वोट के महत्व को लेकर निकाली गई मतदाता जागरूकता रैली
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। लोकतंत्र को मजबूत करने तथा सभी चुनाव में अपने वोट का प्रयोग अवश्य करने के लिए ग्रामवासियों को जागरूक करने के उद्देश्य से, ग्राम ईरापुर में मतदाता जागरूकता चौपाल और रैली का किया गया आयोजन। रैली में ग्राम प्रधा
न रामनरेश वर्मा व ए आर पी सुरेश कुमार सहित भारी संख्या में ग्रामवासियों ने प्रतिभाग किया।
प्राथमिक विद्यालय ईरापुर विधालय प्रबंधन समिति के द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत, विधालय प्रांगण से रैली का आयोजन किया गया, जिसे ग्राम प्रधान रामनरेश वर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में शामिल लोगों ने मतदान जरूरी है, पहले मतदान करें, फिर जलपान करें आदि नारे लगाते हुए गांव का भ्रमण कर ग्रामीणों को मतदान अवश्य करने के लिए जागरूक किया। रैली के उपरांत गांव में चौपाल का आयोजन किया गया , चौपाल को संबोधित करते हुए ए आर पी सुरेश कुमार ने कहा कि, चुनाव में मतदान करना राष्ट्रीय कार्य है, प्रत्येक चुनाव में सभी को मतदान अवश्य करना चाहिए क्योंकि आपके मत से गांव से देश तक की सरकार बनती है इसलिए शत-प्रतिशत मतदान अवश्य करें।
ग्राम प्रधान रामनरेश वर्मा ने इस मौके पर सभी का आवाहन किया कि सभी लोग सभी चुनाव में न सिर्फ़ स्वयं मतदान करें बल्कि दूसरों को भी प्रेरित करें। चौपाल में प्रधानाध्यापक अनवर अली, शिक्षक सरोज कुमार वर्मा, रामावती वर्मा उमेश चन्द्र, आंगनबाड़ी प्रेमावती,आशाबहू प्रेमा,एस एम सी अध्यक्ष हरिपाल, अभिभावक गुलाली, रामपाल सिंह, सुनीता, मीरा देवी, लल्ली देवी मैनादेवी सरला देवी उमाशंकर राजीव कुमार आदि ने प्रतिभाग किया।
Feb 18 2024, 12:54