*जागो मतदाता अभियान के अंतर्गत बच्चों ने अपने माता-पिता को लिखा पत्र, मतदान को लेकर की अपील*
मुरादाबाद। आगामी लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदान कराए जाने के उद्देश्य से चुनाव आयोग के दिशा निर्देश पर विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम मुरादाबाद महानगर में आयोजित किये जा रहे हैं,मुरादाबाद प्रशासन के द्वारा कई जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कराए जा रहे हैं।
जिसके तहत मुख्य डाकघर में मुरादाबाद प्रशासन के द्वारा जागो मतदाता अभियान के अंतर्गत एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसके तहत बच्चों ने मुख्य डाकघर में पहुंचकर अपने माता-पिता को पत्र लिखकर आगामी लोकसभा चुनाव में मतदान करने की अपील की और इन पत्रों को मुख्य डाकघर प्रशासन के द्वारा बच्चों के माता-पिता को पोस्ट किया जाएगा।
शहर के सिविल लाइन क्षेत्र स्थित मुख्य डाकघर में जागो मतदाता अभियान के अंतर्गत एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया,
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह और मुख्य विकास अधिकारी सुमित यादव उपस्थित रहे।
डाकघर में सभी विद्यार्थियों ने पत्र लिखकर डाकघर के माध्यम से अपने माता-पिता को भेजा, ऐसे विद्यार्थी जिनके माता-पिता बाहर रहते हैं या जिनके पिता बाहर जॉब करते हैं, उन सभी विद्यार्थियों के द्वारा इस कार्यक्रम में पहुंचकर अपने माता-पिता को पत्र लिखा गया और आगामी लोकसभा चुनाव में मतदान करने की अपील की गई। कार्यक्रम के विषय में जानकारी देते हुए मुख्य विकास अधिकारी सुमित यादव ने बताया कि आज का जो यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है, इसमें हमारे डीएम साहब के यह निर्देश थे कि ऐसे लोग जो मुरादाबाद जनपद के रहने वाले हैं और बाहर काम करने गए हैं या किसी कारण बस वह इस जनपद में नहीं रहते हैं ।
अन्य जनपद में रहते हैं काम करने गए हैं,मगर वोट इसी जनपद में है, तो उन लोगों को हम कैसे टारगेट करें उन लोगों तक यह बात हम कैसे पहुंचाएं की मतदान अपना अवश्य करें मुरादाबाद जनपद में आकर।इस उद्देश्य को लेकर आज हमने यह कार्यक्रम आयोजित किया है, इसी के तहत आज लगभग 1100 बच्चे अलग-अलग स्कूलों में बैठकर पोस्टकार्ड लिख रहे हैं, और हमारा यह टारगेट है कि आज जितने भी पोस्टकार्ड लिखे जाएंगे वह आज ही हम यहां से पोस्ट करदें, कुछ बच्चे ऐसे भी होंगे जिनके पेरेंट्स यहां साथ ही रहते हैं, लेकिन हमारा पहला टारगेट यही है कि जिनके माता-पिता बाहर रहते हैं उनको आज हम लेटर भिजवाए।
मगर हमने सभी के लिए लेटर लिखवाया हैं चाहे उनके माता-पिता उनके साथ इसी जनपद में रहते हैं या फिर अन्य जनपदों में इसीलिए सभी विद्यार्थियों द्वारा पोस्टकार्ड लिखे जा रहे हैं।
Feb 16 2024, 17:19