/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png StreetBuzz पैसों के विवाद में धारदार हथियार से घायल किया सीतापुर
पैसों के विवाद में धारदार हथियार से घायल किया

शिवकुमार जायसवाल,सकरन (सीतापुर) पैसों के लेन देन को लेकर हुए विवाद में दबंगों ने एक ब्यक्ति की लाठी डंडों से पिटाई कर दी तथा धारदार हथियार से वार कर घायल कर दिया घटना की तहरीर पुलिस को दी गयी है पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है |

सकरन थाना क्षेत्र के सुकेठा बाजार में बृहस्पतिवार को रेउसा थाना क्षेत्र के पतरासा गांव निवासी अशीर अहमद सामान लेने आया था जहां मोनू से पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद होने लगा उसके बाद मोनू,सिक्का,इशराइल आदि।

निवासी जालिमपुर थाना सकरन ने मिलकर अशीर अहमद की लाठी डंडों से पिटाई कर दी तथा धारदार हथियार से हमला कर उसे घायल कर दिया शोर सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों को देख दबंग भाग गये अशीर अहमद ने मामले की तहरीर पुलिस को दी है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर घायल को इलाज के लिए सीएचसी भेज दिया है |

एसओ दिग्विजय पांडेय ने बताया कि मामले में तीन लोगों के बिरूद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है |

अभिभावक अपने दिव्यांग बच्चों की परवरिश और शिक्षा के प्रति जागरूक और संवेदनशील रहें

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। प्राथमिक विद्यालय ईरापुर में दिव्यांग बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ कर उनकी आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए उन्हें शिक्षा प्राप्त कराने और सीखने की प्रक्रिया में शामिल करने हेतु, सहयोगी उपकरण और शिक्षण अधिगम सामग्री किट का वितरण किया गया तथा उन्हें उपयोग करने के बारे में जानकारी अभिभावकों को दी गई। इस मौके पर शिक्षक अभिभावक तथा विशेषज्ञ मौजूद थे।

अभिभावक अपने दिव्यांग बच्चों की परवरिश और शिक्षा के प्रति जागरूक और संवेदनशील रहें जिससे दिव्यांग बच्चे सरकारी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त कर के सामान्य बच्चों की तरह पढ़ लिख कर जीवन में सफलता प्राप्त कर सकें, यह अपील संकुल शिक्षक अनवर अली ने दिव्यांग छात्रों के प्रयोग हेतु सहयोगी उपकरण एवं शिक्षण अधिगम सामग्री किट वितरित करते हुए अभिभावकों से किया।

उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में दिव्यांगों के लिए बहुत सी सरकारी योजनाएं संचालित है जिनकी मदद से यह बच्चे आत्मनिर्भर हो कर अपने जीवन में सफलता प्राप्त कर सकते हैं। कार्यक्रम में विशेषज्ञ राजीव कुमार , इंदू देवी और अनूप कुमार शुक्ला ने अभिभावकों को सहायक शिक्षण अधिगम सामग्री के रखरखाव तथा उसके प्रयोग करने की तकनीकी जानकारी दी। इस मौके पर शिक्षक सरोज कुमार वर्मा, रामावती वर्मा, उमेश चन्द्र तथा राजीव कुमार आदि मौजूद थे कार्यक्रम में प्राथमिक विद्यालय शाहाबाद, उच्च प्राथमिक विद्यालय तलबीपुर ,प्राथमिक विद्यालय नवाब नगर तथा प्राथमिक विद्यालय मोहम्मदी पुर के निशक्ति और दिव्यांग छात्रों को सहयोगी किट वितरित की गई।

तंबौर मार्ग पर गन्ने से भरे ट्रक के पलट जाने से लगा लंबा जाम

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। क्षेत्र के शारदा नहर रेगुलेटर के निकट तंबौर मार्ग पर गन्ने से भरे ट्रक के पलट जाने से लगा लंबा जाम, लोगों को आवागमन में उठानी पड़ी भारी परेशानी। पुलिस बल मौके पर। प्राप्त जानकारी के अनुसार लहरपुर तंबौर मार्ग पर किवानी नदी पर बने पुल के क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण शारदा नहर रेगुलेटर के निकट से डायवजर्न बनाया गया है।

जिससे तंबौर आने व जाने वाले सारे वाहन गुजरते हैं, बृहस्पतिवार देर शाम तंबौर की तरफ से आ रहा गन्ने से भरा ट्रक संपर्क मार्ग से मुख्य मार्ग पर चढ़ाते समय नहर रेगुलेटर के निकट पलट गया, ट्रक के पलट जाने से दोनों तरफ आवागमन बंद हो गया मौके पर जमा पुलिसकर्मियों ने कड़ी मशक्कत कर छोटे वाहनों को निकलने का मार्ग बनाया। समाचार लिखे जाने तक बड़े वाहनों का आवागमन बंद था। पुलिस के द्वारा आवा गमन सुलभ करने का प्रयास किया जा रहा था।

