अभिभावक अपने दिव्यांग बच्चों की परवरिश और शिक्षा के प्रति जागरूक और संवेदनशील रहें
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। प्राथमिक विद्यालय ईरापुर में दिव्यांग बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ कर उनकी आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए उन्हें शिक्षा प्राप्त कराने और सीखने की प्रक्रिया में शामिल करने हेतु, सहयोगी उपकरण और शिक्षण अधिगम सामग्री किट का वितरण किया गया तथा उन्हें उपयोग करने के बारे में जानकारी अभिभावकों को दी गई। इस मौके पर शिक्षक अभिभावक तथा विशेषज्ञ मौजूद थे।
अभिभावक अपने दिव्यांग बच्चों की परवरिश और शिक्षा के प्रति जागरूक और संवेदनशील रहें जिससे दिव्यांग बच्चे सरकारी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त कर के सामान्य बच्चों की तरह पढ़ लिख कर जीवन में सफलता प्राप्त कर सकें, यह अपील संकुल शिक्षक अनवर अली ने दिव्यांग छात्रों के प्रयोग हेतु सहयोगी उपकरण एवं शिक्षण अधिगम सामग्री किट वितरित करते हुए अभिभावकों से किया।
उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में दिव्यांगों के लिए बहुत सी सरकारी योजनाएं संचालित है जिनकी मदद से यह बच्चे आत्मनिर्भर हो कर अपने जीवन में सफलता प्राप्त कर सकते हैं। कार्यक्रम में विशेषज्ञ राजीव कुमार , इंदू देवी और अनूप कुमार शुक्ला ने अभिभावकों को सहायक शिक्षण अधिगम सामग्री के रखरखाव तथा उसके प्रयोग करने की तकनीकी जानकारी दी। इस मौके पर शिक्षक सरोज कुमार वर्मा, रामावती वर्मा, उमेश चन्द्र तथा राजीव कुमार आदि मौजूद थे कार्यक्रम में प्राथमिक विद्यालय शाहाबाद, उच्च प्राथमिक विद्यालय तलबीपुर ,प्राथमिक विद्यालय नवाब नगर तथा प्राथमिक विद्यालय मोहम्मदी पुर के निशक्ति और दिव्यांग छात्रों को सहयोगी किट वितरित की गई।
Feb 16 2024, 16:47