाध्यक्ष कनिष्ठ शोभाराम यादव, जिला मंत्री जय नरापन तिवारी, सगंठन मंत्री राजाराम, कोषाध्यक्ष राजेन्द्र प्रताप सिंह, आडीटर सुरेश श्रीवास्तव निर्वाचित हुए है।

सुनील कुमार शुक्ल मंडल अध्यक्ष की देखरेख निर्वाचन व शपथ ग्रहण संपन्न हुआ है।

मानस कथा,कठपुतली और भजनों से गूंजा रामकथा पार्क

अयोध्या।अयोध्या के"राम कथा पार्क" में गीत,संगीत,नृत्य के माध्यम से सभी को आकर्षित कर रहा है। अपराह्न सत्र में उमड़े दर्शको को कथा व्यास उज्ज्वल शांडिल्य जी महाराज ने मानस के प्रसंगों को सुना कर भाव विभोर कर दिया।

सांस्कृतिक संध्या के सत्र में अवध के शिवम मिश्र ने अपने दल के साथ कार्यक्रम के आरंभ में"इक बार जो रघुबर की कृपा हो जाए" गाकर रामलला की पुन:प्रतिष्ठा को स्वर दिया।इसके बाद तेरा रामजी करेंगे बेड़ा पार और श्रीराम जानकी बसे है मेरे मन में गाकर दर्शको के मन की बात मंच से करके सभी को अपने साथ जोड़ लिया।

वाइब्रेंट आर्ट कल्चर सोसाइटी के कलाकारो ने श्रीराम चंद्र कृपालु भजमन पर स्तुति करने के बाद अवध में मिथिला की होली पर लोकनृत्य प्रस्तुत किया तो एक बार वातावरण में होली का रंग घुल गया। लुप्तप्राय हो चुकी लोकविधा कठपुतली के माध्यम से श्रीनारायण श्रीवास्तव और उनके दल ने भारतीय लोक कला की समृद्धता को सिद्ध कर दिया।

सूत्रधार के माध्यम से गणेश वंदना करने के बाद भजनों को श्रंखला पर कठपुतलियों का अभिनय,संचालन,संवाद ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। हमारे साथ जब रघुनाथ,तो किस बात की चिंता पर कठपुतलियों के साथ सभी अपना स्वर मिलाने लगे।जबकि नारद प्रसंग ने सभी के चेहरे पर मुस्कान ला दी।

रोहित कश्यप,दीप प्रकाश का कठपुतली संचालन प्रभावी रहा।

कथक नृत्य नाटिका "राम चरित्रम" में धनुष भंग,परशुराम लक्ष्मण संवाद और सीता स्वयंवर का प्रसंग डा. जया राय के दल ने प्रस्तुत किया। पात्रों की वेशभूषा आपसी तालमेल सबकुछ अद्भुत था। राम जानकी के जयमाल होते ही दर्शक तालियां बजाने लगे।

पांडाल में छाए भक्तिमय वातावरण में डा.रचना श्रीवास्तव ने अवधी लोक गायन और लोक नृत्यों से राम जी की आराधनाकीअंशिका,सोनम,जाह्नवी,सत्यम सिंह के साथ जनक जी के दरबार का प्रसंग "राजा जनक जी के द्वारे बड़ी भीड़,वीर सब आए" प्रस्तुत किया तो वही श्री अयोध्यापुरी में उमड़े भक्तों की श्रद्धा को स्वर दिया नीक लागे रे अवध नगरिया।इसके बाद होली गीत सुना कर मंच से प्रस्थान किया। लखनऊ से आई इशिका त्रिपाठी के दल ने रामकथा की प्रस्तुति नृत्य नाटिका के माध्यम से किया जिसमे अहिल्या उद्धार और सुबाहु वध का दृश्य दर्शको को स्तब्ध कर गया।

राम सीता का विवाह होते ही पांडाल जय जय सियाराम के घोष से गूंजने लगा। पंजाब से आए शैलिका कंबोज के दल ने पारंपरिक "लूटी" नृत्य प्रस्तुत किया तो सभी झूमने लगे।दर्शको की तालियों से अभिभूत कलाकार मनजोत में पंजाब की "जुगनी" गाकर सभी के दिलो को जीत लिया।

गहराती रात में उर्मिला पांडे के दल ने अपनी नृत्य नाटिका के माध्यम से मंच पर राम जन्म से लेकर रामजी के अयोध्या आगमन तक के प्रसंग प्रस्तुत किए तो दर्शक श्रद्धा भाव में अभिभूत हो गए। कार्यक्रम का संचालन आकाशवाणी के उद्घोषक देश दीपक मिश्र ने अपने अंदाज में किया।

