रीमाकान में जुटेंगे देश के कई नामी डॉक्टर
रायबरेली।आधुनिक चिकित्सा तकनीक के बलबूते बेहतर उपचार की सुविधा प्रदान करने को लेकर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।
इसी क्रम में जिले की आईएमए इकाई द्वारा लगातार 7वें वर्ष 'रीमाकान' का आयोजन शनिवार को किया जाएगा। कार्यक्रम में देश के कई नामी चिकित्सक शनिवार को शिरकत करेंगे। इस दौरान विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा नई चिकित्सकीय विधाओं पर डॉक्टर्स की पाठशाला का भी आयोजन किया जाएगा।
आईएमए के जिला प्रमुख और जनपद के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. बृजेश बहादुर सिंह ने बताया कि जिले में 'रीमाकान - 2024' का आयोजन शनिवार को डिडौली स्थित बटोही रिसोर्ट में किया जा रहा है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लखनऊ केजीएमयू डिपार्टमेंट ऑफ सर्जरी के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर संदीप कुमार व विशिष्ट अतिथि सीएमओ डॉ वीरेंद्र कुमार सिंह होंगे।
इसके अलावा लखनऊ के मेदांता हॉस्पिटल के डॉ अंशुल गुप्ता,एम्स मुंशीगंज के डॉ अंकित गुप्ता,आगरा के एसएनएमसी के डॉ एके गुप्ता,लखनऊ के विवेकानंद हॉस्पिटल के डॉ अर्पित गुप्ता,लखनऊ एसपीजीआई के डॉ विजय लक्ष्मी भाटिया,लखनऊ मेदांता हॉस्पिटल के डॉ गणेश सेठ के साथ ही देश के कई नामचीन चिकित्सक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुचेंगे।
आईएमए प्रेसिडेंट डॉ.बृजेश सिंह ने बताया कि इस दौरान सेप्टीसीमिया विद सेप्टिक शाक,क्रिटीकल केयर एंड इमरजेंसी मेडिसिन,सीकेडी विद मेडिसिंस,डायबिटीज इन प्रेग्नेंसी के विषयों पर विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा व्याख्यान दिया जाएगा।प्रेसवार्ता में डॉ मनीष सिंह चौहान,डॉ ओमिका सिंह चौहान,डॉ डीआर मौर्य मौजूद रहे।
Feb 16 2024, 20:17