लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस की तैयारी शुरू,चुनाव से पहले खंगाली जा रही अपराधियों की कुंडली
रत्नेश मिश्र ,रायबरेली।लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। चुनाव के दौरान कोई खलल न पड़े, इसके लिए पुलिस अपराधियों की कुंडली खंगालने में जुट गई है।
चुनाव में पुलिस कानून व्यवस्था संभालने के साथ कई अन्य महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां निभाएगी। पुलिस ने बूथ लेवल पर काम करना शुरू कर दिया है। टीमों ने बूथ स्तर पर हर जानकारी बीट बुक में दर्ज कर अधिकारियों को रिपोर्टिंग करना शुरू कर दिया है। एसपी अभिषेक कुमार अग्रवाल के निर्देश पर हल्का और चौकी प्रभारियों ने बूथ स्तर पर छानबीन शुरू कर दी है।
खासतौर पर वांछित, हिस्ट्रीशीटरों के अलावा ऐसे अपराधियों की जानकारी जुटा रही है, जिनके विरुद्ध पूर्व में हुए चुनावों में मामले दर्ज हैं। इस कार्य में पुलिस ने चौकीदारों के अलावा बीट के सिपाही को लगाया है। एसपी ने बताया कि चुनाव से पूर्व सख्त कार्रवाई हो जाने से चुनाव के दौरान असामाजिक तत्व व उपद्रवी किस्म के व्यक्ति भूमिगत हो जाते हैं। इन्हें डर रहता है कि उनकी कुंडली खंगाली जा रही है।
इन बिंदुओं पर हो रही जांच-पड़ताल
पुलिस विभाग ने कुछ बिंदुओं पर जांच-पड़ताल शुरू की है। मतदान केंद्र की संवेदनशीलता, पोलिंग बूथ पर पड़ने वाले गांव-मोहल्लों की सूची, वोटरों की संख्या, जातीय अनुपात, पूर्व में प्रकाश में आई रंजिश, राजनीतिक मुकदमा, वांछित व इनामी अपराधियों की स्थिति, हिस्ट्रीशीटर, लाइसेंसधारक, महिला अपराध करने वाले, गुंडा एक्ट, गैंगस्टर, आर्म्स एक्ट की कार्रवाई, परंपरागत व शरारती पोलिंग एजेंटों की जानकारी एकत्रित की जा रही है।
क्या बोले जिम्मेदार
लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू हैं। चुनाव निष्पक्ष व शांतिपूर्वक कराने के लिए अपराधियों की कुंडली खंगाली जा रही है। अपराध में लिप्त पाए जाने पर इनके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
अभिषेक कुमार अग्रवाल
पुलिस अधीक्षक रायबरेली
Feb 16 2024, 20:18