देर रात तक चले कार्यक्रम में अंतर्राष्ट्रीय रामायण एवम वैदिक शोध संस्थान के निदेशक डा लवकुश द्विवेदी ने सभी कलाकारों का सम्मान स्मृति चिह्न देकर किया।कार्यक्रम समन्वयक अतुल सिंह,विशाल सिंह,आरती,अरुण सोनकर,दिलीप शर्मा रितिका,दीपशिखा समेत भारी संख्या में दर्शक देर रात तक चले कार्यक्रम का आनंद लेते रहे।

सुमित के एमबीबीएस बनने पर छेत्र में खुशी का माहोल

सोहावल अयोध्या,सोहावल छेत्र की डेरामुसी ग्राम सभा के मजरे अशाेगीपुर गांव निवासी शिव प्रसाद तिवारी के छोटे भाई दुर्गा प्रसाद तिवारी"अध्यापक" के बेटे डा. सुमित कुमार तिवारी"MBBS" पर्म स्टेट मेडिकल यूनिवर्सिटी रूस से ऍम.बी.बी.एस की डिग्री अर्जित कर नेशनल बोर्ड ऑफ़ एग्जामिनेशन द्वारा आयोजित परीक्षा फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट एग्जाम में प्रथम प्रयास में सफलता हांसिल कर भारत में रजिस्टर्ड डॉक्टर बनने पर लोगो में खुशी व्याप्त है ।

इस अवसर पर जगह जगह लोगो ने डा सुमित तिवारी को मीठा खिला करके स्वागत करते हुए बधाई दी है । इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार पांडे खुन्नू ने अंग वस्त्र बुके और मीठा खिलाकर अपने आवास पर सम्मानित किया ।

करेरू प्रधान गिरजेश त्रिपाठी ने अपने करेरु स्थित आवास पर राम दरबार अंग वस्त्र मीठा खिलाकर स्वागत सम्मान किया । पिलखवा समिति डायरेक्टर पूर्व सभापति गौतम पांडे देवराकोर्ट ने अपने आवास पर रामनवमी वस्त्र देकर मुंह मीठा कराकर सम्मानित किया ।

पांडेय ने बताया कि इस दौरान वरिष्ठ सपा नेता राघवेंद्र प्रताप अनूप सिंह डेरामुसी प्रधान राजेश प्रताप सिंह रहीमपुर बदौली प्रधान प्रतिनिधि शेखर सिंह युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष सच्चिदानंद तिवारी वरिष्ठ भाजपा नेता कप्तान तिवारी , वरिष्ठ भाजपा नेता मनीष तिवारी बंटी देव प्रकाश तिवारी उर्फ डब्लू पवन तिवारी अवनीश तिवारी कप्तान सिंह सुनीलाल जायसवाल हर्षल पांडे उत्कर्ष तिवारी आदि समेत काफी संख्या में लोग मौजूद रहे ।

इग्नू के छात्रों को एनईपी के तहत डिग्री मिलेगीः डॉ. आलोक चौबे

अयोध्या- डॉ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के इग्नू अध्ययन केंद्र में छात्र-छात्राओं एवं एकेडेमिक काउन्सलर्स तथा संस्थान के शिक्षकों एवं कर्मचारियों के लिए ज्ञान संवर्धन हेतु “परिचर्चा” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य वक्ता इग्नू के रजिस्ट्रार डॉ. आलोक चौबे ने इग्नू द्वारा जनवरी माह से शुरू हुए नवीन पाठ्यक्रमो के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की।

उन्होंने बताया कि इग्नू के छात्रो को राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप केवल चार वर्ष में स्नातक एवं स्नातकोत्तर डिग्री प्राप्त हो सकेगी। उन्होंने कार्यक्रम के दौरान एकेडेमिक काउन्सलर्स तथा संस्थान के शिक्षकों एवं छात्रों से फीड बैक भी प्राप्त किया। कार्यक्रम में अविवि इग्नू अध्ययन केंद्र के समन्वयक प्रो. हिमांशु शेखर सिंह ने कहा कि इग्नू के माध्यम से नौकरी कर रहे विद्यार्थी को सबसे अधिक लाभ पंहुचा है। ऐसे छात्रों के लिए आगे भी शिक्षा के मार्ग खुले है। कार्यक्रम का संचालन इग्नू क्षेत्रीय केंद्र लखनऊ के सहायक क्षेत्रीय निदेशक डॉ. कीर्ति विक्रम सिंह ने की। कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन डॉ. आशुतोष पाण्डेय द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्रो. शैलेन्द्र कुमार वर्मा, डॉ. राना रोहित सिंह, डॉ. दीपा सिंह, डॉ. श्रीष अस्थाना, डॉ. महेंद्र पाल सिंह, डॉ. अनुराग मिश्र, डॉ. राकेश कुमार, डॉ. अंशुमान पाठक, डॉ. प्रियंका सिंह, जूलियस कुमार, डॉ. रविन्द्र भारद्वाज, योगेश दीक्षित, सूरज सिंह, श्याम कुमार, कीर्तिमान ओझा, दिनेश कुमार सहित बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