नारी शक्ति वंदन अभियान के तहत महिलाओं को किया गया सम्मानित

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। स्थानीय खेमकरन इंटर कॉलेज में भारतीय जनता पार्टी द्वारा नारी शक्ति वंदन अभियान के तहत महिलाओं को किया गया सम्मानित। कार्यक्रम का शुभारंभ सांसद राजेश वर्मा व पूर्व विधायक सुनील वर्मा के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद राजेश वर्मा ने इस अवसर पर महिलाओं का वंदन करते हुए कहा कि, भारतीय जनता पार्टी ही एक ऐसी पार्टी है जो महिलाओं के मान सम्मान और स्वाभिमान की रक्षा के लिए कृत संकल्प है नारी शक्ति वंदन अधिनियम बनने से महिलाओं का सशक्तिकरण होगा उन्होंने कहा कि स्वयं सहायता समूह के माध्यम से महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर मनाया जा रहा है।

इस अवसर पर बोलते हुए पूर्व विधायक सुनील वर्मा ने कहा कि, भारतीय जनता पार्टी द्वारा महिलाओं के लिए कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं डबल इंजन सरकार महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए कृत संकल्प है उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी महिलाओं के सशक्तिकरण और स्वावलंबन के लिए अनेक योजनाएं चला रही है उन्होंने कहा कि जहां नारी का सम्मान होता है वहां देवता विराजते हैं। भाजपा सरकार महिलाओं के कल्याण के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं चल रही है।

इस मौके पर महिलाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से ब्लॉक प्रमुख एडवोकेट उमाशंकर वर्मा, ब्लॉक प्रमुख परसेंडी राजेंद्र राजवंशी, पालिका अध्यक्ष हाजी जावेद अहमद, प्रधान संघ अध्यक्ष महेश वर्मा, प्रमुख प्रतिनिधि परसेंडी संजय वर्मा, खंड विकास अधिकारी प्रीति तिवारी, सहायक विकास अधिकारी पंचायत जयप्रकाश वर्मा, सहायक विकास अधिकारी कृषि राजकुमार वर्मा, सत्येंद्र सिंह, अविनाश रस्तोगी, अखिलेश पांडे, संदीप मिश्रा, अभिषेक बाजपेई, सहायक विकास अधिकारी समाज कल्याण ओमेंद्र वर्मा, गिरजेश गुप्ता, पुनीत मिश्रा सहित हजारों की संख्या में महिलाएं उपस्थित थीं।

वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विशाल कलश शोभा यात्रा भारी श्रद्धा उल्लास के साथ निकाली गई

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। क्षेत्र के दुर्गा धाम राही में आदिशक्ति विश्व कल्याण संस्थान के तथावधान में आयोजित 47 वें श्री शत चंडी महायज्ञ एवं विराट संत सम्मेलन में बृहस्पतिवार को वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विशाल कलश शोभा यात्रा भारी श्रद्धा उल्लास के साथ निकाली गई।

श्री दुर्गा धाम राही में विशाल कलश शोभा यात्रा यज्ञ स्थल से पारासराय ग्राम धोधी, ग्राम गोरियाझाल, पचदेवरा, तालगांव, परसेंडी, चांदपुर जानीपुर, उमरिया, कसरैला होते हुए यज्ञ स्थल पर आकर संपन्न हुई।

शोभायात्रा में भारी संख्या में माता बहनों ने प्रतिभाग किया और तालगांव बड़ी नहर से कलश भरकर यज्ञ स्थल में पूजन किया। शोभायात्रा में भारी संख्या में दो पहिया चौपाहिया वाहन, ट्रैक्टर ट्राली, ई रिक्शा सैकड़ो की संख्या में खचाखच श्रद्धालुओं से भरे अबीर गुलाल उड़ाते भजन गाते हुए चल रहे थे।

कार्यक्रम में, यज्ञ के मुख्य अध्यक्ष हरिओम दीक्षित, यज्ञ आचार्य अर्जुन तिवारी अयोध्या धाम, ओमप्रकाश शुक्ल प्रधान राही, मनोज कुमार त्रिवेद्वी, किशन शुक्ला, चंदन शास्त्री, रोहित कृष्ण शास्त्री, बाबा भयंकर आचार्य महाराज, गंगा प्रसाद त्रिवेदी, रामचंद्र त्रिवेदी, अरुण शुक्ला, सुधाकर शुक्ला, कमल कांत त्रिवेदी, रामनरेश विश्वकर्मा, पवन त्रिवेदी, चंद्रपाल लोधी, विनोद राठौड़ सहित भारी संख्या में श्रद्धालु माता बहनें अबीर गुलाल उड़ाते जय श्री राम के जयकारों से वातावरण को भक्तिमय बना रहे थे।

