यसयमसीडी पब्लिक स्कूल में किया गया वार्षिकोत्सव ,बालिकाओं द्वारा उत्सव हुआ संपन्न
विश्वनाथ प्रताप सिंह, भीरपुर , प्रयागराज । करछना ब्लॉक के अंतर्गत यस.एम.सी.डी. पब्लिक स्कूल घोड़ेडीह वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया वार्षिकोत्सव में बालिकाओं द्वारा भव्य प्रदर्शन किया गया। इस वार्षिकोत्सव का संचालन बबलू सिंह द्वारा किया गया यह कार्यक्रम प्रबंधक राजेश कुमार तिवारी के संरक्षण में किया गया जिसके मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख (पति) कमलेश दुबे तथा पूर्व जिला पंचायत सदस्य त्रिवेणी प्रशाद पाण्डेय थे कमलेश दुबे तथा त्रिवेणी प्रसाद पाण्डेय ने मां सरस्वती को माल्या अर्पण किया भवानी तथा दिव्या द्वारा सरस्वती वन्दना किया गया ।
उसके बाद शिवानी व निकिता ने अपने साथियों के साथ मुख्य अतिथि को माला पहना कर स्वागत् गीत के साथ मुख्य अतिथि का स्वागत किया उसके बाद दिव्या ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर कौवाली - आगे आओ देश बचाओं पेश किया तथा शिवानी और भावना के द्वारा आज गली गली गीत प्रस्तुत किया गया इस कार्यक्रम को विद्यालय परिवार से प्रधानाचार्य आर.डी. त्रिपाठी हिमांशु शुक्ला सोनू दूबे विशेष गौड़ विनीत का कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विशेष योगदान रहा।
इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने के लिए अन्य विद्यालयों से लक्ष्मण त्रिपाठी सुशील पाण्डेय जितेन्द्र यादव शशि चौधरी, अंजली तिवारी ( निदेशक चाणक्य क्लासेस नैनी ) व क्षेत्रीय लोग ग्राम प्रधान ( पति) दिनेश कुमार सोनकर पूर्व प्रधान छोटे लाल शर्मा ,राजेश पटेल संदीप पाण्डेय, कमला शंकर सोनू कोलहा तथा अभिभावक गण उपस्थित रहे। पूर्व जिला पंचायत सदस्य त्रिवेणी प्रसाद पाण्डेय ने बालिकाओं द्वारा पेश किये गये कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा बच्चे तो देश का भविष्य है उज्वल भविष्य के लिए शिक्षा ही पहली सीढ़ी है शिक्षा ही सबसे बड़ा धन है। इसलिए सभी अभिभावको को सलाह दिया अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दे कर देश को अंधकार में डूबने से बचाए तत पश्चात् कमलेश दुबे ने अपने भाषण के दौरान कहा बच्चों को आने जाने के लिए रास्ते का निर्माण कराने का वादा करता हूं जल्द ही यह निर्माण कार्य सम्पन होगा तथा अंत में बालिकाओं द्वारा राष्ट्रगीत गा कर कार्यक्रम का समापन किया ।
Feb 16 2024, 11:43