राम भजनों से महका रामकथा पार्क, केवट प्रसंग ने सजल किए नेत्र

अयोध्या- अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के पूर्व ही "रामकथा पार्क" में राम रस की वर्षा श्रद्धालुओं को सराबोर कर है। अपराह्न सत्र में कथा व्यास उज्ज्वल शांडिल्य जी महाराज की मानस के सरस विवेचन के बाद सांस्कृतिक संध्या का आरंभ लोक गायक तेज नाथ यादव "चिंटू सागर" ने अपने भजन "राम का राज आ गया" से किया। अवधी भाषा में लोकप्रिय चिंटू सागर ने इस भजन के द्वारा सबकी श्रद्धा रामलला के चरणों में पहुंचाई।

इसके बाद उन्होंने रामजी के अनन्य भक्त हनुमान जी का अवधी भाषा में भजन सुनाया तो उपस्थित दर्शको में अवधीभाषी लोगो के उत्साह भर गया। इसके बाद अयोध्या के वर्तमान वातावरण में पसरे उल्लास को बधाई गीत गाकर प्रकट किया।अपने भजनों से सभी को मोहित करते हुए भगवान शंकर,हनुमंत लाल,जी के कई भजन सुनकर सभी को राममय रंग में रंग दिया। भक्ति में डूबे इसी वातावरण में विवेक पांडे "रुद्राक्ष" ने अपने दल के साथ मंच पर उपस्थिति अंकित करते हुए "महल में राम आ गए" गया तो मानो दर्शकों की भावनाओ को स्वर मिल गया हो,सभी उत्साहित होकर तालियां बजाने लगे।अपने अगले भजन "राम जी पधारे" में दर्शको के इसी भाव को बरकरार रखते हुए प्रस्तुत किया।

भजनों के बोल और संगीत की धुनों से जुड़ चुके दर्शको को अगला भजन "लगे राम की लगन" सुनाकर उनकी भक्ति को और फिर "मेरी बिगड़ी बनेगी कैसे, तू ही राम जाने" गाकर समर्पण को दर्शाया तो सभी हर्षित हो उठे। इसी क्रम में "काशी मे बसे कैलाशी" गाकर मंच से विदाई ली।तालियों की गूंज में अगली प्रस्तुति जम्मू से आए कलाकारों ने बिशन दास के नेतृत्व में अपने पारंपरिक लोक नृत्य "जागरना" से किया। जम्मू की पोशाक में महिला कलाकारो ने अपने प्रदेश के वैवाहिक संस्कारो के मध्य होने वाली परंपराओं और दुल्हन के साथ सहेलियों और परिजनों के चुहल को मंच पर सजीव कर दिया। डोगरी भाषा के गीत और धुन पर दर्शक थिरकने लगे। गहराती हुई रात के साथ साथ दर्शको का उल्लास भी बढ़ रहा था। अगले प्रस्तुति में संगीता आहूजा के दल ने केवट प्रसंग को प्रस्तुति नृत्य नाटिका के रूप में करके सभी को द्रवित कर दिया।संवादों के साथ गीतों पर नृत्य के साथ साथ राम लक्ष्मण जानकी जी के साथ केवट की निश्चलता और अपने प्रभु के प्रति प्रेम सभी को प्रभावित कर गया। दर्शको की मांग पर संगीता के दल ने लोक भजनों पर लोक नृत्य भी प्रस्तुत किया।कार्यक्रम का जीवंत संचालन आकाशवाणी के उद्घोषक देश दीपक मिश्र ने किया।

अंतर्राष्ट्रीय रामायण एवम वैदिक शोध संस्थान के निदेशक डा लवकुश द्विवेदी ने सभी कलाकारों का सम्मान स्मृति चिह्न देकर किया।कार्यक्रम समन्वयक अतुल सिंह,संत जानकी शरण,राधा बिहारी, डा राजेश वर्मा,स्वयं प्रकाश, रितिका,दीपशिखा समेत भारी संख्या में दर्शक देर रात तक चले कार्यक्रम का आनंद लेते रहे।

प्रधान ने आरक्षित पशुचर भूमि पर बुवाई गेहूं की फसल, कहाँ जायें अवारा पशु?