टांडा सालार के निकट से एक अभियुक्त को अवैध तमंचा व करतूत के साथ एक गिरफ्तार

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। नगर चौकी पुलिस के द्वारा मोहल्ला टांडा सालार के निकट से एक अभियुक्त को अवैध तमंचा व करतूत के साथ बनाया गया बंदी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा के नेतृत्व में नगर चौकी प्रभारी राम आसरे चौधरी व पुलिस टीम के द्वारा सामान्य चेकिंग के दौरान राजू पुत्र नारायण निवासी काशीराम कॉलोनी को नगर के मोहल्ला टांडा सालार के निकट से सूचना के आधार पर बनाया गया बंदी।

पुलिस ने उसके पास एक अवैध अदद तमंचा व एक अदद कारतूस 12 बोर बरामद किया। नगर चौकी प्रभारी राम आसरे चौधरी ने बताया कि बंदी बनाए गए अभियुक्त के विरुद्ध धारा 4/25 आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त को न्यायालय भेजा जा रहा है।

पियर एजुकेटरों को प्रशिक्षित कर उन्हें प्रमाण पत्र वितरित किए गए

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परसेंडी पर चल रहे राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत पियर एजुकेटरों के चल रहे 6 दिवसीय प्रशिक्षण के तहत बृहस्पतिवार को पियर एजुकेटरों को प्रशिक्षित कर उन्हें प्रमाण पत्र वितरित किए गए।

। प्रशिक्षक अर्श काउंसलर ज्योति वर्मा, बीपीएम हरकेश वर्मा, पी,एम, डब्लू संजय वर्मा ने पियर एजुकेटरों को प्रशिक्षित करते हुए बताया कि, राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत किशोरावस्था में बदलाव, स्वास्थ्य एवं पोषण, स्वस्थ व्यवहार के लिए स्वस्थ मस्तिष्क, किशोरावस्था में यौन एवं प्रजनन स्वास्थ्य, हिंसा और मेरे अधिकार, स्वास्थ्य, पर्यावरण आदि विषयों पर पियर एजुकेटरों को प्रशिक्षित कर उन्हें प्रमाण पत्र वितरित किया गया।

इस मौके पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉक्टर सुनील वर्मा ने बताया कि, पियर एजुकेटरों के दो बैचों को प्रशिक्षित किया जा चुका है, बृहस्पतिवार को 60 पियर एजुकेटरों व 16 आशाओं को राष्ट्रीय स्वास्थ्य किशोर कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रशिक्षित किया गया।

छोटे नोट्स बनाकर पढ़ें, अंग्रेजी में मिलेंगे अंक


नितेश श्रीवास्तव,भदोही।यूपी बोर्ड के छात्र-छात्राओं को अंग्रेजों समझ तो आ जाती है लेकिन लिखने में दिक्कत होती है। उन्हें सीन - अनसीन पैसेज, निबंध,पत्र कविताएं समेत पूरा पाठ्यक्रम पढ़ना होता है। अब वह क्या करें पढ़ें और क्या न पढ़ें इसका रहता है।

ऐसे में छात्र - छात्राओं को विशेष ध्यान देने की जरूरत होती है। विभूति नारायण राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य एवं अंग्रेजी के प्रवक्ता विजय सिंह यादव ने बताया कि अंग्रेजी विषय की तैयारी के लिएसबसे पहले रिवाइज सिलेबस को अच्छे से अध्ययन करना होगा। उसके पैटर्न को समझना होगा।

माॅडल प्रश्न पत्र को नियमित हल कर लेना चाहिए। उन्होंने बताया कि टर्म -1 तथा टर्म -2 की अलग-अलग प्लानिंग करनी चाहिए। छोटे - छोटे नोट्स बनाकर उसके स्मरण कराना चाहिए। सभी अध्ययनों के प्रश्नों को लिख लिखकर याद करना चाहिए। अधिक मार्क्स के लिए अंग्रेजी व्याकरण पर विशेष ध्यान देना होगा।

