बगैर काम करवाये मनरेगा से निकाले तेरह लाख रूपये
सीतापुर- विकास खंड की ग्राम पंचायत में बगैर काम करवाये ही निकाला गया तेरह लाख से ऊपर पैसा ग्रामीण ने मामले की शिकायत डीएम से की है।
विकास खंड की ग्राम पंचायत सकरन में केन्द्र सरकार की महत्वपूर्ण योजना मनरेगा का जमकर दुरूपयोग किया गया है ग्राम पंचायत में बगैर काम करवाये ही प्रधान व सचिव द्वारा तेरह लाख से ऊपर का भुगतान करवा लिया गया ग्राम पंचायत में प्रमोद के खेत से मोहारी बार्डर तक बंधा निर्माण में 123615 रूपये निकाल लिया गया दोबारा इसी बंधे को हीरालाल के खेत से मोहारी बार्डर तक निर्माण दिखा कर 101076 रूपया निकाला गया मुन्नी लाल के खेत से बिक्रम के खेत तक चक मार्ग निर्माण दिखाकर 77184 तथा सुमरावां सम्पर्क मार्ग से तारपारा सम्पर्क मार्ग तक चकबंद निर्माण में 159050 भट्ठा की खुदाई दर्शाकर 78246 रूपया निकाल लिया गया इसके अलावा चीतपुर नाला से रामकुमार के खेत तक चकबंद पटाई में 411522 तथा गयादीनपुरवा से उमरा मोड तक मिट्टी पटाई कार्य दिखाकर 169664 रूपया निकाला गया ग्राम पंचायत में विष्णु के खेत से राकेश के खेत तक चक मार्ग पटाई दिखा कर 103356 रूपया निकाला गया दोबारा उसी चक मार्ग को नेहरू जूनियर मोड से अदलीशपुर सम्पर्क मार्ग तक दर्शाकर 98532 रूपये निकाल लिए गये मामले को लेकर ग्रामीण रामचन्द्र पुत्र बीरबल यादव ने डीएम व सीडीओ को शिकायती पत्र देकर मामले की जांच कराये जाने की मांग की है।
मामले को लेकर जब खंड विकास अधिकारी धर्मेन्द्र कुमार से बात की गयी तो उन्होने बताया मामला जानकारी में नही है शिकायती पत्र मिलने पर जांच करायी जायेगी |
Feb 17 2024, 18:48