अयोध्या- एक तरफ छुट्टा जानवरों से परेशान किसान घर परिवार को छोड़कर दिन रात खेतों की रखवाली कर रहे हैं और सरकार के सख्त निर्देशों के बाबजूद जिम्मेदार अधिकारी और ग्राम प्रधान गौशालाओ के निर्माण में रूचि नहीं लें रहे हैं वहीं दूसरी ओर सदियों से पंचायतों में अवारा पशुओ के लिए आरक्षित भूमि पर खेती कराई जा रही है।

ताज़ा मामला रुदौली तहसील के जखौली ग्राम पंचायत का है जहाँ अवारा पशुओ को चरनेऔर घूमने के लिए लगभग 2.9 हेक्टेयर (29 बीघा) पशुचर भूमि रिजर्व है परन्तु जिम्मेदारों नें अधिकतर भूमि पर खुद कब्ज़ा करवा रखा है इसी ग्राम में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि नें स्वयं पशुचर की भूमि में गेहूं के फसल की खेती करवा रखी है, जखौली रेलवे क्रॉसिंग के बगल गाटा संख्या 1149 का रकबा 322 एअर सहित पशुचर भूमि के अनेक गाटों पर गेहूं की फसल लहलहा रही है ऐसे में बेज़ुबान अवारा पशुओं को किसानों की फसल की ओर रुख करने के अलावा कोई जगह नहीं है बचती है यदि इंसान पशुओं हेतु रिजर्व जमीनों पर अतिक्रमण न करता तो समस्याए इतनी विकराल न होती और यदि जिम्मेदार खुद चकमार्गो और पशुचर की भूमि पर लाठी और राजनीति की ताकत के बल पर कब्ज़ा करेगा तो स्थिति और भयावह होंगी जिसकी मुख्यमंत्री पोर्टल पर ऑनलाइन शिकायत संख्या 40017724007144 द्वारा ग्रामवासी संतोष कुमार सिंह ने बताया।

सती के चरित्र से सीख लेना चाहिए -जगदीशाचार्य महराज जी

अयोध्या - कोतवाली क्षेत्र के खजुरहट स्थित शिव धर्म कांटा पर चल रहे साप्ताहिक भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के माध्यम से स्वामी जगदीशा चार्य महाराज जी की अमृत माई वाणी की वर्षा से भक्तगण ज्ञान गंगा में डुबकी लगाने को मजबूर होते देखे गए हैं महाराज जी द्वारा शनिवार की कथा में राजा परीक्षित को श्रम मिलने, सृष्टि का विस्तार ,विदुर का चरित्र एवं बाराह भगवान के अवतार के साथ सती चरित्र के एवं शिव विवाह को विस्तार से वर्णन किया है।

ये कथा में सती चरित्र को बताते हुए महाराज जी ने कहा कि दक्ष भगवान जी के यहां बिना निमंत्रण मिले सती के हठ पर शिव जी के द्वारा जाने से मना करने और सती द्वारा हठ करने पर सभी होने वाली अनहोनी को शिव समझ गए। और यज्ञ में जाने पर अपने सभी आभूषण वस्त्र लेकर जाने को कहते हुए नन्दी को साथ ले जाने को कहा जिस पर सती ने कहा दो दिन में वापस आना है तो सामान लेकर क्या करूंगी तो शिव ने कहा आते समय लेकर चली आना यज्ञ में जाने के बाद अपने पिता के यहां पति का कोई स्थान न होने तथा बहनों द्वारा हंसी का पात्र बनने पर क्रोधित होकर यज्ञ में कूदने की कथा से श्रोताओं की आंखों में आंसू छलक आए। इस लिए हठ करके कुछ करने से अच्छा आपस में विचार करके करना कहा है। श्री जगदीश चार्य जी ने बारह भगवान के अवतार से पृथ्वी की संरचना को विस्तार करते हुए मनू -सतरुपा के रूप में मानव की उत्पत्ति को विस्तार करते हुए भागवत कथा में मोक्ष की प्राप्ति कैसे मिलती है इस पर प्रकाश डालते हुए महाराज जी ने कहा 27 ( सत्ताइस) बार हिरणाक्ष और हिरणया कश्यप द्वारा इस कलयुग को देख चुके हैं।

इनका जन्म पूर्व में माता दिति से होना बताया है।

उक्त कथा के प्रमुख यजमान छोटेलाल केसरवानी और सुनील केसरवानी द्वारा आयोजित साप्ताहिक ज्ञान यज्ञ में आए हजारों की संख्या में श्रोता गणों ने कथा वाचक की भूरि-भूरि प्रशंसा की हैं। कथा में प्रमुख रूप से ज्ञान केसरवानी की उपस्थिति में शिवांकांत केसरवानी , महेंद्र केसवानी, वीरेंद्र केसरवानी द्वारा कथा श्रवण करने आने वाले लोगों को सम्मान के साथ उचित स्थान देते देखे गए जिससे श्रवण करने आए भक्तगण संगीत मई कथा को श्रवण करके प्रसन्नता व्यक्त करते एवं प्रसाद ग्रहण करते गये है।