करें अंग्रेजी की तैयारी

रिवाइज सिलेबस का अच्छे से अध्ययन करें

माॅडल पेपर को भी साॅल्व कर अभ्यास करें

छोटे-छोटे नोट्स बनाकर उसको करें स्मरण

प्रश्नों को कंठस्थ करने के साथ ही अच्छी तरह से पढ़कर समझ लें।

आपदाओं से निपटने के लिए कर्मचारियों को किया प्रशिक्षित

कमलेश मेहरोत्रा, लहरपुर (सीतापुर)। स्थानीय ब्लाक संसाधन केंद्र पर जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा चलाए जा रहे प्रशिक्षण में क्रम में विभिन्न विभागों के कर्मचारियों को प्राकृतिक आपदाओं से निपटने के लिए प्रशिक्षित किया जा रहा है।शिक्षा विभाग, पंचायत विभाग तथा ग्राम प्रधानों को प्रशिक्षित करने के उपरांत बृहस्पतिवार को राजस्व विभाग के कर्मचारियों को आपदा से निपटने की जानकारी दी गई।

आपदा प्रबंधन के विशेषज्ञ एवं प्रशिक्षक बी डी भार्गव ने प्रतिभागियों को विभिन्न प्रकार की आपदाओं से निपटने हेतु पूर्व तैयारी तथा बचाव की जानकारी दी, इस मौके पर बाढ़, भूकम्प, सूखा, भूस्खलन, नाव दुर्घटना सर्पदंश तथा ओलावृष्टि आदि आपदाओं के समय जन धन की हानि को कम करने वाली पूर्व तैयारी के बारे में विस्तार से चर्चा की।

प्रतिभागियों को डेमो भी कराया गया। इस मौके पर कम्प्यूटर आपरेटर सौरभ शुक्ला, लेखाकार सुनील तिवारी तथा कृष्ण मोहन ने प्रशिक्षण में तकनीकी सहयोग प्रदान किया। प्रशिक्षण में प्रोजेक्टर के माध्यम से आडियो वीडियो की मदद से भी महत्वपूर्ण प्रस्तुति दी गई।

कुम्भकारी व हस्तकला प्रदर्शनी एवं सवास्थ्य शिविर का आयोजन

बिसवां ( सीतापुर )

"अनेकता में एकता क्रांति मंच "संस्था के तत्वावधान में "संकल्प शक्ति "कार्यक्रम के तहत कुम्भकारी एवम हस्तकला प्रदर्शनी एवम निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का सरस्वती विद्या मंदिर नसीरपुर न्योरजपुर में आयोजन किया गया।साथ ही साथ संस्था द्वारा बसंत पंचमी पर्व के उपलक्ष्य में समरसता तहरी भोज कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।

कुम्भकारी व हस्तकला प्रदर्शनी एवम सवास्थ्य शिविर का क्षेत्रीय अध्यक्ष अवध क्षेत्र भाजपा महिला मोर्चा व राइट संस्था की डायरेक्टर डॉ गोदावरी मिश्रा एवम पंच कैलाशी शिव साधिका साधना बाजपेयी दीदी द्वारा फ़ीता काटकर एवं माँ सरस्वती की पूजा अर्चना व दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का उदघाटन किया।

संस्था की अध्यक्ष डॉ इंद्रा श्रीवास्तव द्वारा अतिथियों का स्वागत व अभिनंदन किया गया।

संस्था की मंत्री डॉ आरती श्रीवास्तव ने अतिथियों सहित सभी आगन्तुकों को साधुवाद देते हुए बच्चों सहित सभी प्रतिभागियों के उत्साह वर्धन किया।

कुम्भकारी एवम हस्तकला प्रदर्शनी में बच्चों द्वारा बनाए गए मेज़पोश,फ्राक,बैग, गुलदस्ते एवम मिट्टी के बर्तनों आदि की प्रदर्शनी लगाई गई।

डॉ गोदावरी मिश्रा एवम पंच कैलाशी शिव साधिका साधना दीदी द्वारा बच्चों के द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया एवम बच्चों के कार्यों की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए जमकर सराहना की।

संस्था द्वारा आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में डॉ मयंक श्रीवास्तव,डॉ सतेन्द्र चौधरी,डॉ शिवकरन वर्मा,डॉ सुनील पाल,डॉ लालिमा वर्मा,डॉ विवेक वर्मा आदि चिकित्सकों की टीम ने लगभग 350 मरीजों का विधिवत परीक्षण कर आयुवैदिक दवाएं वितरित की।

इस अवसर पर विद्यालय प्रबन्धक अरविन्द वर्मा, समाज सेविका शैली शर्मा,सक्षम श्रीवास्तव,साक्षी श्रीवास्तव,आदर्श वर्मा, विमला यादव,शीतल वर्मा,शिक्षकगण,बच्चे एवम ग्रामवासी मौजूद रहे।